Redmi जल्द लॉन्च करेगा, अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi Note 12R Pro सीरीज।redmi note 12r pro price for india

 Redmi ने इस साल की शुरुआती दिनों में कई स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जैसा कि इस साल की शुरुआती कारोबार मे चाइनीज मार्केट में Note 12R Pro को स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था। लेकीन अब खबर आ रही है कि, Redmi 12 सीरीज को अन्य मार्केट सहित इंडियन मार्केट में भी लॉन्च किया जायेगा। इस डिवाइस में Redmi Note 12 5G, Note 12 Pro और Note 12 Pro+ सामिल है। फिलहाल इस डिवाइस की लॉन्च डेट के बारे कोई जानकारी नहीं दी है। हाल ही मे हैंडसेट को चाइना टेलीकॉम पर पूरे स्पेसिफिकेशंस, इमेज और कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। चलिए जानते हैं क्या कुछ होने वाला है, ख़ास

redmi-note-12r-pro-price-for-india


यह भी पढ़ें >लॉन्च के लिए तैयार है, OnePlus का फोल्डेबल फोन।OnePlus V Fold। जाने फिचर्स और स्पेसिफिकेशन।


Redmi Note 12R स्मार्टफोन का डिजाइन और इसका कैमरा मॉड्यूल Poco F5 मॉडल के जैसा दिखता है,हालाकि रिपोर्ट कन्फर्म नही है। हाल ही मे चाइनीज टिपसर TechGoing ने चाइना टेलीकॉम पर लिस्टिंग की जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक डिवाइस में मोटे बेज़ेल्स के साथ फ्रंट में एक पंच-होल कटआउट है। हैंडसेट में एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर के डुअल रियल कैमरा यूनिट देखने को मिलता है।

Redmi Note 12R डिसप्ले स्क्रीन और प्रोसेसर 

China Telecom पर लिस्ट के मुताबिक़ Redmi Note 12R का मॉडल नंबर 23076RA4BC के साथ लिस्ट किया गया है।Redmi Note 12R की डिस्प्ले स्क्रीन कि अगर बात करें तो, लिस्टिंग के अनुसार फोन मे 6.79 इंच का फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन डिस्प्ले स्क्रीन के साथ कनेक्ट आता है। प्रोसेसर के तौर पर डिवाइड में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट प्रोसेसर दिया जायेगा। यह फोन 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ कई रैम और स्टोरेज ऑप्शन के साथ मौजूद हैं।


Redmi Note 12R कैमरा सेटअप 

Redmi Note 12R हैंडसेट को माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के जरिए स्टोरेज ऑप्शन को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन MIUI 14 पर आधारित Android 13 पर बेस्ड है। कैमरा सेटअप कि ओर देखे तो यहां पर कंपनी के तरफ से इस स्मार्टफोन मे डुअल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसका बैक कैमरा सेटअप 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2MP का मैक्रो डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगी।

redmi-note-12r-pro-price-for-india


Redmi Note 12R बैटरी लाइफ 

Redmi Note 12R हैंडसेट स्मार्टफोन को कम्पनी चार कॉलर, मिडनाइट ब्लैक, टाइम ब्लू और स्काई फैंटेसी कलर ऑप्शन में लॉन्च करेंगी। इस फोन की बैटरी पावर 5000mah की बड़ी बैटरी लाइफ स्टाइल है, जिसको चार्ज करने के लिए 22.5 वॉट कि फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया जाएगा।


यह भी पढ़ें >ZTE ने किया, अपने नए स्मार्टफोन ZTE Blade A72s को लॉन्च। कीमत मात्र ₹15,000 हज़ार


Redmi Note 12R कीमत 

 अब लॉस्ट में हम बात करेंगे प्राइसिंग की तो , यहां पर कंपनी इस स्मार्टफोन को कई स्टोरेज ऑप्शन मे लॉन्च करने कि तैयारी है। जैसे 4GB RAM + 128GB स्टोरेज कि कीमत 1,099 युआन , इंडियन रुपया में लगभग ₹12,240 रूपये। 6GB RAM + 128GB स्टोरेज कि कीमत 1,199 युआन,इंडियन रुपया में लगभग ₹13,440 रुपए। 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 1,599 युआन इंडियन रुपया में लगभग ₹17,660 रुपए और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज कि कीमत 1,799 युआन इंडियन रुपया में लगभग ₹20,000 रूपये रखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ