Nokia ने लॉन्च किया दो डिस्पले वाला जबरदस्त फोन।Nokia 2660 flip phone। जाने खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन। Nokia 2660 flip phone lunch date in india hindi full specifications
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टेक कम्पनी Nokia ने एक जबरदस्त फ्लिप स्मार्टफोन को दो कलरो में लांच कर दिया है। बतादे कि नोकिया ने हाल ही में एक जबरदस्त फोन Nokia 2660 flip phone लॉन्च किया है। एक टिप्स्टर ने इस फोन की तस्वीरें भी पोस्ट की थीं। जिससे पता चलता है, कि फोन को दो नए कलर ऑप्शन मे लॉन्च किया है। जैसे पॉप पिंक और लश ग्रीन कलर ऑप्शन मे देखने को मिल सकता हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में ऑस्ट्रिया के रिटेलर ने हाल ही में नोकिया के इस फ्लिप फोन को दो नए कलर ऑप्शन में आने की जानकारी दी हैं। इस फोन में भी पहले की तरह ही 4G कनेक्टिविटी का स्पोर्ट देखने को मिलता है। चलिए जानते हैं क्या कुछ होने वाला है इस नए Nokia 2660 flip phone मे।
Nokia 2660 flip phone: डिस्पले स्क्रीन
इस फोन के डिवाइस की डिसप्ले स्क्रीन काफ़ी छोटी हैं।Nokia 2660 flip phone मे प्राइमरी डिस्प्ले स्क्रीन 2.8 इंच हैं,और सेकंडरी डिस्पले स्क्रीन 1.77 इंच तक देखने को मिलता है। बतादे की इस फोन मे एक इमरजेंसी बटन भी दिया गया है, जिससे आप 5 कॉन्टैक्ट तक को क्विक कॉलिंग कर सकते है। फोन कनेक्टविटि के लिए ब्लूटूथ 4.2, वायरलेस एफएम रेडियो और MP3 प्लेयर के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर देखने को मिलता है।
Nokia 2660 flip phone: बैटरी बैकअप
Nokia 2660 flip phone बैटरी बैकअप की ओर देखे तो यहां कंपनी के तरफ से इस फोन मे 1480mAh जबरदस्त बैटरी बैकअप दिया गया है, जिसको चार्ज करने के लिए एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है।Nokia 2660 flip phone फोन मे कैमरा सेटअप के तौर पर 0.3 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है।
Nokia 2660 flip phone: कीमत
Nokia 2660 flip phone प्राइस रेंज कि बात करे तो यहां पर इस फोन की यूरोपिय मार्केट में इसकी कीमत €79.90 इंडियन रुपया में लगभग ₹7,000 रुपये रखा गया है। हालाकि इस फोन को इंडियन मार्केट में कब तक लॉन्च किया जायेगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस फोन को कंपनी दोनों नए कलर को दूसरे मार्केट में भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन को आप कम्पनी के ऑफिसियल वेबसाइट से भी खरीदा सकते है।

0 टिप्पणियाँ