इंडिया में धूम मचाने आ रहा है, Vivo का धांसू स्मार्टफोन। Vivo Y36 4G। लॉन्च डेट कन्फर्म।vivo y36 4g price in India full specifications

 इंडिया में धूम मचाने आ रहा है, Vivo का धांसू स्मार्टफोन। Vivo Y36 4G। लॉन्च डेट कन्फर्म।vivo y36 4g price in India full specifications 


स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका मचाने वाली कंपनी Vivo इंडियन मार्केट में धूम मचाने के लिए तैयार है। जी हां दोस्तो हम बात कर रहे हैं, Vivo के तरफ से आने वाले अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo Y36 4G किई। कम्पनी ने इस स्मार्टफोन को मई में इंडोनेशिया के मार्केट में लॉन्च किया था। Vivo Y36 4G मे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन मे 5,000mAh की बैटरी लाइफ के साथ 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा।फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता हैं।हैंडसेट डुअल रियर कैमरा यूनिट और सिंगल सेल्फी कैमरा से लैस है। कम्पनी ने इंडोनिशया में वीवो Y36 4G के सिंगल स्टोरेज 8GB+256GB ऑप्शन के साथ लॉन्च किया था।एक टिप्स्टर ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo Y सीरीज के भारतीय वेरिएंट की प्रोसेसर के साथ कीमत और लॉन्च डेट, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में भी जानकारी दी है। चलिए जानते हैं क्या कुछ होने वाला है खास Vivo Y36 4G स्मार्टफोन मे।

vivo-y36-4g-price-in-India-full-specifications


यह भी पढ़े >Asus ZenFone 10 स्मार्टफोन का लॉन्च डेट कन्फर्म। लॉन्च से पहले जाने इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।


Vivo Y36 4G: डिस्पले स्क्रीन और कैमरा सेटअप 

Vivo Y36 4G स्मार्टफोन कि डिस्पले स्क्रीन 6.64 इंच का फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आने की संभावना है।जिसका डिस्पले रिफ्रेश 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट स्पोर्ट के साथ आता है।डिस्प्ले के टॉप पर सेंटर पंच-होल कटआउट मिलेगा। जिसमे सेल्फी कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता हैं। कैमरा सेटअप कि बात करूं तो Vivo Y36 4G स्मार्टफोन मे डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता हैं, जिसमे मेन कैमरा सेटअप 50 मेगापिक्सल के प्राथमिक कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो कैमरा सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जायेगा। इस स्मार्टफोन मे बैक पैनल के ऊपरी बाएँ कोने में एक एलईडी फ्लैश लाइट यूनिट के साथ थोड़े निकला हुए वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल के साथ आने की उम्मीद है।


Vivo Y36 4G: प्रोसेसर 

प्रोसेसर के तौर पर यहां पर कंपनी के तरफ से इस स्मार्टफोन Vivo Y36 4G स्मार्टफोन मे इंडोनेशियाई वेरिएंट की तरह ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC चिपसेट प्रोसेसर लगा है Vivo Y36 4G को सिंगल स्टोरेज 8GB + 256GB कॉन्फ़िगरेशन मे लॉन्च किया जायेगा। Vivo Y36 4G फोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड है और फनटचओएस 13 के साथ टॉप-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है। फोन का वजन लगभग 202 ग्राम है और मोटाई लगभग 8.07mm की हो सकती है।


Vivo Y36 4G: बैटरी बैकअप 

Vivo Y36 4G स्मार्टफोन कि बैटरी पॉवर की अगर बात करूं तो यहां पर कंपनी Vivo Y सीरीज में 5000mah की बडी बैटरी बैकअप दिया जायेगा, जिसको चार्ज करने के लिए 44 वॉट कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा। कम्पनी का दावा है कि यह स्मार्ट फोन 15 मिनट में फोन को 0 से 30 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है। इस स्मार्टफोन को दो भारतीय वेरिएंट ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा ।कनेक्टिविटी के लिए फोन मे एनएफसी और ब्लूटूथ v5.1 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने की भी उम्मीद है।

vivo-y36-4g-price-in-India-full-specifications


यह भी पढ़े >Motorola जल्द लॉन्च करेगा अपना धांसू स्मार्टफोन। Motorola Razr 40 Ultra। जाने क्या कुछ होने वाला है खास


Vivo Y36 4G: लॉन्च डेट और कीमत 

लॉस्ट में हम बात करेंगे इस स्मार्ट फोन Vivo Y36 4G की कीमत और लॉन्च डेट कि तो यहां पर कम्पनी ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि इस स्मार्टफोन को जून के दूसरे सप्ताह तक इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जायेगा। कीमत की बात करें तो, टिपस्टर पारस गुगलानी (@passionategeekz) ने एक ट्वीट में जानकारी दिया कि वीवो वाई36 4जी का भारतीय वेरिएंट केवल ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा और इसे ₹18,000 से ₹20,000 रुपये के करीब रखा जायेगा, हालाकि कम्पनी ने अभी तक प्राइस के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ