Tecno दे रहा है,₹5,000 रुपए का जबरदस्त ऑफ़र।Tecno Spark 10 5G। जाने कैसे मिलेगा ऑफर।amazon discount code

 Tecno दे रहा है,₹5,000 रुपए का जबरदस्त ऑफ़र।Tecno Spark 10 5G। जाने कैसे मिलेगा ऑफर।amazon discount code


अगर आप कम बजट में जबरदस्त फ्लैक्सिबल स्मार्ट फोन खोज रहे हैं तो यह ऑफर आपके लिए है। अकसर यूजर्स परेशान रहते हैं कि उनके फोन स्टोरेज फुल हो जाता है, डिस्प्ले स्क्रीन सही से काम नहीं करता है। ऐसे में Tecno आपके लिए एक जबरदस्त ऑफर लेकर आया है। Tecno के तरफ से अपने फ्लैक्सिबल Tecno Spark 10 5G को केवल ₹15000 रुपए में खरीद सकते है। Tecno का यह फोन 16GB रैम और 256GB स्टोरेज क्षमता के साथ आता है, जिसकी कीमत ₹15,000 रखा गया है। Tecno Spark 10 5G मे आप चाहे तो बैंक ऑफर लगाकर इस स्मार्टफोन को केवल ₹10,000 में भी ले सकते है। यह ऑफ़र आपको लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर मिलेगा। अमेजन पर चल रही सेल के दौरान Tecno Spark 10 5G स्मार्टफोन की घटकर मात्र ₹15,000 पर आ गई। चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन कि फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

amazon-discount-code


यह भी पढ़े >8 जून को लॉन्च होगा Realme का 200MP वाला जबरदस्त स्मार्टफोन। Realme 11 Pro series। जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन


tecno के इस स्मार्टफोन के डिस्पले स्क्रीन कि बात करे तो यहां पर कंपनी के तरफ से इस फोन मे 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर देखने को मिलता है। प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ आता है। कम्पनी का दावा है कि इस Tecno Spark 10 5G 8GB रैम को मेमोरी फ्यूजन रैम फीचर के साथ 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरा सेटअप कि अगर बात करे तो यहां स्मार्टफोन में डुअल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है । बैक कैमरा सेटअप के तौर पर 50MP का कैमरा सेटअप दिया गया है और साथ में 8MP सेल्फी कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।


बैटरी पावर की तरफ देखे तो यहां पर कम्पनी के तरफ से Tecno के इस स्मार्टफोन मे 5000mah की बडी बैटरी बैकअप देखने को मिलता है जिसको चार्ज करने के लिए 18 वॉट कि फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया गया है। Tecno के इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज कीमत ₹16,999 हैं लेकीन Amazon के ऑफर के चलते इसकी कीमत लगभग ₹14,999 हो गई।इस फोन को तीन कलर ऑप्शंस- मेटा ब्लू, मेटा ब्लैक और मेटा वाइट में खरीदने के साथ आता है।


यह भी पढ़े >Motorola ने लॉन्च किया जबरदस्त 5G स्मार्टफोन।Moto G Stylus 2023। जाने क्या कुछ है खास





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ