OPPO A58 4G स्मार्टफोन ,मॉडल नंबर CPH2577 के साथ हुआ लिस्ट। जाने क्या कुछ होने वाला है ख़ास फिचर्स।oppo a58 4g price in india

 चाइनीज टेक कंपनी Oppo फिर से अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर काफी चर्चा में बना हुआ हैं। Oppo अपनी नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्ट फोन Oppo A58 4G को जल्द लॉन्च करने कि तैयारी में है। हाल ही मे इस फोन को ब्लूटूथ SIG वेबसाइट और थाईलैंड की NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था पर देखा गया हैं। जिससे इस डिवाइस की सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सामने आ चूके है।डिवाइस ने BIS, FCC, TUV रीनलैंड और TKDN सर्टिफिकेशन भी पास कर लिया है। जिससे बता चलते हैं कि Oppo A58 4G स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च किया जायेगा।Oppo A58 4G स्मार्टफोन के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु आप आगे पढ़ सकते हैं।


oppo-a58-4g-price-in-india


यह भी पढ़ें >लॉन्च : 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ, Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन। कीमत मात्र ₹12,499।infinix hot 30 5g flipkart


OPPO A58 4G फोन मॉडल नंबर CPH2577 के साथ हुआ लिस्ट 

ब्लूटूथ SIG वेबसाइट पर लिस्टिंग के मुताबिक OPPO A58 4G फोन को (मॉडल नंबर CPH2577) के साथ देखा गया हैं। हालाकी कंपनी ने फोन का BIS, FCC, TUV रीनलैंड और TKDN सर्टिफिकेशन भी पास करा दिया है। लिस्टिंग सूचना के तौर पर फोन में 500mAh की बैटरी के साथ 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा।हाल ही में थाईलैंड की NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था , जिससे फोन की कैमरा सेटअप के बारे में जानकारी प्राप्त हुआ हैं,ओप्पो A58 4G स्मार्ट फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ देखा गया हैं, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा स्नैपर है।


OPPO A58 4G की संभावित डिस्प्ले स्क्रीन

डिस्पले स्क्रीन की अगर बात करें तो यहां पर कंपनी की ओर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है हालाकि रिपोर्ट के अनुसार कम्पनी इस स्मार्टफोन मे HD+ रेजोल्यूशन (1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन)और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच डिस्प्ले स्क्रीन दे सकती है, और साथ में धूप और पानी से बचाने के लिए वॉटर-ड्रॉप-शेप्ड नॉच का स्पोर्ट देखने को मिलेंगे।हम उम्मीद कर सकते हैं कि कुछ बदलावों को छोड़कर, यह A58 5G वैरिएंट के समान डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन पेश करेगा।


OPPO A58 4G की संभावित कैमरा सेटअप 

कैमरा सेटअप कि ओर देखे तो Oppo A58 4G स्मार्टफोन मे डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसका बैक कैमरा सेटअप 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और दूसरा कैमरा 2MP पोर्ट्रेट कैमरा, सेटअप दिया जायेगा जो कि LED फ्लैश लाइट से लैस होगा। सेल्फी कैमरा के तौर पर फोन मे 8MP का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता हैं। सिक्यूरिटी के लिए फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया जायेगा।


OPPO A58 4G की संभावित परफॉर्मेंस

Oppo A58 4G फोन की प्रोसेसर कि जहा तक बात है तो कम्पनी की ऑफिसियल खुलासा नहीं किया है हालाकि कम्पनी ने पीछले साल लॉन्च किए Oppo A58 5G स्मार्टफोन कि प्रोसेसर केम्पर किया जा सकता है,इस डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंशन 700 चिपसेट प्रोसेसर लगा हुआ है। फिलहाल यह फोन 6GB/8GB LPDDR4X रैम, 128GB/256GB UFS 2.2 स्टोरेज, ऑप्शन के उपलब्ध है और साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है। फ़ोन ColorOS 12.1 पर बेस्ड है और Android 12 काम करता है। फिलहाल Oppo A58 4G स्मार्टफोन की डेटा उपलब्ध नही है।

oppo-a58-4g-price-in-india


यह भी पढ़ें >जल्द लॉन्च होगी, Tecno की अपकमिंग स्मार्टफोन,Tecno Pava Neo 3। मिलेगी 7000mAh की बड़ी बैटरी लाइफ।tecno pova neo 3 price in india


OPPO A58 4G की संभावित बैटरी लाइफ 

बैटरी परफॉरमेंस की जहां तक बात करें तो यहां पर कंपनी इस स्मार्टफोन मे 5000mAh की बड़ी बैटरी लाइफ स्टाइल दे रही है जिसको चार्ज करने के लिए 33W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन मे डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 5जी एसए/एनएसए, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट अन्य फीचर्स दिया गया है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ