कंपनी ने किया,infinix Note 30 5G स्मार्टफोन कि लॉन्च डेट कन्फर्म।14 जून को होगा लॉन्च। जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।infinix note 30 5g lonch date in india full spece hindi
इंफिनिक्स अपने नए अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर आजकल काफी चर्चा में है। जी हां दोस्तो आप सही सुन रहे हैं, इंफिनिक्स अपना धांसू अपकमिंग स्मार्टफोन infinix Note 30 5G 14 जून को इंडियन मार्केट में लॉन्च करेगा। जानकारी के लिए बतादू की infinix ने पिछले महीने यानी मई में इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन मे ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 SoC चिपसेट प्रोसेसर दिया जायेगा। फिलहाल इस स्मार्टफोन को 4GB के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ अलग-अलग कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया जायेगा। चलिए जानते हैं,infinix Note 30 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
यह भी पढ़े >इंडिया में धूम मचाने आ रहा है, Vivo का धांसू स्मार्टफोन। Vivo Y36 4G। लॉन्च डेट कन्फर्म।
infinix Note 30 5G: डिस्पले स्क्रीन
सबसे पहले हम बात करेंगे इस infinix Note 30 5G स्मार्ट फोन की डिस्प्ले सेटिंग की तो यहां पर कंपनी के तरफ से इस स्मार्टफोन मे 6.78 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,460 पिक्सल) आईपीएस एलटीपीएस LCD डिस्प्ले दिया जायेगा, साथ मे 90.6 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 240 हर्ट्ज़ स्कीन टच सैंपलिंग रेट और 580 निट्स पीक ब्राइटनेस का स्पॉट देखने को मिलता है। साथ मे दोहरी नैनो-सिम का जबरदस्त इंतजाम किया गया है।डिस्प्ले के शीर्ष पर केंद्र-संरेखित पंच-होल स्लॉट में बिच दिया गया है।
infinix Note 30 5G: प्रोसेसर
प्रोसेसर कि अगर बात करें तो यहां पर कम्पनी के तरफ इस infinix Note 30 5G स्मार्ट फोन में कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 SoC चिपसेट प्रोसेसर दिया गया।जिसे Mali-G57 GPU model का चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है। फिलहाल इस स्मार्टफोन को 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट के साथ लॉन्च किया जायेगा। यह स्मार्ट फोन एडॉयड 13 पर बेस्ड है।
infinix Note 30 5G: कैमरा सेटअप
infinix Note 30 5G स्मार्ट फोन की कैमरा सेटअप कि अगर बात करें तो यहां पर कम्पनी के तरफ इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा है।इसके साथ यह स्मार्ट फोन कम रोशनी में तस्वीरें क्लिक करने के लिए एक सुपर नाइट मोड भी मिलेगा । जिसने मेन कैमरा सेटअप के तौर पर 108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जायेगा, साथ मे 8MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर और एक 2MP का AI लेंस सेंसर शामिल हैं। सेल्फी कैमरा के तौर 16MP कैमरा डिस्प्ले के बिच पर केंद्र-संरेखित पंच-होल स्लॉट में दिया गया है।
यह भी पढ़े >Asus ZenFone 10 स्मार्टफोन का लॉन्च डेट कन्फर्म। लॉन्च से पहले जाने इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।
infinix Note 30 5G: बैटरी बैकअप
बैटरी पॉवर की अगर बात करूं तो यहां पर infinix Note 30 5G स्मार्ट फोन में 5000mah की बड़ी बैटरी बैकअप देखने को मिलता है जिसको चार्ज करने के लिए 45 वॉट कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा। कम्पनी का दावा है कि यह स्मार्ट फोन महज 30 मिनट में 0 से लेकर 75 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। चार्चिग यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। केनेक्टविटी के लिए एक 3.55 मिमी ऑडियो जैक और धूल और पानी से सुरक्षित के लिए IP53 रेटिंग का सपोर्ट भी करता है।
infinix Note 30 5G: कीमत
इंफिनिक्स नोट 30 5G फोन को कंपनी ने पिछले महीने यानी मई मे ग्लोबली मार्केट से लॉन्च किया था।कम्पनी के तरफ से दिए गए रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में 14 जून 2023 को लॉन्च किया जायेगा। प्राइसिंग की अगर बात करें तो यहां पर कंपनी ने इस स्मार्टफोन के कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।इस स्मार्टफोन का वजन लगभग 204.7 ग्राम है। इस स्मार्टफोन को तीन कॉलर ऑप्शन इंटरस्टेलर ब्लू, मैजिक ब्लैक और सनसेट गोल्ड रंग में लॉन्च किया जायेगा।
डिस्प्ले 6.78-इंच
प्रोसेसर। मीडियाटेक हेलियो G99
फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल
रियर कैमरा 64-मेगापिक्सल + 2मेगापिक्सल
रैम। 4 / 8 जीबी
स्टोरेज 128/256 जीबी इंटरनल स्टोरेज
बैटरी बैकअप। 5000 mah
ओएस। एंड्रॉयड 13a
0 टिप्पणियाँ