Vivo जल्द लॉन्च करेगा, एक और धांसू स्मार्टफोन Vivo Y27। जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।vivo y27 specification
Vivo अपनी नए अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर आजकल काफी चर्चा में हैं, और कम्पनी इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने कि तैयारी कर रहे हैं । हालाकि कम्पनी के तरफ से इसके लॉन्च डेट के बारे में आधिकारिक तौर पर कोइ जानकारी नहीं दी है। लेकीन कुछ दिन पहले हैंडसेट बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर देखा गया था। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन जल्द लॉन्च किया जायेगा। गीकबेंच पर लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे पता चल गया है।बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच के लिस्टिंग से ये भी पता चला है कि इस फोन के मॉडल नंबर V2248 हैं और साथ मे Vivo Y27 स्मार्टफोन मे कंपनी MediaTek SoC K6833v1_64_k419 चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेंगी।
यह भी पढ़ें >टॉप फाइव अपकमिंग स्मार्टफोन, जो लॉन्च होगे, जुलाई 2023 मे।upcoming smartphone in july 2023
Vivo Y27 डिस्पले स्क्रीन
डिस्पले स्क्रीन कि अगर बात करूं तो यहां पर कंपनी के तरफ से अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकीन NCC के लिस्टिंग के मुताबिक़ इस डिवाइस में Display Technology IPS LCD Capacitive Touchscreen, 16M Colors, Multitouch Size 6.4 Inches फुल एचडी+ रेजॉलूशन (1080 x 2388 Pixels) और (~407 PPI) के साथ लॉन्च किया जायेगा।
Vivo Y27 कैमरा सेटअप
Vivo Y27 स्मार्ट फोन की कैमरा सेटअप कि ओर देखे तो यहां पर कंपनी के तरफ से इस फोन मे डुअल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता हैं। जिसमे मेन कैमरा सेटअप Camera Main Dual Camera: 50 MP, f/1.8, (wide), PDAF + 2 MP, f/2.4, (macro)
Features Geo-tagging, Phase detection, Panorama, HDR, Video (1080p@30fps)और सेल्फी कैमरा के लिए 16 MP Front कैमरा सेटअप दिया जायेगा।
Vivo Y27 चिपसेट प्रोसेसर
प्रोसेसर के तौर पर इस Vivo Y27 स्मार्टफोन मे
Chipset MediaTek Dimensity 700 यह प्रोसेसर Mali-G57 GPU के साथ मिल कर काम करता है,और फोन CPU 2.2 Ghz Octa Core प्रोसेसर लेस दिया जायेगा। कम्पनी फोन में कंपनी 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च करेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस फोन को 6जीबी रैम वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है। यह स्मार्ट फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है और आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता नजर आ सकता हैं।
यह भी पढ़ें >15 जून से शुरू होगी,Tecno Camon 20 Pro 5G स्मार्टफोन कि पहली सेल।tecno camon 20 pro 5g amazon
Vivo Y27 बैटरी लाइफ
Vivo Y27 स्मार्टफोन कि बैटरी लाइफ कि अगर बात करें तो यहां पर कंपनी के तरफ से इस स्मार्टफोन मे 5000mah कि बड़ी बैटरी बैकअप देखने को मिल सकता हैं। जिसको चार्ज करने के लिए 44 वॉट कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा।कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और बॉटम में स्पीकर ग्रिल और USB USB Type-C 2.0, USB On-The-Go
NFC No
Data GPRS, Edge, 3G (HSPA 42.2/5.76 Mbps), 4G LTE-A, 5G capable
Features Sensors Accelerometer, Compass, Fingerprint (side-mounted), Proximity
Audio 3.5mm Audio Jack, MP4/H.264 player, MP3/WAV/eAAC+/FLAC player, Speaker Phone अन्य फीचर्स के साथ लॉन्च किया जायेगा।
Vivo Y27 कीमत और लॉन्च डेट
कीमत और लॉन्च डेट के बारे में बात करे तो यहां पर फिलहाल कम्पनी के तरफ से इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालाकि बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच रिपोर्ट के मुताबिक इस Vivo Y27 स्मार्टफोन कि कीमत Rs. 74,999 रखी जा सकती हैं। लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें >अगले महीने लॉन्च होगी, एक और धांसू स्मार्टफोन। Honor X50 मॉडल। जाने क्या कुछ होने वाला है खास।
Vivo Y27 full specifications
Build OS Android 13 OS
UI Funtouch OS 13
Dimensions N/A
Weight N/A
SIM Dual Sim, Dual Standby (Nano-SIM)
Colors Various
Frequency 2G Band SIM1: GSM 850 / 900 / 1800 / 1900
SIM2: GSM 850 / 900 / 1800 / 1900
3G Band HSDPA 850 / 900 / 2100
4G Band LTE band 1(2100), 3(1800), 5(850), 8(900), 28(700), 38(2600), 40(2300), 41(2500)
5G Band SA/NSA
Processor CPU 2.2 Ghz Octa Core
Chipset MediaTek Dimensity 700
GPU Mali-G57 MC2
Display Technology IPS LCD Capacitive Touchscreen, 16M Colors, Multitouch
Size 6.4 Inches
Resolution 1080 x 2388 Pixels (~407 PPI)
Extra Features 90Hz
Memory Built-in 128GB Built-in, 6GB RAM
Card microSDXC (dedicated slot)
Camera Main Dual Camera: 50 MP, f/1.8, (wide), PDAF + 2 MP, f/2.4, (macro)
Features Geo-tagging, Phase detection, Panorama, HDR, Video (1080p@30fps)
Front 16 MP
Connectivity WLAN Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, hotspot
Bluetooth v5.0 with A2DP, LE
GPS Yes + AGPS, GLONASS, BDS, GALILEO
Radio FM Radio
USB USB Type-C 2.0, USB On-The-Go
NFC No
Data GPRS, Edge, 3G (HSPA 42.2/5.76 Mbps), 4G LTE-A, 5G capable
Features Sensors Accelerometer, Compass, Fingerprint (side-mounted), Proximity
Audio 3.5mm Audio Jack, MP4/H.264 player, MP3/WAV/eAAC+/FLAC player, Speaker Phone
Browser HTML5
Messaging SMS(threaded view), MMS, Email, Push Mail, IM
Games Built-in + Downloadable
Torch Yes
Extra Document viewer, Photo/video editor
Battery Capacity (Li-Po Non removable), 5000 mAh
44W- Fast battery charging


0 टिप्पणियाँ