iQQO 9 Pro 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा है, ₹30000 हज़ार रुपए का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर।amazon sale

 iQQO 9 Pro 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा है, ₹30000 हज़ार रुपए का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर।amazon sale


iQOO अपने यूजर्स के लिए एक जबरदस्त डील लेकर आया है। कंपनी अपने प्रिमियम स्मार्ट फोन iQOO 9 Pro 5G पर पूरे ₹30000 हज़ार रुपए का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दे रहा है।iQOO 9 Pro 5G कि लॉन्चिंग समय की कीमत ₹79,990 हज़ार रुपए रखी थीं। लेकीन अमेजन इंडिया पर डील ऑफ द डे लाइव मे इसकी कीमत लगभग ₹49,990 हज़ार रुपये हो गई। यह फोन 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज ऑप्शन के आता है, इस फोन मे कई बैक ऑफर भी है जिसको यूज करके आप ₹2000 रूपये तक एडिशनल बोनस ले सकते है।वहीं, एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 22,950 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। चलिए जानते हैं क्या कुछ होने वाला है इस फोन मे खास। जानकारी के लिए बतादे की यह ऑफर लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफार्म एमेजॉन पर मिलेगा।

amazon-sale


यह भी पढ़ें >Tecno Pova 5 4G जल्द होगा लॉन्च, लिक हो गए सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।


iQOO 9 Pro 5G डिस्पले स्क्रीन 

iQOO 9 Pro 5G स्मार्टफोन कि डिस्पले स्क्रीन कि अगर बात करूं तो यहां पर 6.78 इंच (3200x1440 पिक्सल रेजॉलूशन) का 2K AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलता है और साथ में डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट साथ आता है। फोन के डिस्प्ले स्क्रीन के टच मे 300Hz सैंप्लिंग रेट का स्पोर्ट दिया गया है। आईक्यू 9 Pro 5G डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1500 निट्स का है।


iQOO 9 Pro 5G कैमरा सेंसर 

कैमरा क्वालिटी पर नजर डालें तो यहां पर कम्पनी के तरफ से आईक्यू 9 Pro 5G स्मार्टफोन मे डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसके मेन कैमरा सेटअप 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 50MP का फिश आई वाइड ऐंगल लेंस कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा के तौर पर 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर देखने को मिलता है। कैमरा क्वालिटी काफ़ी तगड़ा है। सुरक्षा के लिए यह स्मार्ट फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।


यह भी पढ़ें >Realme Narzo 60 सीरीज:लॉन्च से पहले हो गई स्मार्टफोन कि फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लिक।

amazon-sale


iQOO 9 Pro 5G प्रोसेसर और बैटरी लाइफ 

प्रोसेसर के तौर पर इस आईक्यू 9 Pro 5G फोन मे स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर चिपसेट के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर उपलब्ध हैं। आईक्यू का फोन 12जीबी की रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।OS version की की बात करू तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड है और Funtouch OS 12 के साथ काम करता है। बैटरी लाइफ स्टाइल स्टेटमेंट की जहा तक बात है तो कम्पनी इस फोन मे 4500mAh की बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च किया था, जिसको चार्ज करने के लिए 120 वॉट कि फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया गया है। कम्पनी का दावा है कि इस फोन का डिवाइस 8 मिनट में 50% तक चार्ज कर देती है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ