50MP कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च हुआ, Vivo Y27 5G स्मार्टफोन। जाने कितनी है कीमत।vivo y27 5g camera quality

 Vivo अपनी नए अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo Y27 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। जिसको लेकर यूजर्स काफ़ी देर से वेट कर रहे थे। कंपनी ने Vivo Y27 5G स्मार्टफोन को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च किया है। फिलहाल कंपनी ने इस फोन को कंपनी ने अपनी Vivo ग्लबोल वेबसाइट पर इस फोन Vivo Y27 5G को स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट कर दिया है। कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार Vivo Y27 5G स्मार्टफोन मे मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिप देखा जा सकता है। फोन मे 6.64-इंच एलसीडी डिसप्ले दी गई है। इसके अलावा फोन वॉटर-ड्रॉप-शेप नॉच डिजाइन से लैस है। Vivo Y27 5G स्मार्टफोन के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु आप आगे पढ़ सकते हैं।

vivo-y27-5g-camera-quality


यह भी पढ़ें >Vivo Y27 5G स्मार्टफोन को,Dimensity 6020 चिपसेट प्रोसेसर के साथ एनबीटीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर किया गया लिस्ट।vivo y27 5g mobile


Vivo Y27 5G डिस्प्ले स्क्रीन 

Vivo Y27 5G स्मार्टफोन कि डिस्पले स्क्रीन कि अगर बात करें तो यहां पर कंपनी के तरफ से इस स्मार्टफोन मे 6.64-इंच एलसीडी डिसप्ले दी गई है। फुल एचडी+ रेजॉलूशन (2388×1080 Pixels) के साथ लॉन्च किया गया है। और फोन 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आईपीएस एलसीडी और टॉप पर एक वाटरड्रॉप नॉच को स्पोर्ट करेगा।IP54 रेटिंग, NFC सपोर्ट और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है।Vivo Y27 5G को Mystic Black और Satin Purple कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराई गई।


Vivo Y27 5G चिपसेट प्रोसेसर 

प्रोसेसर के तौर पर डिवाइस में मीडियाटेक ऑक्टा-कोर 6nm डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट प्रोसेसर एसओसी दिया गया है।जो कि Vivo Y27 5G स्मार्टफोन के साथ आएगा। यह फोन 4GB/6GB रैम वेरिएंट के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस किया गया है और साथ में फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। साथ ही फोन में 6जीबी वर्चुअल रैम दिया गया है। Vivo Y27 5G फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम 13 पर बेस्ड है और एंडरॉयड 13 पर चलता है।


यह भी पढ़ें >लॉन्च : जबरदस्त कैमरे, स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC के साथ लॉन्च हुआ। Nothing Phone 2 स्मार्टफोन।nothing phone 2 all details


Vivo Y27 5G कैमरा सेटअप 

Vivo Y27 5G स्मार्टफोन कि कैमरा सेटअप कि ओर देखे तो यहां पर कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन मे डुअल कैमरा सेटअप का सिस्टम देखने को मिल रहा है।बैक कैमरा सेटअप 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ देखा जा सकता है,और एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा लेंस मिल सकता है। सेल्फी कैमरा के तौर पर Vivo Y27 5G स्मार्टफोन मे 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस होने की उम्मीद है। जिसको आप वीडियो कॉलिंग और सेल्फी पोज के लिए यूज कर सकते है।


Vivo Y27 5G बैटरी लाइफ 

फोन की बैटरी 5000mAh की दमदार बैटरी बैकअप दिया गया है, जिसको चार्ज करने के लिए 15W की फास्ट चार्जिग स्पोर्ट दिया जाएगा।कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में कनेक्टिविटी के तौर पर फोन में डुअल सिम कार्ड स्लोट, 5G SA/NSA, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस, एफएम रेडिया आदि। साथ ही सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेडट फिंगरप्रिंट सेंसर है और ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे कई अन्य फीचर्स दिया गया है।


यह भी पढ़ें >लॉन्च डेट कन्फर्म :18 जुलाई को लॉन्च होगी,6000mAh की से लैस Redmegic 8s Pro स्मार्टफोन।redmagic 8 pro accessories


रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अभी तक Vivo Y27 5G स्मार्टफोन कि कीमत के बारे में जानकारी नही दी है। माना जा रहा है कि कंपनी सबसे पहले Vivo Y27 5G स्मार्टफोन कि कीमत तय करने के बाद कंपनी इसकी सेल को लेकर घोषणा करेगी।Vivo Y27 5G को Mystic Black और Satin Purple कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ