OnePlus लॉन्च किया,108 मेगापिक्सल कैमरा वाला जबरदस्त स्मार्टफोन। OnePlus Nord N30 5G। जाने क्या है कीमत।oneplus nord n30 5g price usd 299 launch specifications features

 OnePlus लॉन्च किया,108 मेगापिक्सल कैमरा वाला जबरदस्त स्मार्टफोन। OnePlus Nord N30 5G। जाने क्या है कीमत।oneplus nord n30 5g price usd 299 launch specifications features


OnePlus ने लॉन्च कर दिया है। OnePlus Nord N30 5G स्मार्टफोन को, जी हां दोस्तो आप सही सुन रहे हैं, OnePlus ने अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus Nord N30 5G को लॉन्च कर दिया है। हालाकि कम्पनी ने इसकी लॉन्चिंग अमेरिका में सोमवार को किया। कम्पनी ने इस स्मार्टफोन को अमेरिका के वेबसाइट पर लिस्ट किया है। लिस्ट में फोन के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। लिस्ट से पता चलता है कि इस फोन मे ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर चिपसेट देखा जा सकता है। साथ मे 5,000mAh की बैटरी पॉवर और 50W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता हैं। इस स्मार्टफोन को केवल एक स्टोरेज कॉन्फिगरेशन और एक कॉलर ऑप्शन मे लॉन्च किया गया है।

oneplus-nord-n30-5g-price-usd-299-launch-specifications-features


यह भी पढ़े >itel लॉन्च करने जा रहा है, बेहद कम कीमत वाली स्मार्टफोन।itel S23। कीमत मात्र ₹9,000 रुपया।


कंपनी ने इस OnePlus Nord N30 5G स्मार्टफोन को OnePlus Nord CE3 Lite के पेस्टल लाइम वेरिएंट में ही लॉन्च किया है। अगर कोई यूजर्स हैंडसेट को प्री-ऑर्डर करता है तो उस यूजर्स को OnePlus के तरफ से वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 फ्री दिया जायेगा। इस स्मार्टफोन कि शुरुआती सेल 8 जून को शुरू होगा। हालाकि कम्पनी ने इस स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में कब तक लॉन्च करेगा, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।


OnePlus Nord N30 5G: डिस्पले स्क्रीन 

सबसे पहले हम जानेंगे इस स्मार्टफोन की डिसप्ले स्क्रीन के बारे में तो यहां पर कंपनी के तरफ से इस स्मार्टफोन OnePlus Nord N30 5G मे 6.72 इंच का फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया जायेगा , साथ मे 120Hz का रिफ्रेश रेट का स्पोर्ट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट स्पोर्ट देखने को मिल सकता हैं। इस फोन का पिक्सल डेनसिटी 391 PPI और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन sRGB, डिस्प्ले P3 और एक डार्क मोड को भी सपोर्ट करता है।


OnePlus Nord N30 5G: कैमरा सेटअप 

कैमरा सेटअप कि अगर बात करूं तो यहां पर OnePlus Nord N30 5G स्मार्टफोन मे ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसका बैक कैमरा सेटअप 108MP का सैमसंग S5KHM6SX03 प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ मे 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर देखने को मिल सकता हैं। तीनो कैमरा LED फ्लैश लाइट से लैस है। सेल्फी कैमरा की अगर बात करें तो यहां पर सेल्फी के लिए 16MP कैमरा सेंसर डिस्प्ले के शीर्ष पर केंद्र-संरेखित पंच-होल स्लॉट के साथ आता है।


यह भी पढ़े >Motorola दे रहा है जबरदस्त ऑफर, ₹70,000 हज़ार वाली स्मार्टफोन केवल ₹15,000 हज़ार मे।flipkart sale


OnePlus Nord N30 5G: प्रोसेसर 

OnePlus Nord N30 5G की प्रोसेसर कि बात करे तो यहां पर कंपनी के तरफ से प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC चिपसेट प्रोसेसर के साथ देखने को मिलता है। साथ मे एड्रेनो 619 GPU, 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन और फोन टॉप-ऑफ-द-बॉक्स पर ऑक्सीजनओएस 13 के साथ एंड्रॉइड 13 बेस्ड पर काम करता है।secrutry के लिए फोन मे साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट दिया गया है। 


OnePlus Nord N30 5G: बैटरी बैकअप 

बैटरी पॉवर की अगर बात करें तो यहां पर OnePlus Nord N30 5G फोन मे जबरदस्त 5000mah दिया गया है, जिसको चार्ज करने के लिए 50 वॉट कि SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।कनेक्टिविटी सपोर्ट के लिए फोन 5G, GPS, WiFi 802.11 a/b/g/n/ac, और ब्लूटूथ v5.1 के साथ और भी कई अन्य फीचर्स दिया गया है। फोन का वजन लगभग 195 ग्राम का है। 


OnePlus Nord N30 5G: कीमत 

कीमत और लॉन्च डेट कि बात करूं तो यहां पर कम्पनी के तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है कि यह स्मार्ट फोन इंडियन मार्केट में कब तक लॉन्च किया जायेगा, हालाकि इस सोमवार को अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है। जिसकी 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत $299.99 इंडियन रूपये मे लगभग ₹24,800 रुपए रखा गया है। फोन को केवल एक कलर क्रोमेटिक ग्रे ऑप्शन मे लॉन्च किया जायेगा।


यह भी पढ़े >कम कीमत पर Nokia लाया दो जबरदस्त स्मार्टफोन।Nokia C300 और Nokia C110। जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ