कल लॉन्च होगी, Honor की स्मार्ट टैब।Honor Pad X8 ।Honor pad x8 lonch in india

 Honor एक स्मार्ट फोन बनाने वाली कंपनी है, लेकीन हम आज बात करेगे, Honor की अपकमिंग स्मार्ट टैब की , जिसको पीछले साल यानी सितंबर 2022 में चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया गया था। लेकीन अब खबर आ रही है कि, Honor इस स्मार्ट टैब को इंडियन मार्केट में लॉन्च करेगा, जिसकी लॉन्चिंग डेट भी आ गया है। इसकी लॉन्चिंग डेट 22 जून यानी कल दोपहर 12 बजे को लॉन्च होगा। यूजर्स इस Honor Pad X8 को लोकप्रिय ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीदारी कर सकते है।

Honor-pad-x8-lonch-in-india


यह भी पढ़ें >Redmi जल्द लॉन्च करेगा, अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi Note 12R Pro सीरीज।


अमेज़न स्पेशल लिस्टिंग के अनुसार, हॉनर पैड एक्स8 को भारत में 22 जून को दोपहर 12 बजे से खरीद के लिए लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफार्म एमेजॉन पर उपलब्ध होगा। लिस्टिंग के अनुसार इस टैब में 10.1 इंच का डिस्प्ले और हुड के नीचे एक Helio G80 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है।Honor पैड x8 ,4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन वेरिएंट के साथ आता है। जिसकी कीमत ₹11,999 रूपए रखा गया है और अगर आप इस टैब की खरीदारी करते हैं तो आपके, कंपनी के तरफ से टैबलेट के साथ ऑनर फ्लिप कवर मुफ्त मिलेगा। चलिए जानते हैं इस टैब के फिचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।


Honor Pad X8 कि डिस्प्ले स्क्रीन

Honor Pad X8 की डिस्प्ले स्क्रीन कि अगर बात करें तो यहां पर 10.1 इंच का एलसीडी पैनल है जो (1920 x 1200 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ आता है। इस स्मार्ट टैब की आस्पेक्ट रेशियो 16:10 के करीब है और 224 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ कनेक्ट आता है।डिस्प्ले पैनल 10 टच तक की एक मल्टी-टच क्षमता सहन करती है।टैबलेट का लंबाई और चौड़ाई 40.2 × 159 × 7.55 मिमी है। मेन कैमरा सेटअप 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और सेल्फी कैमरा वयस्क 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर।


Honor Pad X8 चिपसेट प्रोसेसर 

टैबलेट में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 SoC 4nm चिपसेट प्रोसेसर से लैस है, जो 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। हालाकि यह कन्फर्म नही है कि इस टैबलेट को इंडियन मार्केट उपलब्ध होगा या नहीं।Honor Pad X8 टैबलेट, मैजिक यूआई 4.0 पर चलता है, जो एंड्रॉइड 10 पर आधारित है।


यह भी पढ़ें >लॉन्च के लिए तैयार है, OnePlus का फोल्डेबल फोन।OnePlus V Fold। जाने फिचर्स और स्पेसिफिकेशन

Honor-pad-x8-lonch-in-india


Honor Pad X8 बैटरी लाइफ 

टैबलेट में 5100 एमएएच की बड़ी बैटरी बैकअप देखने को मिलता है, जिसे लगभग तीन घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।कनेक्टिविटी के लिए Honor Pad X 8 मे, टैबलेट ब्लूटूथ 5.1, वाईफाई 802.11 a/b/g/n/ac ,ऑनर हिस्टेन साउंड इफेक्ट,को सपोर्ट करता है लेकिन इसमें 3.5mm हेडफोन जैक नहीं है।Honor Pad X 8 टैबलेट का वजन लगभग 460 ग्राम है।


Honor Pad X 8 full specifications 


.10.1 HD LCD Display 

(1820x1200) 224ppi 

·MediaTek G80 SoC Octa Core SoC 

·6GB RAM +128GB Storage 

(MicroSD card supported) 

·Rear Camera: 5MP 

·Front Camera: 2MP 

5,100mAh Battery 

Dual HONOR Histen Stereo Spea

ker 

·Bluetooth 5.1 

.7.55mm/460g 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ