Nubia ने लॉन्च किया मात्र ₹17,500 वाली जबरदस्त स्मार्टफोन। Nubia N5। जाने खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।Nubia N5 price in india full spece

 Nubia ने लॉन्च किया मात्र ₹17,500 वाली जबरदस्त स्मार्टफोन। Nubia N5। जाने खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।Nubia N5 price in india full spece


अगर आप 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपके पास 5G फोन खरीदने का बजट नहीं है तो यहां स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।Nubia ने अपना नया स्मार्टफोन Nubia N5 को चाइनीज मार्केट में लॉन्च कर दिया है।Nubia N5 को बेहद कम कीमत पर लॉन्च किया गया है। Nubia के इस स्मार्टफोन में फोन में एचडी प्लस डिस्प्ले और 6GB रैम के साथ 128GB चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया गया है। यूनिसोक टी700-सीरीज प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सेल का कैमरा है साथ ही यह स्मार्ट फोन एडॉयड 13 पर बेस्ड है। चलिए जानते हैं क्या कुछ होने वाला है खास।

Nubia-N5-price-in-india-full-spece


यह भी पढ़े >Redmi दे रहा है,₹15,500 का रूपये का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर। Redmi K50i 5G। जाने कैसे मिलेगा डिस्काउन।


Nubia N5 5G: डिस्पले 

सबसे पहले हम बात करेंगे इसे स्मार्टफोन की डिस्प्ले सेटिंग की तो कंपनी की तरफ से इस स्मार्ट फोन Nubia N5 में 6.517 इंच IPS LCD पैनल डिस्पले दिया गया है, साथ में टियरड्रॉप नॉच देखने को मिलती है। स्क्रीन एचडी+ रेजॉलूशन (1600 x 720 पिक्सल) 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट देखने को मिलता है। डिस्प्ले सेटिंग भी काफी तगड़ी है।


Nubia N5 5G: कैमरा सेटअप 

Nubia N5 5G स्मार्टफोन की कैमरा सेटअप की ओर देखे तो यहां पर कंपनी के तरफ इस फोन मे मेन कैमरा सेटअप के तौर पर 50MP कैमरा दिया गया है जो कि रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर आता है।सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता हैं। इस स्मार्टफोन मे फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं  दिया गया है। हालांकि,सिक्यॉरिटी के लिए Nubia N5 फोन में फेस अनलॉक का सपोर्ट देखने को मिल सकता हैं।


Nubia N5 5G: प्रोसेसर 

Nubia N5 5G स्मार्टफोन कि प्रोसेसर की अगर बात करें तो यहां पर कंपनी के तरफ से इस फोन मे प्रोसेसर के तौर पर Unisoc T770 चिपसेट दिया गया है जी की 6GB रैम के साथ आता है।Nubia N5 को चाइनीज मार्केट में दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड है और MyOS 13 के साथ लॉन्च किया गया है।

Nubia-N5-price-in-india-full-spece


Nubia N5 5G: बैटरी बैकअप 

बैटरी पवार की बात करें तो यहां पर कंपनी के तरफ इस Nubia N5 5G मे 5000mah की बडी बैटरी लाइफ देखने को मिलता है जिसको चार्ज करने के लिए 10 वॉट कि फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया गया है। कैनेक्टविटी के लिए चार्चिग स्पोर्ट टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 163.58 x 75.22 x 8.5 मिलीमीटर है। फोन का वजन लगभग 196.5 ग्राम का है। इस स्मार्टफोन को क्रिस्टल ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।


Nubia N5 5G: कीमत 

लॉस्ट में हम बात करेंगे इस स्मार्ट फोन की प्राइस रेंज कि तो यहां पर कंपनी के तरफ दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज जिसकी कीमत 1499 युआन इंडियन रुपया में लगभग ₹17,400 रुपये और 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 1699 युआन इंडियन रूपये में लगभग ₹19,800 रखा गया है। इंडियन मार्केट में कब तक लॉन्च होगा इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।


यह भी पढ़े >आ गया जबरदस्त स्मार्टफोन।Motorola Edge 40। लॉन्च डेट जारी।moto edge 40 launch date



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ