कल लॉन्च होगी, Realme की जबरदस्त स्मार्टफोन , Realme C53 । कीमत लगभग इतनी।realme c53 108mp camera

 अगर बात एक नई स्मार्ट फोन लेने की सोच रहे हैं तो आप यह आपके लिए बेस्ट हो सकता है। क्यो कि कल यानि 19 जुलाई को Realme अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन Realme C53 को लॉन्च करने जा रहा है।रिपोर्ट के अनुसार, चीनी स्मार्टफोन निर्माता भारत में 19 जुलाई को शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच अर्ली बर्ड सेल शुरू करेगी। यह डिवाइस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आगे पढ़ सकते हैं।


realme-c53-108mp-camera



Realme के आधिकारिक वेबसाइट पर देखा गया पिक्चर्स।



realme-c53-108mp-camera


यह भी पढ़ें >लॉन्च : 19 जूलाई को लॉन्च होगी, Realme Pad 2 टैबलेट। जाने क्या है कीमत।realme pad 2 tablet


Realme C53: डिस्पले स्क्रीन 

तो सबसे पहले हम बात करते हैं इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे मे तो कम्पनी के तरफ से इस स्मार्टफोन में 6.74"+ 1080x2400 pixels इंच की फुल एचडी + प्लस टाइप्स। डिस्प्ले देखने को मिलेगा। 90 हर्ट्स के हाइ रिप्लेस डिस्प्ले स्पोर्ट होगा। 80 मिनट्स की पिक देखने को मिलेगा तो डिस्प्ले को लेकर बहुत ही बढ़िया स्मार्टफोन रहेगा। Realme C53 स्मार्टफोन मे हेलोमीडिया टेक जी88 देखने को मिलेगा। यह स्मार्टफोन आपको बढ़िया गेमिग भी करवा देगा। 


Realme C53:कैमरा सेटअप 

Realme C53 स्मार्ट फ़ोन में रियलमे सी 53 स्मार्ट फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। 108MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और एक 50MP का माइक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के 8MP देखने को मिलेगा। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल रियर कैमरे, एक वॉटर ड्रॉप नॉच, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और हुड के नीचे एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर शामिल हैं

realme-c53-108mp-camera


Realme C53 प्रोसेसर 

प्रोसेसर कि अगर बात करें तो यहां पर कंपनी के तरफ से इस स्मार्टफोन मे 12GB की डायनामिक रैम एक्सपेंशन और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज क्षमता दे सकती है और हुड के नीचे एक ऑक्टा-कोर चिपसेट प्रोसेसर शामिल हैं। यह फोन एडॉयड 13 पर बेस्ड है। फिलहाल कम्पनी इस डिवाइस को 6GB + 64GB वेरिएंट के लिए 1,000 रुपये की छूट भी दे रहा है।


यह भी पढ़ें >डिसकाउंट ऑफर ! मात्र ₹10,000 हज़ार रुपए में खरीदे, Sumsung Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन।flipkart bbd 2023


Realme C53: बैटरी बैकप 

अब बात करते हैं, Realme C53 स्मार्टफ़ोन की बैटरी लाइफ की तो कम्पनी के तरफ से इस स्मार्टफोन मे 5000mAh की बडी बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा,और इसको चार्ज करने के लिए फोन मे 33 वॉट कि SuperVOOC फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया जाएगा।Realme C53 स्मार्ट फ़ोन के अंदर फ्यूचर के बारे में बात करते हैं तो थ्री पॉइंट जैन गली स्पीकर यूएसबी (USB) टाइप सी पोर्ट टेक्नीक के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर देखने को मिल सकता हैं।


realme-c53-108mp-camera


New Hot Model 🔥 Realme C53✨


SPECS

✅6GB RAM + 128GB STORAGE

✅6.74"+ 1080x2400 pixels

✅50MP + 1080p

✅5000mAh Li-Po

✅33W wired, 50% in 31 min (advertised)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ