लॉन्च से पहले लिक हो गई, Sumsung Galaxy A25 5G स्मार्टफोन की फिचर्स और डिजाईन।samsung galaxy a25 5g specs

 स्मार्टफोन बनाने वाली टेक कम्पनी Sumsung अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर फिर से चर्चा में हैं। खबर मिली है कि Sumsung अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy A25 5G फोन पर काम कर रही है। जिसको लेकर कई लिक्स रिपोर्ट सामने आया है।GizNext की ताज़ा रिपोर्ट की मानें तो ब्रांड इस साल अप्रैल मे कई सारे फोन जैसे गैलेक्सी ए24 4जी की घोषणा की थी। लॉन्च से पहले इस फोन के CAD रेंडरर्स के माध्यम से A25 के डिज़ाइन का खुलासा किया है।


samsung-galaxy-a25-5g-specs


यह भी पढ़ें >धासु डील ऑफर, OnePlus के स्मार्टफोन पर मिल रहा है, जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर।oneplus 10 pro 5g amazon


एक टिपस्टर स्टीव हेमरस्टोफ़र (उर्फ ओनलीक्स) के रिपोर्ट की माने तो कम्पनी हाल ही मे Galaxy A23 को 4G और 5G वेरिएंट में लॉन्च किया है। और कंपनी ने A24 वर्तमान में केवल 4G वेरिएंट वर्जन में उपलब्ध है। हालाकि इसकी अभी भी स्पष्ट नहीं है कि कंपनी की अपना 5G वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी शुरू होंगी या नहीं। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी A24 को लेकर की तैयारी होना चाहिए, लेकिन यहां पर पहले Galaxy A25 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया जायेगा। रिपोर्ट में फोन के कई सारे कथित तौर फिचर्स और स्पेसिफिकेशन सामने आ चूके है।


Galaxy S23 जैसी हो सकती हैं, डिस्पले स्क्रीन और कैमरा सेटअप 

सबसे पहले हम बात करेंगे इस स्मार्टफोन कि डिस्पले स्क्रीन कि तो यहां पर कंपनी इस स्मार्टफोन को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है हालाकि रिपोर्ट के मुताबिक फोन मे वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.44 इंच का डिस्प्ले होगा। रिपोर्ट के अनुसार इस फोन कि डिवाइस S23 FE से काफी मिलती जुलती है।S23 FE डिवाइस में 6,4 FHD+ FLAT DYNAMIC AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिल सकता हैं, और डिस्पले को स्मूथ करेगा 120HZ की रिफ्रेस रेटर। कैमरा सेटअप कि ओर देखे तो यहां पर फोन मे ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया जायेगा,


Galaxy A25 की फिचर्स और स्पेसिफिकेशन,Galaxy S23 FE से मिलता जुलता

प्रोसेसर कि अगर बात करें तो फोन मे Exynos 2200 चिपसेट प्रोसेसर लगा हुआ है और और यह स्मार्ट फोन 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर उपलब्ध होगा। फोन Android 13 पर बेस्ड है और OneUI 5.1 के स्पोर्ट के साथ काम करता है। बैटरी परफॉरमेंस की जहां तक बात है तो , कम्पनी Sumsung Galaxy S23 स्मार्टफोन मे 4,600mAh की बड़ी बैटरी बैकअप देखने को मिल सकता हैं, जिसको चार्ज करने के लिए 25W की फास्ट चार्जिग स्पोर्ट दिया जाएगा। उम्मीद है कि Sumsung Galaxy A25 5G स्मार्टफोन मे ये सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन उपलब्ध होगे।

samsung-galaxy-a25-5g-specs


फिलहाल फोन कि लॉन्च डेट और प्राइस रेंज के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।गैलेक्सी A25 में सिंगल स्पीकर और 3.5mm ऑडियो जैक है। रिपोर्ट के अनुसार, डिवाइस का माप 162 x 77.5 x 8.3 मिमी है, जो गैलेक्सी ए24 4जी के आयामों के लगभग समान है। फिलहाल A25 के अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं है।


यह भी पढ़ें >5 जुलाई को लॉन्च होगी, OnePlus की जबरदस्त स्मार्टफोन, OnePlus Nord 3 5G।oneplus nord 3 5g specs


Desain Samsung Galaxy A25 5G terpublikasi 👀


🗓️ Diharapkan diluncurkan pada Akhir tahun 2023


6.44" FHD+ PLS LCD


Chipset 5G 📶


Side mounted Fingerprint 

3.5mm Jack, Type-C Port 

162 x 77.5 x 8.3 mm

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ