आ गया 200MP कैमरा और 100W की SuperCharge फास्ट चार्जिंग वाली स्मार्टफोन।Honor 90 Pro price in india full specs

 आ गया 200MP कैमरा और 100W की SuperCharge फास्ट चार्जिंग वाली स्मार्टफोन।Honor 90 Pro price in india full specs 


Honor अपने नए अपकमिंग स्मार्टफोन के लांच हो लेकर काफी चर्चा में है। जी हां दोस्तों आप सही सुन रहे हैं,Honor ने अपने Honor 90 Pro स्मार्ट फोन को चाइनीज मार्केट में लांच कर दिया है। बता दे कि यह स्मार्ट फोन पिछले साल 2022 में लॉन्च हुए Honor 80 अपग्रेड वर्जन है। कंपनी के तरफ से फोन में 6.7 इंच क्वाड कर्व्ड OLED डिस्प्ले स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है।फोन 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसका मेन कैमरा 200 मेगापिक्सल का है। आइए जानते हैं इस फोन के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में, क्या कुछ होने वाला है खास।

Honor-90-Pro-price-in-india-full-specs


यह भी पढ़े >Xiaomi लॉन्च करने जा रहा है। एक और जबरदस्त स्मार्टफोन Redmi Note 12T Pro। लॉन्च से पहले जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।


Honor 90 Pro: डिस्प्ले 

सबसे पहले हम बात करेंगे Honor के इस Honor 90 Pro स्मार्ट फोन की डिस्प्ले सेटिंग की तो यहां पर कंपनी के तरफ से 6.78 इंच (2700×1224 पिक्सल) फुलएचडी+ OLED क्वा कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल सकता हैं,और साथ में स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हॉर्स तक का स्पोर्ट करता है। फोन मे 1600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है।


Honor 90 Pro: कैमरा सेटअप 

Honor 90 Pro स्मार्ट फोन की कैमरा सेटअप कि बात करे तो यहां पर कम्पनी के तरफ से इस फोन मे मेन कैमरा सेटअप के तौर पर 200 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।साथ मे 32 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा लेंस जो 68mm सेंसर के साथ आता है, और अपर्चर एफ/2.2 और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ के साथ काम करता है।एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा ऐंगल लेंस के साथ यह स्मार्टफोन आता है। सेल्फी कैमरा सेटअप कि ओर चले तो यहां पर 50 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। जो कि एलईडी फ्लैश लाइट के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर आता है।


यह भी पढ़े >Tecno ने लॉन्च किया,108MP कैमरा वाला जबरदस्त स्मार्टफोन। Tecno Camon 20। कीमत लगभग ₹15,000


Honor 90 Pro: प्रोसेसर 

प्रोसेसर की अगर बात करें तो यहां पर कंपनी के तरफ से इस फोन मे 3 गीगाहर्ट्ज़ तक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 4nm और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 730 GPU का सपोर्ट दिया गया है।कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 और वाई-फाई के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिया जायेगा। फ़ोन का वजन लगभग 192 ग्राम है।फोन में 12GB तक रैम और 16GB रैम के साथ 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ आता है। यह Honor 90 Pro स्मार्ट फोन एडॉयड 13 पर बेस्ड है।


Honor 90 Pro: बैटरी बैकअप 

लॉस्ट में हम बात करेंगे इस स्मार्ट की बैटरी बैकअप की तो यहां पर Honor 90 Pro मे 5000mah की बडी बैटरी बैकअप देखने को मिलता है जिसको चार्ज करने के लिए 90 वॉट SuperCharge फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलता है। इस फोन के डिवाइस में में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स, 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Honor-90-Pro-price-in-india-full-specs


Honor 90 Pro: कीमत 

लॉन्च डेट और प्राइस रेंज कि बात करें तो यहां पर Honor 90 Pro प्री-ऑर्डर 7 जून को चीन में शुरू होगा। प्राइस की अगर बात करें तो 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 3,299 युआन इंडियन रूपये मे लगभग ₹38,500 रुपये रखा गया है। वहीं 16जीबी रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की 3,599 युआन इंडियन ₹42,000 रुपये और 16GB रैम व 512GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 3,899 युआन इंडियन रूपये ₹45,510 मे लॉन्च किया गया है। इंडियन मार्केट में कब से लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।


यह भी पढ़े >टॉप फाइव Vivo अपकमिंग स्मार्टफोन, जो लॉन्च होगे जून 2023।vivo upcoming 5g mobile

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ