लॉन्च ! 68W फास्ट चार्जिंग और दमदार परफॉरमेंस के साथ लॉन्च हुआ, Xiaomi Mix Fold 3 स्मार्टफोन।xiaomi mi mix fold 3 release date

 चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi अपनी न्यू लेटेस्ट बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन Xiaomi Mix Fold 3 को लॉन्च कर दिया है। फोन ट्रिपल रियल कैमरा के साथ एक दमदार बैटरी लाइफ के साथ आता है। फिल्हाल कंपनी इस स्मार्टफोन को स्थानीय मार्केट चीन में लॉन्च किया है। इस फोन की खास बात ये है कि उनका यह डिवाइस केवल 40 मिनट में लगभग 100% प्रतिशत फुल चार्ज हो सकता हैं। चलिए जानते है क्या कुछ होने वाला है ख़ास फिचर्स और स्पेसिफिकेशन।


xiaomi-mi-mix-fold-3-release-date


यह भी पढ़ें >लॉन्च के लिए है, तैयार Realme की 108MP कैमरा वाली स्मार्टफोन Realme 11 5G। जाने कितनी है कीमत।realme 11 5g specs


Xiaomi Mix Fold 3 डिस्पले स्क्रीन 

कम्पनी अपने न्यू  Xiaomi MIX फोल्ड 3 स्मार्टफोन मे 6.56-इंच की कवर स्क्रीन होगी जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट स्पोर्ट का ऑफ़र दे रही है। 2160 x 1912 पिक्सल के क्वाड एचडी + रिज़ॉल्यूशन के समर्थन के साथ 8.02 इंच के फोल्डेबल डिस्प्ले से लैस होगा। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। पैनल गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है।सुरक्षा के लिए डिवाइस में डिस्प्ले इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस डिस्पले दिया जायेगा।


xiaomi-mi-mix-fold-3-release-date

Xiaomi Mix Fold 3 कैमरा सेटअप 

कैमरा सेटअप कि अगर बात करें तो Xiaomi नए डिवाइस Xiaomi Mix Fold 3 स्मार्टफोन मे ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमे मेन कैमरा सेटअप Sony IMX800 प्राइमरी कैमरा, 10x ऑप्टिकल ज़ूम वाला एक पेरिस्कोप ज़ूम कैमरा सेंसर, 3.2x ऑप्टिकल ज़ूम वाला टेलीफोटो कैमरा लेंस और एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा एगल लेंस के साथ आने की संभावना जताई जा रही है। फोन मे 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर,13MP अल्ट्रावाइड ,10MP टेलीफोटो और 10MP पेरिस्कोप लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में सुरक्षा और कनेक्टिविटी के लिए 20MP लेंस है और फोन में साइड-माउंटेड वाई-फाई 7 ब्लूटूथ 53 है। डिजाइन की बात करें तो इसे 11.2 एमएम पतला रखा गया है।

xiaomi-mi-mix-fold-3-release-date


Xiaomi Mix Fold 3 प्रोसेसर 

Xiaomi Mix Fold 3 परफॉरमेंस की जहां तक बात है तो कम्पनी इस डिवाइस में4nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट प्रोसेसर दिया जायेगा। Xiaomi MIX फोल्ड 3 शक्तिशाली 3.36GHz स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट प्रोसेसर लगा हो सकता है। जो कि ओवरक्लॉक्ड के स्पोर्ट के साथ,3.2GHz पर काम करता है। इस फोन मे 12 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया हैं और यह फोन एंड्रॉइड 13 के साथ प्रीलोडेड पर बेस्ड है। 


यह भी पढ़ें >1 सितंबर को लॉन्च होगी Xiaomi का लेटेस्ट स्मार्टफोन Xiaomi 13T Pro। जाने कितना होने वाली है कीमत।xiaomi 13t pro release date hi


xiaomi-mi-mix-fold-3-release-date


Xiaomi Mix Fold 3 बैटरी लाइफ 

इन सभी को ऑन रखने के लिए Mix Fold 3 स्मार्टफोन मे 4800mAh की बड़ी बैटरी बैकअप देखने को मिलता है जिसको चार्ज करने के लिए  67W की फास्ट चार्जिंग के साथ 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा। कीमत कि अगर बात करें तो कंपनी Xiaomi मिक्स फोल्ड 3 हैंडसेट की वैरिएंट कीमत दी गई है:

- 12GB/256GB - 8999 युआन लगभग 1,03,000 रुपये।

- 16GB/512GB - 9999 युआन लगभग 1,14,500 रुपये।

- 16GB/1TB - 10999 युआन करीब 1,26,500 रुपये।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ