Honor को मिला IMDA अथॉरिटी से अप्रूवल।ग्लोबल मार्केट में जल्द होगा लॉन्च।Honor Magic 5।honor magic 5 price in india

 Honor को मिला IMDA अथॉरिटी से अप्रूवल।ग्लोबल मार्केट में जल्द होगा लॉन्च।Honor Magic 5।honor magic 5 price in india


Honor ने इसी कई स्मार्टफोन को लॉन्च करने कि तैयारी में जुटा है।Honor यूजर्स के लिए एक और धांसू स्मार्टफोन निकाल कर सामने आया है। कंपनी ने

MWC 2023 टेक ट्रेड शो के दौरान मैजिक 5, मैजिक 5 प्रो और मैजिक 5 अल्टीमेट फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेकर आधिकारिक तौर जानकारी दी थीं। जिसे इस साल के शुरुआती महीने अप्रैल मे mogic 5 Pro और Mogic 5 अल्टीमेट को मलेशिया के मार्केट में लॉन्च किया गया था। लेकीन अब खबर आ रही है कि,सिंगापुर के IMDA प्राधिकरण ने Honor Magic 5 को मंजूरी दे दी।

honor-magic-5-price-in-india


यह भी पढ़ें >iQQO 9 Pro 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा है, ₹30000 हज़ार रुपए का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर।amazon sale


IMDA प्राधिकरण पर लिस्टिग के मुताबिक़ इस स्मार्टफोन डिवाइस का मॉडल नंबर PGT-N09 है।लिस्टिग रिपोर्ट की माने तो Honor Magic 5 अल्टीमेट को सबसे पहले सिंगापुर के स्थाई मार्केट में लॉन्च के लिए उतारा जाएगा। लिक हुए रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सामने आ चूके है।


Honor Magic 5 डिस्पले स्क्रीन 

डिस्पले स्क्रीन कि अगर बात करूं तो यहां पर Honor Magic 5 की डिस्प्ले 6.73 इंच का ओएलईडी पंच-होल डिस्प्ले है।यह 1224 x 2688 पिक्सल के फुल एचडी+ रेजोल्यूशन, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करता है।


Honor Magic 5 कैमरा सेटअप 

Honor Magic 5 स्मार्टफोन मे ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप के साथ देखा गया है। जिसमे बैक कैमरा सेटअप 54 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर साथ मे एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस और 2x ऑप्टिकल जूम लेस के साथ OIS के लिए 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा वयस्क दिया जायेगा।Honor Megic 5 मे सेल्फी कैमरा के तौर पर 12 मेगापिक्सल का फ्रंट पैनल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता हैं।

honor-magic-5-price-in-india


 Honor Magic 5 प्रोसेसर 

प्रोसेसर के तौर पर Honor Megic 5 मे स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है । यह स्मार्ट फोन16GB के LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता हैं। कम्पनी की ओर से इस स्मार्टफोन मे 5,100mAh की बैटरी लाइफ दी जा सकती है, जिसको चार्ज करने के लिए 66W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा।


यह भी पढ़ें >Tecno Pova 5 4G जल्द होगा लॉन्च, लिक हो गए सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।


Honor Magic 5 कीमत और लॉन्च डेट 

कीमत की अगर बात करूं तो यहां पर कंपनी की ओर से अभी भी कोई खुलासा नहीं किया गया है, लिक रिपोर्ट के अनुसार यह स्मार्ट फोन तीन वेरिएंट में आ सकता हैं।8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 3,999 युआन इंडियन रुपया में लगभग ₹40,790,12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, 4,499 युआन इंडियन रूपये मे लगभग ₹50,960 और 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज 5,999 युआन ₹53,370 रुपए रखा जायेगा। लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ