कम कीमत पर Nokia लाया दो जबरदस्त स्मार्टफोन।Nokia C300 और Nokia C110। जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।Nokia C300 and Nokia C110 full specifications in Hindi
नोकिया ने कम बजट वाले यूजर्स के लिए दो जबरदस्त स्मार्टफोन Nokia C300 और Nokia C110 को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन मे पॉलीकार्बोनेट फ्रेम और बैक के साथ आते हैं। हालाकि इसकी लॉन्चिंग अमेरिका में किया गया है।स्मार्टफोन में एचडी+ डिस्प्ले, 3 जीबी रैम, IP52 रेटिंग और 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर देखने को मिलता है।Nokia C300 मे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर चिपसेट दिया गया है और और Nokia C110 मे मीडियाटेक हेलियो P22 प्रोसेसर चिपसेट से लैस है। चलिए क्या कुछ होने वाला है खास, एक एक कर जानते हैं।
यह भी पढ़े >लॉन्च से पहले लिक हो गया। Redmi 12। के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।redmi 12 price in india full spece
Nokia C300 और Nokia C110: डिस्पले स्क्रीन
Nokia C300 और Nokia C110 डिस्पले स्क्रीन कि अगर बात करें तो यहां पर कंपनी के तरफ से इन दोनों फोन्स मे तो बात करें Nokia C110 की डिस्प्ले सेटिंग तो यहां पर 6.3 इंच (720 x 1560 पिक्सल) एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलता है। फोन के डिस्पले स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। Nokia के इस फोन में 2.5D टफेंड ग्लास दिया गया है। डिस्प्ले 400 निट्स तक की ब्राइटनेस स्पोर्ट करती है। आगे बात करते हैं,Nokia C300 स्मार्ट फोन की डिस्प्ले सेटिंग की तो यहां पर 6.52 इंच (720 x 1600 पिक्सल) एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्पले स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 के क़रीब है। स्क्रीन 450 निट्स तक पीक ब्राइटनेस स्पोर्ट करती है। दोनों स्मार्ट फोन के डिस्पले स्क्रीन मे LCD डिस्प्ले दिया गया है।
Nokia C300 और Nokia C110: कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप कि बात करूं तो Nokia C300 मे ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमे मेन कैमरा के तौर पर 13MP का जबरदस्त प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है।साथ मे 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा लेस के साथ आता है। सेल्फी कैमरा के तौर पर 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।फोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है। आगे Nokia C110 की कैमरा सेटअप कि देखे तो यह यहां पर 13MP का रियर कैमरा सेंसर और एक 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर शामिल है।फोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है।
यह भी पढ़े >Nokia ने लॉन्च किया दो डिस्पले वाला जबरदस्त फोन।Nokia 2660 flip phone। जाने खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।
Nokia C300 और Nokia C110: प्रोसेसर
प्रोसेसिंग के तौर पर Nokia C110 स्मार्ट फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P22 (MT6762) 12nm प्रोसेसर के साथ आता है। यह फोन 3GB RAM और 32GB इंट्रानल स्टोरेज क्षमता के साथ आता है। C110 के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के स्पोर्ट के ज़रिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। Nokia C300 की बात करें इस फोन मे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 एसओसी का जबरदस्त स्पोर्ट दिया गया है।ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 610 GPU मिलता है। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के स्पोर्ट के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।दोनों फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 12 पर चलता हैं।
Nokia C300 और Nokia C110: बैटरी बैकअप
Nokia C300 और Nokia C110 बैटरी पॉवर की अगर बात करूं तो यहां पर Nokia C300 मे 4000mah की बड़ी बैटरी बैकअप देखने को मिलता है जिसको चार्ज करने के 10 वॉट कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा। फोन मे यूएसबी टाइप-सी का स्पोर्ट दिया गया है। फोन का वजन लगभग 190 ग्राम का है, और कनेक्टिविटी के लिए नोकिया सी300 स्मार्टफोन में ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस जैसे अन्य फीचर्स दिया गया है। जबकि Nokia C110 बैटरी पॉवर की बात करू तो यहां पर C110 में 5W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000mAh बैटरी है। डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए फोन IP52 रेटिंग के साथ आते हैं। फोन में यूएसबी टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। फोन का वजन लगभग 172.3 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास और अन्य फीचर्स दिया गया है।
Nokia C300 और Nokia C110: कीमत
दोनो फोन्स की कीमत की बात करू तो Nokia C110 स्मार्टफोन ग्रे कलर के साथ आता है। जिसकी हैंडसेट की कीमत 99 डॉलर इंडियन रुपया में लगभग 8,150 रुपये रखा गया है। जबकि Nokia C300 स्मार्ट फोन ब्लू कलर के ऑप्शन मे आता है। और इसकी कीमत 139 डॉलर है, इंडियन रुपया में लगभग 11,440 रुपये रखा गया है। यह स्मार्ट फोन आपको जून के दूसरे सप्ताह में अमेरिका में वॉलमार्ट, टारगेट आदि पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हालाकि इंडियन मार्केट में कब तक लॉन्च होगा इसके बारे मे अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है।
0 टिप्पणियाँ