Realme Narzo 60 सीरीज:लॉन्च से पहले हो गई स्मार्टफोन कि फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लिक।realme narzo 60 price
HIGHLIGHTS
- फोन गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है।
- इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 मिल सकता है।
- फोन 64 मेगापिक्सल कैमरा सपोर्ट कर सकता है।
Realme यूजर्स के लिए एक और खुशखबरी है। Realme कुछ दिन पहले Realme Narzo N53 सीरीज की लॉन्च किया था। लेकीन अब खबर आ रही है कि कम्पनी Realme Narzo 60 पर काम कर रही है। जिसको लेकर Realme मार्केट में काफ़ी चर्चा में है।यह स्मार्टफोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सामने आ चूके है।इस लिस्टिंग की जानकारी हमें एमएसपी वेबसाइट के जरिये मिली है।अपकमिंग Narzo फोन गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर नजर आया है। इसे मॉडल नंबर RMX3750 के साथ लिस्ट किया गया है। चलिए जानते है क्या कुछ लिस्ट में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें >Vivo जल्द लॉन्च करेगा, एक और धांसू स्मार्टफोन Vivo Y27। जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Realme Narzo 60 की यह बेंचमार्क लिस्टिंग आज यानी 14 जून दोपहर में हुई है।गीकबेंच डेटाबेस लिस्टिंग के मुताबिक़ इस स्मार्टफोन को मदरबोर्ड कोडनेम k6833v1_64_k419 और CPU का नाम ARM MT6833 बताया गया है। इस फोन में 2GHz पर क्लॉक किए गए छह कोर और 2.20GHz पर क्लॉक किए गए दो कोर शामिल हैं। लिक हुए रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन मे डायमेंशन 6020 प्रोसेसर और 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जायेगा। चलिए जानते हैं क्या कुछ होने वाला है इस फोन मे खास।
Realme Narzo 60 डिस्प्ले स्क्रीन
डिस्पले स्क्रीन कि अगर करे तो यहां पर लिक रिपोर्ट के मुताबिक Realme Narzo 60 सीरीज में 6.43 इंच की फुलएचडी एमोलेड + डिस्पले स्क्रीन और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्पोर्ट देखने को मिल सकता हैं। कैमरा सेटअप के तौर पर इस फोन को डुअल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जिसमे बैक कैमरा सेटअप 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस दिया जा सकता है। सेल्फी कैमरा के तौर पर 8 का मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर फ्रंट पैनल मिल सकता है।रिपोर्ट से पता चलता है कि Narzo 60 5G चीन में Realme 11 5G का रीबैज वर्जन होगा।
यह भी पढ़ें >टॉप फाइव अपकमिंग स्मार्टफोन, जो लॉन्च होगे, जुलाई 2023 मे।upcoming smartphone in july 2023
Realme Narzo 60 सीरीज प्रोसेसर
Realme Narzo 60 सीरीज के प्रोसेसर की अगर बात करें तो यहां पर कंपनी के तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन मे मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट प्रोसेसर दिया जायेगा और इस स्मार्टफोन को 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मे ग्लोबली मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।यहां फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है और यह प्रोसेसर 2.20गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।TENAA लिस्टिंग से फ्लैट डिस्प्ले और सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल का पता चला है। इस बीच, 3C सर्टिफिकेशन के अनुसार, यह 18W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,000mAh बैटरी बैकअप के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर लॉन्च किया जायेगा।


0 टिप्पणियाँ