आज से शुरू होगी,Redmi Note 12R की पहली सेल,चीन में बिक्री के लिए कीमत 1,099 युआन ($152) उपलब्ध होगा।redmi note 12r first sale

 Xiaomi का उप -ब्रांड Redmi अपने न्यू स्मार्ट फोन Redmi Note 12R को आज लॉन्च किया जायेगा। सबसे पहले स्थानीय मार्केट चीन में लॉन्च किया जायेगा। फोन मे डुअल-कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर है। सेल्फी कैमरा के तौर पर इस फोन मे 5 मेगापिक्सल का स्नैपर फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा वयस्क दिया गया है। Redmi Note 12R के बारे में जानकारी के लिए आप आगे पढ़ सकते हैं।

redmi-note-12r-first-sale

यह भी पढ़ें >लॉन्च हो गया,Asus Zenfone 10 स्मार्टफोन।फोन मे डुअल कैमरा के साथ 30W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट।asus zenfone 10 for sale


Redmi Note 12R डिस्प्ले स्क्रीन 

Redmi Note 12R की डिस्प्ले स्क्रीन कि अगर बात करें तो यहां पर कंपनी इस स्मार्टफोन मे 6.79 इंच का एलसीडी पैनल है। यह फुल HD+ स्क्रीन रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और DC डिमिंग प्रदान करता है। फोन की शुरूआत कीमत ₹12,160 रूपए रखा जायेगा। फिलहाल कम्पनी इस स्मार्टफोन को चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया है।


Redmi Note 12R चिपसेट प्रोसेसर 

फोन के डिवाइस में नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट प्रोसेसर लगा हुआ है। जो की 5जी कनेक्टिविटी की पेशकश करता है। इसमें 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज है।फोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसके शीर्ष पर कंपनी का अपना MIUI 14 कस्टम यूजर इंटरफेस है।


Redmi Note 12R बैटरी लाइफ 

बैटरी परफॉरमेंस की जहां तक बात है तो कम्पनी यहां पर Redmi Note 12R स्मार्टफोन मे 5000mAh की बड़ी बैटरी बैकअप देखने को मिलता है जिसको चार्ज करने के लिए 18 वॉट कि फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया जाएगा।Redmi Note12R कथित तौर पर दुनिया के पहले स्नैपड्रैगन 4 Gen2 का उपयोग करने जा रहा है, और इसे 30 जून, 2023 यानी आज चीन में जारी किया जाएगा


यह भी पढ़ें >सिर्फ ₹799 रूपए में ले सकते है, Realme Narzo 30 स्मार्टफोन, जल्दी करे ऑफ़र सीमित समय के लिए है।realme narzo 30 specs

redmi-note-12r-first-sale


Redmi Note 12R कीमत 

अब लॉस्ट में हम बात करेंगे प्राइसिंग की तो , यहां पर कंपनी इस स्मार्टफोन को कई स्टोरेज ऑप्शन मे लॉन्च किया गया है। जैसे 4GB RAM + 128GB स्टोरेज कि कीमत 1,099 युआन , इंडियन रुपया में लगभग ₹12,240 रूपये। 6GB RAM + 128GB स्टोरेज कि कीमत 1,199 युआन,इंडियन रुपया में लगभग ₹13,440 रुपए। 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 1,599 युआन इंडियन रुपया में लगभग ₹17,660 रुपए और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज कि कीमत 1,799 युआन इंडियन रुपया में लगभग ₹20,000 रूपये रखा गया है।


Redmi Note 12R 5G with Snapdragon 4 Gen 2.

Starting price (in China) is CNY1,099 which is P8,400.42 in todays direct conversion.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ