Nokia जल्द लॉन्च करेगा। दो जबरदस्त स्मार्टफोन।Nokia G42 5G और Nokia G310 5G।nokia g42 5g price in india

 Nokia जल्द ही अपने दो अपकमिग स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने कि तैयारी कर रही है। हाल ही मे Nokia के दोनो स्मार्ट फोन Nokia G42 5G और Nokia G310 5G फोन के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। कुछ दिनो पहले डिवाइस को गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया था। जिससे पता चलता है कि फोन को 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन और स्नैपड्रैगन 480 प्लस 5G चिपसेट प्रोसेसर के साथ दोनों स्मार्ट फोन को लॉन्च किया जायेगा।

nokia-g42-5g-price-in-india


यह भी पढ़ें >15 अगस्त को लॉन्च होगी, Realme अपकमिंग स्मार्टफोन। Realme Narzo 60।


Nokia डिवाइस को गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर देखने के बाद Nokia Nokia G42 5G और Nokia G310 5G को ब्लूटूथ SIG अथॉरिटी पर लिस्ट किया गया है। लिस्ट के मुताबिक़ मॉडल नंबर TA-1573 और TA-1591/TA-1581 वाले Nokia फोन Nokia G310 5G और Nokia G42 5G डिवाइस के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर लॉन्च किया जायेगा। ब्लूटूथ SIG के रिपोर्ट के मुताबिक इस दोनो स्मार्ट फोन के कनेक्टिविटी सपोर्ट का खुलासा किया गया है और साथ में, दोनों फोन की ब्लूटूथ लिस्टिंग में सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सामने आ चूके है।


Nokia G42 5G और Nokia G310 5G की डिस्प्ले सेटिंग कि अगर बात करें तो यहां पर कंपनी के तरफ से दोनो स्मार्ट फोन में वी-शेप नॉच के साथ 6.5 इंच का LCD पैनल एचडी+ रेजोल्यूशन, और 720 x 1612 पिक्सल के साथ आता है। डिस्पले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 हैं, जिसमे 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 560 निट्स तक ब्राइटनेस को सपोर्ट के साथ आता है। डिस्पले सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 की एक परत से ढका गया है।


प्रोसेसर की ओर देखे तो,ब्लूटूथ लिस्टिंग के मुताबिक, Nokia G42 5G और Nokia G310 5G स्मार्टफोन मे स्नैपड्रैगन 480 प्लस 5G चिपसेट प्रोसेसर दोनों स्मार्टफोन मे दिया जायेगा। फोन 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मे आयेगा।OS की जहा तक बात है तो यहां पर डिवाइस Android 13 OS पर बेस्ड है।

nokia-g42-5g-price-in-india


यह भी पढ़ें >आज लॉन्च होगी,Fire-boltt की धांसू स्मार्टवाच। कीमत मात्र ₹1,999 रूपए।Fireboltt Ultimate Smartwhach


गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर देखने के बाद Nokia Nokia G42 5G और Nokia G310 5G फोन के बैटरी बैकअप और कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ