31 मई को लॉन्च होगा Vivo का जबरदस्त स्मार्टफोन। Vivo S17 Pro। लॉन्च डेट कन्फर्म।vivo s17 pro lonch date in india full spece

 31 मई को लॉन्च होगा Vivo का जबरदस्त स्मार्टफोन। Vivo S17 Pro। लॉन्च डेट कन्फर्म।vivo s17 pro lonch date in india full spece


स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनीज कम्पनी Vivo अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर आजकल काफी चर्चा में है। बतादे की 31 मई को Vivo अपनी Vivo S17 सीरिज को लॉन्च करने जा रहा है। कम्पनी Vivo S17 स्मार्टफोन के साथ Vivo दो और जबरदस्त स्मार्टफोन Vivo S17 PRO और Vivo S17T को लॉन्च करेगा। इन तीनो स्मार्टफोन को 31 मई 2023 को फिलहाल चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया जायेगा।

vivo-s17-pro-lonch-date-in-india-full-spece


गलोबल मार्केट में कब तक लॉन्च होगा इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।लॉन्च से पहले Vivo S17 Pro मॉडल के कैमरा सेटअप और स्पेसिफिकेशंस सामने आ गया हैं।कंपनी ने चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर टीज के दौरान Vivo S17 Pro मॉडल के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को शेयर किया। शेयर किए गए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से पता चलता है कि Vivo S17 Pro में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता हैं।कंपनी इसमें 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दे सकती है । चलिए जानते हैं क्या कुछ होने वाला है खास।


यह भी पढ़े >लॉन्च के लिए है तैयार sumsung Galaxy F54 स्मार्टफोन । जाने क्या कुछ होने वाला है खास। sumsung Galaxy F54


Vivo S17 Pro: डिस्पले 

सबसे पहले हम बात करेंगे इस स्मार्ट फोन की डिस्प्ले सेटिंग की तो यहां पर कम्पनी के तरफ से इस स्मार्टफोन मे 6.78 इंच का 1.5K AMOLED (1260 x 2800 pixels) डिस्प्ले दिया जाएगा। जो TENAA listing suggested कि 120 हॉर्स के रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करता है। डिस्प्ले सेटिंग काफ़ी तगड़ी होनी वाली है।


Vivo S17 Pro: कैमरा सेटअप 

कैमरा सेटअप कि बात करे तो यहां पर कंपनी के तरफ से इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता हैं।(50-megapixel Sony IMX766V primary sensor with optical image stabilisation (OIS) support, a 12-megapixel Sony IMX663 sensor with a telephoto lens, and an 8-megapixel Sony IMX355 sensor with an ultra-wide lens,) मेन कैमरा सेटअप के तौर पर यहां पर 50MP कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। साथ मे 12MP Sony IMX663 टेलीफोटो कैमरा सेटअप लेंस दिया जायेगा। और एक 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड सेंसर देखने को मिल सकता हैं।कैमरा के ऊपर दोनों ओर LED फ्लैश दिए जाएंगे। इन LEDs को डिवाइस की बेहद पतली टॉप बेजल स्पोर्ट देखने को मिल सकता हैं।

vivo-s17-pro-lonch-date-in-india-full-spece


Vivo S17 Pro: प्रोसेसर 

प्रोसेसर कि अगर बात करे तो यहां पर कम्पनी के तरफ से इस स्मार्टफोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है (powered by an octa-core MediaTek Dimensity 8200 SoC ) चिपसेट देखा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को 8GB के साथ 12GB और 16GB RAM और 128GB, लॉन्च किया जायेगा।


Vivo S17 Pro: बैटरी बैकअप 

बैटरी बैकअप की तरफ देखे तो यहां पर कंपनी के तरफ से इस स्मार्टफोन में 4,505mAh की बैटरी बैकप दिया जायेगा जिसको चार्ज करने के लिए 80 वॉट कि फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया जाएगा।इस फोन के बाकी स्पेसिफिकेशंस अभी कन्फर्म नहीं हुए हैं। प्राइस रेंज के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बात करें इंडियन मार्केट में कब तक लॉन्च होगा तो इसके बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है।


यह भी पढ़े >Nubia ने लॉन्च किया मात्र ₹17,500 वाली जबरदस्त स्मार्टफोन। Nubia N5। जाने खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ