Tecno Pova 5 4G जल्द होगा लॉन्च, लिक हो गए सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।tecno pava 5 4G smartphone price

 Tecno Pova 5 4G जल्द होगा लॉन्च, लिक हो गए सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।tecno pava 5 4G smartphone price 


Tecno यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है, हाल ही में लॉन्च हुए Tecno Camon 20 Pro 5G स्मार्टफोन को लेकर कम्पनी व्यस्त थीं। लेकीन अब खबर आ रही है कि टेक्नो जल्द ही इंडियन मार्केट में Tecno Pava 5 4G स्मार्टफोन के नाम से लॉन्च की तैयारी कर रहा है। हालाकि कम्पनी के तरफ से टेक्नो पावा 5 4G को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। एक टिप्सटर पारस गुगलानी ने अपने रिपोर्ट के जरिए इस स्मार्टफोन के डिजाइन को दिखाते हुए इसकी एक लाइव इमेज का खुलासा किया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि डिवाइस का पिछला पैनल ज्यादातर सपाट दिखता है, जिसमें ट्रेपेज़ियम के आकार का कैमरा मॉड्यूल होता है जिसमें दो बड़े लेंस कटआउट होते हैं, साथ ही एक छोटा और एक फ्लैश मॉड्यूल होता है।

tecno-pava-5-4G-smartphone-price


यह भी पढ़ें >Realme Narzo 60 सीरीज:लॉन्च से पहले हो गई स्मार्टफोन कि फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लिक


Tecno Pava 5 4G स्मार्टफोन कि लिक रिपोर्ट 

टिप्सटर पारस गुगलानी के लिक रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन मे iPhone के जैसा डिस्प्ले के चारों ओर एक सममित बेजल स्पोर्ट देखने को मिल सकता हैं।टिपस्टर के रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी टेक्नो पावा 5 4G स्मार्ट फोन में मीडियाटेक हेलियो G99 चिपसेट प्रोसेसर के लैस होगा। हालाकि कम्पनी के तरफ से आधिकारिक तौर पर इस फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। चलिए जानते हैं क्या कुछ है Tecno Pava 5 4G स्मार्टफोन मे।


Tecno Pava 5 4G डिस्पले स्क्रीन 

Tecno Pava 5 4G स्मार्टफोन कि डिवाइस में डिस्प्ले स्क्रीन पर नजर डालें तो यहां पर 6.82 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो एचडी+ रेजोल्यूशन, फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20.5: 9 है और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्पोर्ट के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर लॉन्च किया जायेगा, जो कि पंच-होल डिजाइन के साथ देखने को मिलेंगी।


Tecno Pava 5 4G कैमरा सेटअप 

कैमरा क्वालिटी पर नजर रखे तो यहां पर कंपनी फिलहाल कोई जानकारी साझा नही किया है हालाकि टिप्सटर पारस गुगलानी रिपोर्ट के तौर पर इस फोन मे डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता हैं, जो कि डुअल-एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आ सकता हैं। बैक कैमरा वयस्क 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, जिसके साथ एक एआई लेंस स्पोर्ट होगा। सेल्फी कैमरा के तौर पर Tecno Pava 5 4G डिवाइस हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा सेंसर, एलईडी फ्लैश के साथ।सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिल सकता हैं।

tecno-pava-5-4G-smartphone-price


Tecno Pava 5 4G चिपसेट प्रोसेसर 

टिप्सटर से लिक हुए पिक्चर्स के मुताबिक़ डिवाइस ,हैंडसेट में मीडियाटेक हेलियो G99 चिपसेट प्रोसेसर दिया जायेगा,Pova 4 को चलाने वाला Tecno का Helio G99 चिपसेट है। यह फोन 8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जायेगा।यह हाईओएस 12.0 ओवरले के साथ एंड्रॉइड 12 ओएस पर चलता है। इस डिवाइस को 6,000mAh की बड़ी बैटरी बैकअप के साथ लेंस किया जायेगा, जिसको चार्ज करने के लिए 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग स्पोर्ट दिया जाएगा।


यह भी पढ़ें >Vivo जल्द लॉन्च करेगा, एक और धांसू स्मार्टफोन Vivo Y27। जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।


Tecno Pava 5 4G लॉन्च डेट 

 कनेक्टिविटी के लिए कम्पनी इस Tecno Pava 5 4G स्मार्टफोन मे डुअल स्टीरियो स्पीकर, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी और डुअल 4जी वीओएलटीई के साथ अन्य फीचर्स कनेक्टिविटी शामिल हैं। फिलहाल इसके लॉन्च डेट को लेकर आधिकारिक तौर पर कोइ जानकारी नहीं दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ