कंपनी ने कर दिया, Vivo Y27 4G स्मार्टफोन कि लॉन्च डेट का खुलासा। अगले महीने है, लॉन्चिंग डेट।vivo y27 4g full spece

 अगर आप बजट ₹15,000 हजार रूपए तक है और आप एक न्यू स्मार्टफोन खरीदने कि सोच रहे हैं। तो आपको यहां पर कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा, क्यों Vivo अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo Y27 4H को लॉन्च करने वाला है।वीवो वाई27 भारत में एक 4G स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च होगा।टिप्स्टर पारस गुगलानी के एक नए लीक से अपकमिंग वीवो वाई-सीरीज स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन और खास स्पेसिफिकेशन फीचर्स को लिक कर दिया है।

vivo-y27-4g-full-spece

यह भी पढ़ें >Nokia जल्द लॉन्च करेगा। दो जबरदस्त स्मार्टफोन।Nokia G42 5G और Nokia G310 5G।


टिप्स्टर पारस गुगलानी के रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन को अगले महीने यानी जुलाई 2023 में इंडियन मार्केट के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगा। हालाकि की लॉन्च डेट को लेकर कम्पनी के तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है।डिवाइस का मॉडल नंबर V2249 है।टिप्स्टर के रिपोर्ट के अनुसार इस Vivo Y27 4G फोन कि कीमत लगभग ₹16,000 हज़ार रुपए रखा जायेगा। चलिए जानते हैं लिक हुए रिपोर्ट के मुताबिक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।


Vivo Y27 4G डिस्प्ले स्क्रीन 

Vivo Y27 4G स्मार्टफोन कि डिस्पले स्क्रीन कि अगर बात करें तो यहां पर कंपनी के तरफ से इस स्मार्टफोन मे लिक हुए रिपोर्ट के मुताबिक़ इस डिवाइस में Size 6.5 Inches फुल एचडी+ रेजॉलूशन (1600×720 Pixels) के साथ लॉन्च किया जायेगा। और फोन स्टैंडर्ड 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आईपीएस एलसीडी और टॉप पर एक वाटरड्रॉप नॉच को स्पोर्ट करेगा।


Vivo Y27 4G चिपसेट प्रोसेसर 

प्रोसेसर के तौर पर Vivo Y27 4G स्मार्टफोन मे  Helio G85 Based चिपसेट प्रोसेसर दिया जायेगा। यह फोन 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जायेगा। फोन एडॉयड 13 पर बेस्ड है। हालाकि इसके बारे मे स्टीक जानकारी नहीं आई है।टिप्स्टर पारस गुगलानी के रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन को तीन कॉलर Deep Red, Green, और Black ऑप्शन मे लॉन्च करेगा।


यह भी पढ़ें >15 अगस्त को लॉन्च होगी, Realme अपकमिंग स्मार्टफोन। Realme Narzo 60।


Vivo Y27 4G कीमत और बैटरी लाइफ 

Vivo Y27 4G स्मार्टफोन कि कैमरा सेटअप कि ओर देखे तो यहां पर कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है हालाकि रिपोर्ट के अनुसार फोन 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ देखा जा सकता है। फोन मे 5000mah की दमदार बैटरी बैकअप देखने को मिल सकता हैं।टिप्स्टर के अनुसार, Vivo का अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo Y27 4G की इंडियन मार्केट के साथ ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया जायेगा, जिसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹16,000 हज़ार रुपए रखी जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ