OnePlus दे रहा है अपने 5G स्मार्टफोन पर ₹12,000 हज़ार रुपए का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर।flipkart offers today

 OnePlus दे रहा है अपने 5G स्मार्टफोन पर ₹12,000 हज़ार रुपए का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर।flipkart offers today


अगर आपका बजट ₹40,000 रूपए का है और आप एक प्रीमियम 5G स्मार्टफोन खरीदने कि सोच रहे हैं तो यह ऑफर आपके लिए है।क्योंकि OnePlus अपने युगर्स के लिए OnePlus 9 5G फोन पर शानदार ऑफर लेकर आया है। लोकप्रिय ई-कॉमर्स शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart इस फोन पर 28% का डिस्काउंट चल रहा है। फ्लिप्कार्ट पर इस समय 5G स्मार्टफोन पर सबसे तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है और वही कम्पनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर OnePlus 9 5G पर 21% की छूट मिल रही है।स्मार्टफोन 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 120Hz डिस्प्ले स्पोर्ट, 6.55-इंच फुल-HD, डिस्पले स्क्रीन के साथ आता है। चलिए जानते हैं क्या कुछ होने वाला है खास।

flipkart-offers-today


यह भी पढ़े >Lava के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन ,Lava blaze 5G पर मिल रहा है,₹5000 हजार रूपए का जबरदस्त डिसकाउंट।


Flipkart पर कैसे मिलेगा ऑफर 

OnePlus 9 5G स्मार्टफोन कि लॉन्चिंग समय की कीमत ₹54,999 रुपये है, लेकिन लोकप्रिय ई-कॉमर्स शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart इस फोन पर 28% के डिस्काउंट ऑफर के बाद इसकी कीमत लगभग ₹42,000 रूपए रह गई। साथ मे एक्सचेंज बोनस के तहद ₹1,000 रूपए का और डिस्काउंट मिल सकता हैं। अगर आप OnePlus 9 5G स्मार्टफोन को खरीदने है तो आपको Spotify का एक्सेस 6 महीने के लिए मुफ्त दिया जायेगा।


OnePlus 9 5G: डिस्पले स्क्रीन और कैमरा सेटअप 

डिस्पले स्क्रीन कि अगर बात करें तो यहां पर कंपनी के तरफ से OnePlus 9 5G स्मार्टफोन मे 6.55-इंच फुल-HD, डिस्पले दिया गया है और साथ में अल्ट्रा-HD (4K) रेजोल्यूशन का स्पोर्ट देखने को मिलता है। कैमरा सेटअप कि ओर देखे तो यहां पर ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप के साथ कनेक्ट आता है। जिसमे बैक कैमरा सेटअप 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेटअप और 2 MP का मोनोक्रोम कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी कैमरा के तौर पर 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। सारे कैमरा सिस्टम EIS के साथ लेस है।

flipkart-offers-today


यह भी पढ़े >Realme Narzo N53 स्मार्टफोन पर मिल रहा है, ₹4,000 जबरदस्त ऑफर।amazon big billion days


OnePlus 9 5G: प्रोसेसर और बैटरी लाइफ 

प्रोसेसर के तौर पर OnePlus 9 5G स्मार्टफोन मे क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 888 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है।जिसे 8जीबी और 12जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन एंड्रॉइड 11 पर चलता है लेकिन इसे OxygenOS 13 पर अपग्रेड किया जा सकता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है। फोन 5000mah की बडी बैटरी बैकअप के साथ आता है जिसको चार्ज करने के लिए 65 वॉट कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ