केवल 2 घंटे चार्ज करने पर पूरे, सात दिनों तक चलेगा,यह जबरदस्त Smartwatch।pebble cosmos vogue smartwatch lonch date in india hindi

 स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी Pebble ने अपने नए Smartwatch, पेबल कॉसमॉस वोग स्मार्टवॉच को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है।स्मार्टवॉच का बॉडी जिंक अलॉय बेज़ेल से बनी है। जो कि काफी दगड़ी होती है।यह IP67 सर्टिफाइड है जो इसे वाटर रेसिस्टेंट बनाता है, जिसमें डिटैचेबल स्ट्रैप हैं। इस पेबल कॉसमॉस वोग स्मार्टवॉच की खासियत ये है कि यह 2 घंटे चार्ज मे पूरे एक सप्ताह यानि 7 तक चल सकता हैं। 

pebble-cosmos-vogue-smartwatch-lonch-date-in-india-hindi


यह भी पढ़ें >लॉन्च के लिए है तैयार, Realme GT Neo 5 Pro। लॉन्च से पहले जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन


Pebble Cosmos Vogue स्मार्टवॉच की कीमत 

Pebble Cosmos Vogue स्मार्टवॉच की कीमत कि अगर बात करें तो यहां पर Pebble कम्पनी के तरफ से इस स्मार्टवॉच की कीमत लगभग ₹2,499 हजार रूपए रखा गया है। यूजर्स इस स्मार्टवॉच को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के अलावा लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart पर खरीदारी कर सकते है। कंपनी इस Pebble Cosmos Vogue स्मार्टवॉच को चार अलग अलग कॉलर ओब्सीडियन ब्लैक, क्लासिक गोल्ड, जेट ब्लैक और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन मे लॉन्च किया है।


Pebble Cosmos Vogue स्मार्टवॉच की डिस्प्ले

स्क्रीन कि अगर बात करें तो यहां पर Pebble कम्पनी के तरफ से इस स्मार्टवॉच में 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिल रहा है जो कि एआई-वॉयस इनेबल है। इस स्मार्टवॉच मे सोशल मीडिया के साथ-साथ कई अन्य फीचर्स के साथ कनेक्ट है, वॉच एसएमएस के लिए नोटिफिकेशन भी दिखाती है।स्मार्टवॉच मे हेल्थ को लेकर पूरा ख्याल रखा गया है,जैसे की मॉनिटर करने के लिए स्मार्टवॉच में पेडोमीटर, कैलोरी काउंटर, हार्ट रेट मॉनिटर, एसपीओ2 मॉनिटर और स्लीप मॉनिटरिंग  मापने के लिए कई फिचर्स दिए गए हैं।


यह भी पढ़ें >Sumsung दे रहा है, अपने स्मार्टफोन ₹20,000 हजार रूपए की बड़ी छूट।एमेजॉन पर चलेगी,19 जून तक ऑफर।amazon smartphone offers sale

pebble-cosmos-vogue-smartwatch-lonch-date-in-india-hindi


Pebble Cosmos Vogue की बैटरी लाइफ 

240mAh की बडी बैटरी बैकअप के साथ Pebble Cosmos Vogue स्मार्टवॉच को लॉन्च किया गया है। कमाल कि बात ये है कि इस स्मार्टवॉच को केवल 2 घंटे चार्ज करने के बाद पूरे 7 दिनो तक चल सकती है। स्मार्टवॉच मे कैनेक्टविटि के लिए रेज़ हैंड अवेक, अलार्म क्लॉक रिमाइंडर, सेडेंटरी रिमाइंडर, कैमरा कंट्रोल, फाइंड फोन, वेदर डिस्प्ले और म्यूजिक प्लेइंग कंट्रोल जैसी अन्य विशेषताएँ हैं।Pebble Cosmos Vogue स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ काफ़ी तगड़ी है और कई खास फिचर्स के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ