जुलाई मे लॉन्च होगा, Oppo का धासु स्मार्टफोन। मिलेगा 100W की फास्ट चर्चिग स्पोर्ट।oppo reno 10 pro plus 5g series launch july specifications soc features

 जुलाई मे लॉन्च होगा, Oppo का धासु स्मार्टफोन। मिलेगा 100W की फास्ट चर्चिग स्पोर्ट।oppo reno 10 pro plus 5g series launch july specifications soc features 4098771


भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। Oppo का जबरदस्त तीन स्मार्ट फोन , जी हां दोस्तो आप सही सुन रहे हैं,Oppo Reno 10 5G सीरीज , जिसमें वैनिला रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो + शामिल हैं। कंपनी ने इस स्मार्ट फोन को पिछले महीने ही चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया था। लेकीन अब खबर आ रही है कि यह स्मार्ट फोन जल्द ही इंडियन मार्केट में देखने को मिल सकता हैं। हालाकि कि कम्पनी इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।लेकिन एक नई रिपोर्ट के मुताबिक कि ओप्पो रेनो 10 5G सीरीज़, स्मार्टफोन को जुलाई के दूसरे सप्ताह में देश में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो सकता है। Oppo के इस स्मार्टफोन मे भारतीय वेरिएंट की प्रोसेसर लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक चाइना में लॉन्च हुए, ओप्पो रेनो 10 5G स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन अब खबर आ रही है कि ओप्पो रेनो 10 5G स्मार्टफोन को भारत में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट पैक के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर लॉन्च करेंगी।

oppo-reno-10-pro-plus-5g-series-launch-july-specifications-soc-features


यह भी पढ़े >OnePlus लॉन्च किया,108 मेगापिक्सल कैमरा वाला जबरदस्त स्मार्टफोन। OnePlus Nord N30 5G। जाने क्या है कीमत


91मोबाइल्स के रिपोर्ट के मुताबिक ओप्पो रेनो 10 5G स्मार्टफोन को अगले महीने यानी जुलाई 2023 तक इंडियन मार्केट में लॉन्च हो सकता है। कंपनी के तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है कि इस फोन को कब तक लॉन्च किया जायेगा।91मोबाइल्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ओप्पो का यह स्मार्ट फोन भारतीय वेरिएंट चीनी वेरिएंट की तूलना में प्रोसेसर और कैमरा सेटअप अलग हो सकता है।


ओप्पो रेनो सीरीज की प्रोसेसर 

प्रोसेसर कि अगर बात करें तो यहां पर ओप्पो रेनो 10 और ओप्पो रेनो 10 प्रो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट के साथ कनेक्ट साथ आता है। वही Oppo का वेनिला मॉडल का चीनी वेरिएंट स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट प्रोसेसर के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर चलता है। जबकि ओप्पो का यह रेनो 10 प्रो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट पर चलता है। ओप्पो का यह रेनो 10 प्रो प्लस लाइनअप में सबसे प्रीमियम फोन है और यह स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस है।

oppo-reno-10-pro-plus-5g-series-launch-july-specifications-soc-features


कैमरा सेटअप मे टॉप-एंड 

ओप्पो सीरीज के कैमरा सेटअप कि अगर बात करूं तो यहां पर कम्पनी ने इस तीनो स्मार्टफोन मे ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है,जिसको कंपनी कोई चेंजेस नही किया है हालाकि रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन का कैमरा सेटअप ओप्पो के टेलीफोटो लेंस को भारत में टॉप-एंड ओप्पो रेनो 10 प्रो + के साथ कनेक्ट आने कि संभावना है। जो कि चीन में लॉन्च हुए मॉडल समान है।


ओप्पो रेनो सीरीज की डिस्पले स्क्रीन ओर बैटरी बैकअप 

डिस्पले स्क्रीन कि बात करे तो यहां पर कंपनी के तरफ से तीनो स्मार्टफोन मे एक ही 6.7 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलता है साथ मे ओप्पो रेनो 10 लाइनअप के सभी तीन मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट के स्पोर्ट के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर आता है। बैटरी पॉवर की अगर बात करूं तो यहां पर ओप्पो रेनो प्रो प्लस 4700mah के बैटरी बैकअप के साथ आता है जिसके चार्ज करने के लिए 100 वॉट कि फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट देखने को मिल सकता हैं। और ओप्पो रेनो 10 और ओप्पो रेनो 10 प्रो स्मार्ट फोन में 4600mah कि बैटरी बैकअप देखने को मिलता है जिसको चार्ज करने के लिए 80 वॉट कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा।


यह भी पढ़े >itel लॉन्च करने जा रहा है, बेहद कम कीमत वाली स्मार्टफोन।itel S23। कीमत मात्र ₹9,000 रुपया।itel s23 price in India hindi full spec


oppo-reno-10-pro-plus-5g-series-launch-july-specifications-soc-features


क्या कुछ होने वाली है कीमत 

कीमत और लॉन्च डेट कि बात करे तो कम्पनी ऑफियाली तौर पर कोइ जानकारी नहीं दी है, Oppo का यह सीरीज कब तक इंडियन मार्केट में देखने को मिलेगा। हालाकि 91मोबाइल्स के रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन को अगले महीने जुलाई तक लॉन्च किया जा सकता है। कीमत की जहा तक बात है तो ओप्पो रेनो 10 की कीमत CNY 2,499 इंडियन रुपया लगभग ₹29,000 रुपये रखा गया है।जबकि रेनो 10 प्रो की शुरुआती कीमत CNY 3,499 इंडियन रुपया में लगभग ₹41,000 हज़ार रुपये रखा गया है और ओप्पो रेनो 10 प्रो+ 5G की शुरुआती कीमत CNY 3,899 इंडियन रुपया में लगभग 45,000 हज़ार रुपए रखा गया है



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ