Motorola ने लॉन्च किया जबरदस्त 5G स्मार्टफोन।Moto G Stylus 2023। जाने क्या कुछ है खास।moto g stylus 2023 full spece

 

Motorola ने लॉन्च किया जबरदस्त 5G स्मार्टफोन।Moto G Stylus 2023। जाने क्या कुछ है खास।moto g stylus 2023 full spece 


हेलो दोस्तो आज हम बात करेंगे स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला की यह अपने नए स्मार्टफोन Moto G Stylus (2023) को लांच कर दिया है।हम आपको बताते चलें कि moto G Stylus 2023,पिछले साल लॉन्च हुए moto g 5g 2022 का मोडल वर्जन हैं।मोटोरोला कंपनी का यह लेटेस्ट फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और पावरफुल स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर लॉन्च किया गया है।Moto G Stylus 2023 मे 50MP कैमरा सेटअप के साथ कॉस्मिक ब्लैक और रोज शैंपेन कलर ऑप्शन मे लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन कि पहली सेल 2 जून से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन का यूनिवर्सली अनलॉक्ड मॉडल 16 जून 2023 को कम्पनी के आधिकारिक वेबसाइट motorola.com के साथ amazon.com पर लिस्ट किया जायेगा। चलेगी जानते हैं इस फोन में क्या कुछ खास।

moto-g-stylus-2023-full-spece


यह भी पढ़े >31 मई को लॉन्च होगा Vivo का जबरदस्त स्मार्टफोन। Vivo S17 Pro। लॉन्च डेट कन्फर्म।

Moto G Stylus (2023): डिस्पले स्क्रीन 

सबसे पहले हम बात करेंगे इस स्मार्ट फोन की डिस्प्ले सेटिंग की तो यहां पर कम्पनी के तरफ से इस स्मार्टफोन मे 6.6 इंच का फुल एचडी+ LCD पैनल डिस्प्ले ऑफ़र कर रही है साथ में स्क्रीन प्रोटेक्सन के लिए 120 हॉर्स के रिफ्रेश रेट के सपोर्ट देखने को मिलता है। फोन का डिस्प्ले (1080x2400 )पिक्सल रेजॉलूशन के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर उपलब्ध हैं।à


Moto G Stylus (2023): कैमरा सेटअप 

कैमरा सेटअप कि बात करें तो यहां पर कंपनी के तरफ से इस Moto G Stylus 2023 फोन मे मेन कैमरा के तौर पर 50MP का कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है, साथ में 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा ऐंगल लेंस सामिल है। इस स्मार्टफोन का कैमराएलईडी फ्लैश लाइट के साथ आता है। कम्पनी का दावा है कि फोन का यह कैमरा सेटअप मैक्रो कैमरा लेस के तौर पर काम करता है। सेल्फी कैमरा की अगर बात करें तो यहां पर इस फोन 16MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के security के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।


Moto G Stylus (2023): प्रोसेसर 

आगे फोन के प्रोसेसर की तरफ देखे तो यहां पर कम्पनी के तरफ इस स्मार्टफोन मे प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट का चिपसेट देखा जा सकता है जी काफ़ी तगड़ी प्रोसेसर माना जाता है। इस स्मार्टफोन Moto G Stylus 2023 को 6GB LPDDR4x रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मे लॉन्च किया गया है। यह स्मार्ट फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MyUX पर काम करता नजर आ सकता हैं।


Moto G Stylus (2023): बैटरी बैकअप 

बैटरी पावर की तरफ देखे तो यहां पर कम्पनी के तरफ से 5000mah की बडी बैटरी बैकअप देखने को मिलता है जिसको चार्ज करने के लिए 20 वॉट कि फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया गया है। फोन मे स्टाइलिश चार्चिंग यूएसबी टाइप C 2.0 पोर्ट का सपोर्ट देखने को मिलता है।कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्ट फोन मोटो जी स्टायलिस में वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, ड्यूल 4G VoLTE, 5G, के साथ एनएफसी और यूएसबी टाइप-C 2.0 और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं।


यह भी पढ़े >लॉन्च के लिए है तैयार sumsung Galaxy F54 स्मार्टफोन । जाने क्या कुछ होने वाला है खास


Moto G Stylus (2023): कीमत 

प्राइस रेंज की अगर बात करें तो यहां पर Moto G Stylus 2023 की यूएस में कीमत 399.99 डॉलर के क़रीब है, इंडियन रुपया में लगभग ₹33000 हजार रूपए के करीब है। इंडियन मार्केट में इसकी फर्स्ट सेल 16 जून से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म amazon.com शुरू किया जायेगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ