8 जून को लॉन्च होगा Realme का 200MP वाला जबरदस्त स्मार्टफोन। Realme 11 Pro series। जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।realme 11 pro 5G price in india hindi full spece

 8 जून को लॉन्च होगा Realme का 200MP वाला जबरदस्त स्मार्टफोन। Realme 11 Pro series। जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।realme 11 pro 5G price in india hindi full spece 


तो दोस्तों फाइनली रियल में तैयार है। इंडियन मार्केट में अपने रियल में 11 प्रो सीरीज को लॉन्च करने के लिए दोस्तों इसका इंडिया लॉन्च डेट जो है ऑफिशियली realme ने मीडिया द्वारा कन्फर्म कर चुका है। इस स्मार्टफोन के कुछ हाइलाइटेड के बारे में बात करेगे,और किस प्राइस पॉइंट पर लॉन्च होने वाला है वो ही बताऊँगा। 


realme-11-pro-5G-price-in-india-hindi-full-spece


यह भी पढ़े >Motorola ने लॉन्च किया जबरदस्त 5G स्मार्टफोन।Moto G Stylus 2023। जाने क्या कुछ है खास


  • डिसप्ले स्क्रीन कि अगर बात करें तो यहां पर कंपनी के तरफ दोनो फोन मे Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ डुअल-सिम (नैनो) स्मार्टफोन हैं जो की दोनों हैंडसेट में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,412 पिक्सल) कर्व्ड डिस्प्ले है। कम्पनी ने बताया है कि इस फोन को भारत में 8 जून को लॉन्च किया जाएगा, कंपनी ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। दोनों स्मार्टफोन्स को अगले महीने यानी जून में 8 जून तक इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जायेगा।


  •  आपसे यहाँ पे क्लियर कर देता हूँ की Realme यहां पर दो जबरदस्त स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा एक होगा रियलमे 11 प्रो और एक होगा, Realme 11 प्रो +5G यहां पर दोनों के स्पेक्ट्स काफी सिमिलर जहाँ पर डिफरेन्स वहाँ पे आपको बताता चलूं गा तो दोनों में ही जो आपको 120 हर्ट्स का कोबाड डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा। 11 प्रो में आपको 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा, वहीं प्रो प्लस में 32MP का सेल्फी कैमरा सेटअप है। 11 प्रो में आपको कैमरा सेटअप की तरफ 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सेल मैक्रो सेंसर सेटअप देखने को मिलता है।वहीं पे 11 प्रो प्लस में जो है बैक की तरफ को 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा


  •  प्रोसेसर कि बात करूं तो यहां पर दोनो फोन मे कंपनी के तरफ से मीडियाटेक से 6nm ऑक्टा-कोर डाइमेंशन 7050 SoC चिपसेट दिया जायेगा। इस स्मार्टफोन को चाइनीज मार्केट में रियलमी 11 प्रो में 512 जीबी तक स्टोरेज और रियलमी 11 प्रो+ में 1 टीबी तक स्टोरेज ऑप्शन के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर लॉन्च किया गया था।

realme-11-pro-5G-price-in-india-hindi-full-spece


यह भी पढ़े >31 मई को लॉन्च होगा Vivo का जबरदस्त स्मार्टफोन। Vivo S17 Pro। लॉन्च डेट कन्फर्म


  • बैटरी पावर की तरफ देखे तो यहां पर दोनो स्मार्ट फोन में कंपनी 5000mah की बडी बैटरी बैकअप देखने को मिलता है जिसको चार्ज करने के लिए 67 वॉट और 100 वॉट फास्ट चार्चिंग स्पोर्ट देखने को मिलता है। कम्पनी के तरफ से इन दोनों स्मार्ट फोन के प्राइस के बारे मे अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है।


        Realme 11 Pro: फुल स्पेसिफिकेशन


डिसप्ले: 6.70 इंच


प्रोसेसर; मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050


सेल्फी कैमरा : 16 मेगापिक्सल


मेन कैमरा : 100 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल


रैम : 8GB


स्टोरेज : 256 जीबी


बैटरी बैकअप : 5000 एमएएच


OS : Android 13




    Realme 11 Pro plus: फुल स्पेसिफिकेशन


डिसप्ले: 6.70 इंच


प्रोसेसर; मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050


सेल्फी कैमरा : 32 मेगापिक्सल


मेन कैमरा : 200 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल +2 मेगापिक्सल  


रैम : 12GB


स्टोरेज : 256 जीबी


बैटरी बैकअप : 5000 एमएएच


OS : Android 13



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ