Vivo Y27 5G स्मार्टफोन को,Dimensity 6020 चिपसेट प्रोसेसर के साथ एनबीटीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर किया गया लिस्ट।vivo y27 5g mobile

 स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनीस पैक कंपनी Vivo अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर काफी चर्चा में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Vivo Y27 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने कि तैयारी में जुटी है।बता दें कि फोन को एनबीटीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग से Vivo Y27 5G  स्मार्टफोन कि सारी फिचर्स और स्पेसिफिकेशन सामने आ गया है। इस फोन को डिटेल में जानने के लिए आप आगे पढ़ सकते हैं।

vivo-y27-5g-mobile


यह भी पढ़ें >Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ। Redmi Note 12R स्मार्टफोन।redmi 12r lunching


हाल ही में कंपनी ने अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन को एनबीटीसी सर्टिफिकेशन साइट पर Vivo V2302 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया है। इस लिस्टिंग सेफोन का नाम Vivo Y27 5G कंफर्म हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक डिवाइस गीकबेंच पर Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ देखा गया है। सेल्फी कैमरा के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा से लेंस होगा।


Vivo Y27 5G  डिस्प्ले स्क्रीन 

Vivo Y27 5G स्मार्टफोन कि डिस्पले स्क्रीन कि अगर बात करें तो यहां पर कंपनी के तरफ से इस स्मार्टफोन मे लिक हुए रिपोर्ट के मुताबिक़ इस डिवाइस में Size 6.44 Inches फुल एचडी+ रेजॉलूशन (1600×720 Pixels) के साथ लॉन्च किया जायेगा। और फोन  90hz के रिफ्रेश रेट के साथ आईपीएस एलसीडी और टॉप पर एक वाटरड्रॉप नॉच को स्पोर्ट करेगा।IP54 रेटिंग, NFC सपोर्ट और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है।


Vivo Y27 5G चिपसेट प्रोसेसर 

प्रोसेसर के तौर पर डिवाइस गीकबेंच पर Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ देखा गया है, जो कि Vivo Y27 5G स्मार्टफोन के साथ आएगा। यह फोन 8GB तक रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज  ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जायेगा। फोन एडॉयड 13 पर बेस्ड है। हालांकि इसके बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है।


Vivo Y27 5G कैमरा सेटअप 

Vivo Y27 5G स्मार्टफोन कि कैमरा सेटअप कि ओर देखे तो यहां पर कंपनी इस स्मार्टफोन मे डुअल कैमरा सेटअप का सिस्टम अपडेट किया है। बैक कैमरा सेटअप 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ देखा जा सकता है। और एक  2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी बोकेह कैमरा लेंस मिल सकता है। सेल्फी कैमरा के तौर पर Vivo Y27 5G स्मार्टफोन मे 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस होने की उम्मीद है। जिसको आप वीडियो कॉलिंग के लिए और सेल्फी यूज कर सकते है



यह भी पढ़ें >लॉन्च से पहले लिक हो गई, Sumsung Galaxy A25 5G स्मार्टफोन की फिचर्स और डिजाईन।samsung galaxy a25 5g specs

vivo-y27-5g-mobile


Vivo Y27 5G बैटरी लाइफ 

फोन मे 5000mah की दमदार बैटरी बैकअप देखने को मिल सकता हैं। जिसको चार्ज करने के लिए 44W की फास्ट चार्जिग स्पोर्ट दिया जाएगा।टिप्स्टर के अनुसार, Vivo का अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo Y27 5G की इंडियन मार्केट के साथ ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया जायेगा,कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में डुअल सिम 5G, 4G, ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे कई अन्य फीचर्स मिल सकते हैं।


Vivo Y27 5G कीमत और लॉन्च डेट 

लास्ट में हम बात करेंगे इस स्मार्ट फोन की लॉन्चिंग डेट और कीमत के बारे में फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्ट फोन के कई राज के बारे में नहीं बताया है , हालाकि लिक रिपोर्ट की माने तो इस Vivo Y27 5G स्मार्टफोन अगले महीने यानी जुलाई की पहले हफ्ते तक लांच किया जा सकता है। जिसकी शुरुआती कीमत ₹17,000 से ₹20,000 हजार रूपए के करीब रखा जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ