Motorola edge 40 की पहली सेल कल। इस फोन मे है 68W की सुपरफास्ट चार्चिंग स्पोर्ट।moto edge 40। जाने इस फोन मे क्या है खास।motorola edge 40 full spece

 Motorola edge 40 की पहली सेल कल। इस फोन मे है 68W की सुपरफास्ट चार्चिंग स्पोर्ट।moto edge 40। जाने इस फोन मे क्या है खास।motorola edge 40 full spece 


स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका मचाने वाली कंपनी motorola अपने नए स्मार्टफोन मोटरोला edge 40 को 23 मई 2023 को लांच किया। जिसकी बिक्री आज यानी 30 मई से शुरू होने जा रही है । इस स्मार्टफोन को आप प्रसिद्ध ऑनलाइन सॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर मात्र ₹29999 मे ले सकते है।जिसमें 6.55 इंच का पोलेड डिस्प्ले 2400x1080 पिक्सेल का फुल-एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, देखने को मिलता है। अगर आप बैंक ऑफर्स को लगाते हैं तो इस फोन पर आपको ₹2000 का डिस्काउंट ऑफर मिल सकता हैं। चालिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में की क्या कुछ होने वाला है खास।

motorola-edge-40-full-spece


यह भी पढ़े >OnePlus फिर से लाया तहलका मचाने वाला स्मार्टफोन, मिलेगा 100W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट। OnePlus Ace 2 Pro


Motorola Edge 40: कैमरा सेटअप 

बात कैमरा सेटअप कि करे तो फोन में डॉल्बी एटमॉस साउंड के साथ डुअल स्पीकर सेटअप दिया गया है। हैंडसेट के पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट और f/1.4 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है। इसमें 13 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है, जो मैक्रो इमेज भी शूट करने में मदद करता है। सेल्फी के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड MyUX पर बूट पर काम करता है।


Motorola Edge 40: डिस्पले 

अब बारी आती है स्मार्टफोन कि डिस्पले स्क्रीन कि तो कम्पनी ने इस फोन मे 6.55 इंच का पोलेड डिस्प्ले साथ ही स्क्रीन टॉप पर पंच-होल का डिस्प्ले में 2400x1080 पिक्सेल का फुल-एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 1200 निट्स की ब्राइटनेस कटआउट देखने को मिलता है, जिसमें फ्रंट कैमरे है। जिसको स्पोर्ट 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट  मिलता कम्पनी के मुताबिक़ 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले कर्व्ड डिस्प्ले साथ IP68 रेटिंग वाला सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है।

motorola-edge-40-full-spece


Motorola Edge 40: बैटरी बैकप 

बात करे इस स्मार्टफोन motorola edge 40 की बैटरी बैकप की तो कम्पनी के तरफ से इस स्मार्टफोन मे 44,00mah की बैटरी बैकप के साथ लॉन्च किया गया है। जिसको चार्ज करने के लिए 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 68 वॉट कि फास्ट चार्जिग स्पोर्ट मिलता है ।कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला 5G फोन है और वॉटरप्रूफ भी है, यह 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में काम कर सकता है।


यह भी पढ़े >आ गया 200MP कैमरा और 100W की SuperCharge फास्ट चार्जिंग वाली स्मार्टफोन।Honor 90 Pro price in india full specs


Motorola Edge 40:प्रोसेसर 

अब आते हैं इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तरफ तो motorola edge 40 फोन मे ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर से लैस स्पोर्ट के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर लॉन्च किया गया है। कंपनी के मुताबिक फोन मे 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज क्षमता के साथ Flipkart पर इंडियन मार्केट में देखने को मिल सकता है। साथ ही आपको ये फोन अलग अलग कॉलर मे जैसे नेबुला ग्रीन, एक्लिप्स ब्लैक और लूनर ब्लू कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिलता है।


Motorola Edge 40: कीमत 

बता दे कि इस स्मार्ट फोन को 23 मई 2023 को लॉन्च किया गया था।और फोन की बिक्री आज यानी 30 मई से शुरू होने जा रही है । इस स्मार्टफोन को आप प्रसिद्ध ऑनलाइन सॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर ₹30000 रूपये से भी कम कीमत पर खरीद सकते है। कम्पनी के मुताबिक़ इस डिवाइस को 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत लगभग ₹29,999 रखा गया है।


   Motorola Edge 40: फुल स्पेसिफिकेशन 


-Dimensity 8020


-6.55" FHD+ 144Hz pOLED display 


-50MP OIS +13MP Rear


-32MP Front


-4400mAh battery with 68W Charging


-MyUX (Android 13)


-WiFi 6, Bluetooth 5.2, NFC


-7.49mm thickness


-167g


-IP68 Rated


-LPDDR4X RAM, UFS 3.1 Storage


-8-bit display-Dolby Atmos 


Pricing ▪8GB+256GB : ~₹30,000


यह भी पढ़े >Xiaomi लॉन्च करने जा रहा है। एक और जबरदस्त स्मार्टफोन Redmi Note 12T Pro। लॉन्च से पहले जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ