टॉप फाइव अपकमिंग स्मार्टफोन, जो लॉन्च होगे, जुलाई 2023 मे।upcoming smartphone in july 2023

 टॉप फाइव अपकमिंग स्मार्टफोन, जो लॉन्च होगे, जुलाई 2023 मे।upcoming smartphone in july 2023


आज हम बात करेंगे टॉप फाइव कमिंग मोबाइल्स की, जो की जुलाई 2023 में लॉन्च होंगे। चलिए जानते हैं एक एक कर पाचो स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

upcoming-smartphone-in-july-2023


यह भी पढ़ें >15 जून से शुरू होगी,Tecno Camon 20 Pro 5G स्मार्टफोन कि पहली सेल।


iQOO Neo 7 Pro 5G full specifications 

हमारी लिस्ट में नंबर वन पे आता है। IQOO Neo 7 Pro इस स्मार्टफोन मे आता है, एडॉयड 13। चलिए आते है इसके डिस्प्ले की तरफ तो इस स्मार्टफोन मे 6.78 इंच का एचडी एमोलेड डिस्प्ले है, जिसकी स्क्रीन को स्मूद करेगा। 144 हर्ज का रिफ्रेश रेट और इन सभी को पावर देगा स्नैपड्रैगन 1+1 प्रोसेसर।अब बात करते हैं इसके कैमरा सेटअप की तो इस स्मार्टफोन मे डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता हैं, जिसमे बैक कैमरा सेटअप 50+2 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और फ्रंट कैमरा के तौर पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जायेगा। ये मोबाइल 12 जीबी रैम, 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जायेगा। इन सभी को ऑन रखने के लिए इसमें 5000mah की बड़ी बैटरी दी जायेगी है। जिसको चार्ज करेगा 120 वार्ड का फास्ट चार्जर स्पोर्ट देखने को मिल सकता हैं। अब बात करते हैं, इसके प्राइस की, तो इसकी एक्सपेक्टेड प्राइस ₹36,999 रुपए रखा जायेगा। बात करे इसके लॉन्च डेट कि तो, इसकी एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट 4 जुलाई 2023 को रखा जायेगा।


Honor magic 5 Lite full specifications 

हमारी लिस्ट में नंबर टू पे आता है ।Honor magic 5 Lite । इस मोबाइल में आता है , एन्ड्रॉइड वी 13 चलिए आते हैं। इसके डिस्प्ले की तरफ 6.67 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले है, जिसकी स्क्रीन को स्मूद करेगा। 120 आर्ट्स का रिफ्रेश रेट है और ये सभी को पावर देगा का 695 प्रोसेसर। अब बात करते हैं इसके कैमरा सेटअप की तो इस फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता हैं, जिसमे बैक कैमरा सेटअप 64+5+2 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और फ्रंट कैमरा इसमें 16 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप के साथ आता है। यह स्मार्ट फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इन सभी को ऑन रखने के लिए इसमें 5100mah की बैटरी दी गई है। जिसको चार्ज करेगा 40 वॉट का फास्ट चार्जर।बात करते हैं इसके प्राइस की, तो उसके एक्सपेक्टेड प्राइस रेंज कि तो ₹18,999 रूपए रखा जायेगा। बात करे इसके लॉन्च की तो इसकी एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट है। 25 जुलाई 2023।


यह भी पढ़ें >अगले महीने लॉन्च होगी, एक और धांसू स्मार्टफोन। Honor X50 मॉडल। जाने क्या कुछ होने वाला है खास


Vivo V36 full specifications 

हमारी लिस्ट में नंबर थ्री पे आता है। Vivo V36 इस मोबाइल में आता है,ऐन्ड्रॉइड 13। इसके डिस्प्ले की तरफ देखे तो 6.64 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसकी स्क्रीन को स्मूद करेगा। 90 आर्ट्स को रिप्रजेंटेटिव और ये सभी को पावर देगा स्नैपड्रैगन का 680 प्रोसेसर। अब बात करते हैं इसके कैमरा की तो इस फोन मे डुअल रियर कैमरा सेटअप है, 50+2 मेगापिक्सल का और सेल्फी कैमरा के तौर पर 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जायेगा। इन सभी को ऑन रखने के लिए इसमें 5000mah की बड़ी बैटरी दी गई है। जिसको चार्ज करेगा 44 का फास्ट चार्जर।बात करते हैं इसके प्राइस की, तो उसकी एक्सपेक्टेड प्राइस है। ₹14,999 रुपए ।बात करे इसके लॉन्च डेट की तो उसकी एक्स्पेक्टड डेट है, 10 जुलाई 2023 ।


Meizu 20 full specifications 

हमारी लिस्ट में नंबर फ़ोर पे आता है, Meizu 20l इस स्मार्ट फोन मोबाइल में आता है ऐन्ड्रॉइड 13। इसके डिस्प्ले की तरफ देखे तो यहां 6.55 इंच का डिस्प्ले है, जिसकी स्क्रीन को स्मूद करेगा,144 आर्स रिफ्रेशर एटिव और ये सभी को पावर देगा टू प्रोसेसर आप बात करते हैं इसके कैमरा की तो उसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है 50+16+5 मेगापिक्सल का और फ्रंट कैमरा इसमें 32 मेगापिक्सल का यह मोबाइल आता है। 12 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ बड़े गार्ड का सपोर्ट इसमें देखने को मिलेगा। इन सभी को ऑन रखने के लिए इसमें 4700mah की बैटरी दी गई है। जीसको चार्ज करेगा 67 वॉट का फास्ट चार्जर।अब बात करते हैं इसके प्राइस की तो उसकी एक्सपेक्टेड प्राइस है। ₹39,999 अब बात करें इसके की तो उसकी एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट है। 15 जुलाई 2023 ।


infinix Note 30 4G full specifications 

हमारे एस टि नंबर फाइव पे आता है ।infinix Note 30 4G। इस मोबाइल में आता है, ऐन्ड्रॉइड 13। चलिए आते हैं। इसके डिस्प्ले की तरफ 6.78 इंच का पुलिस डीपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसकी स्क्रीन को स्मूद करेगा। 120 आर्ट्स का रिफ्रेश रेट और ये सभी को पावर देगा। मीडियाटेक 99 अब बात करते हैं इसके कैमरा की तो उसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है 64+2+0.8 मेगापिक्सल का और फ्रंट कैमरा इसमें 16 मेगापिक्सल का ये मोबाइल आता है। जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ गार्ड के साथ यूज़ कर सकते हैं। इन सब को ऑन रखने के लिए इसमें 5000mah की बड़ी बैटरी दी गई है जिसको चार्ज करेगा 45 वॉट का फास्ट चार्जर। अब बात करते हैं इसके प्राइस की तो उसकी एक्सपेक्टेड प्राइस है। ₹14,999 ।बात करे इसके एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट की तो ,20 जुलाई 2023 को लॉन्च किया जायेगा।


यह भी पढ़ें >लॉन्च के लिए है तैयार, Nothing Phone 2 स्मार्टफोन। जाने कब होगा लॉन्च



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ