लॉन्च : 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ, Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन। कीमत मात्र ₹12,499।infinix hot 30 5g flipkart

 infinix हाल ही मे अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन infinix Hot 30 5G को लॉन्च कर दिया है। बतादे कि कंपनी ने इसको लेकर पहले ही जानकारी दे दी थी। infinix Hot 30 5G डिवाइस मे 6.78-इंच फुल HD+ डिस्प्ले, डुअल-कैमरा सेटअप और 8MP सेल्फी कैमरा है।स्मार्टफोन में 14 5G बैंड सपोर्ट और 18W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। फोन मे इस बार कई अन्य बदलाव किए गए हैं।infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में आप आगे पढ़ सकते हैं।


infinix-hot-30-5g-flipkart


यह भी पढ़ें >जल्द लॉन्च होगी, Tecno की अपकमिंग स्मार्टफोन,Tecno Pava Neo 3। मिलेगी 7000mAh की बड़ी बैटरी लाइफ।tecno pova neo 3 price in india


Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन को दो कॉलर नाइट ब्लैक और ऑरोरा ब्लू कलर ऑप्शन मे लॉन्च किया है। कीमत की अगर बात करूं तो Infinix Hot 30 5G बेस मॉडल जो 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, उसकी कीमत लगभग ₹12,499 रुपये और 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत लगभग ₹13,499 रुपये रखा गया हैं।स्मार्टफोन की पहली बिक्री 18 जुलाई से लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इसके अलावा कंपनी इस स्मार्टफोन पर कई आकर्षक ऑफ़र दे रही है। अगर आप Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन को लेते हैं तो आपको कई बैक ऑफर जैसे एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से ईएमआई लेनदेन पर 1000 रुपये की तत्काल छूट दी जा सकती हैं।


Infinix Hot 30 5G डिस्प्ले स्क्रीन 

डिसप्ले स्क्रीन कि अगर बात करें तो यहां पर कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन मे 6.78-इंच डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलता है और साथ में डिस्प्ले को स्मूथ करेगा 120Hz रिफ्रेश रेट, फुल HD+ (2460 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन)रिज़ॉल्यूशन और केंद्र में एक पंच-होल कटआउट दिया गया है जिसमे सेल्फी कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा और डिस्प्ले मे 580 निट्स ब्राइटनेस, 240Hz टच सैंपलिंग रेट का स्पोर्ट दिया जाएगा। फोन का का IP रेटिंग IP53 का है।


infinix-hot-30-5g-flipkart


यह भी पढ़ें >डिस्काउंट ऑफर : मात्र ₹11,499 रूपए में खरीदे, iPhone 14 स्मार्टफोन।amazon offer iphone 14 ! amazon offer on prime day


Infinix Hot 30 5G कैमरा सेटअप 

कैमरा सेटअप कि ओर देखे तो यहां पर कंपनी इस infinix Hot 30 5G डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसका मेन कैमरा सेटअप 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और एक AI लेंस शामिल हैं जो कि क्वाड-एलईडी फ्लैश लाइट से लैस है।सेल्फी कैमरा के तौर पर फोन मे 8MP का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका यूज आप वीडियो कोलिंग और फ़ोटो क्लिक के लिए कर सकते हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।


Infinix Hot 30 5G परफॉर्मेंस 

infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन की प्रोसेसर की बात करें तो यहां पर कंपनी इस स्मार्टफोन मे मीडियाटेक का ऑक्टा-कोर डाइमेंशन 6020 SoC चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है जो कि माली-G57 MC2 GPU के साथ कनेक्ट आता है। यह फोन दो बेस वेरिएंट मॉडल 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और दुसरी वेरिएंट 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 8GB वर्चुअल रैम यह फोन रैम और स्टोरेज: 4GB/8GB रैम, 128GB इंटरनल,सॉफ्टवेयर: एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड है और एक्सओएस 13 के साथ काम करता है।


यह भी पढ़ें >लॉन्च : मात्र ₹5,999 में लॉन्च हुआ,Poco C51 artel Exclusive स्मार्टफोन। जाने क्या कुछ होने वाला है ख़ास फिचर्स।


Infinix Hot 30 5G बैटरी लाइफ 

infinix Hot 30 5G फोन कि बैटरी परफॉर्मेंस को लेकर चले तो कम्पनी यहां पर 6000mAh की बड़ी बैटरी बैकअप दे रही है जिसको चार्ज करने के लिए 18W की फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन मे 3.5 मिमी ऑडियो जैक और स्टीरियो स्पीकर हैं, डिवाइस में IP53 रेटिंग, 5G सपोर्ट, एक डुअल सिम कार्ड स्लॉट और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 5जी, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस सिस्टम दिया गया है। फ़ोन का वजन लगभग (168.51 x 76.51 x 9.19) मिमी; 215 ग्राम का हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ