जल्द लॉन्च होगी, Tecno की अपकमिंग स्मार्टफोन,Tecno Pava Neo 3। मिलेगी 7000mAh की बड़ी बैटरी लाइफ।tecno pova neo 3 price in india

Tecno अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन Tecno Pava Neo 3 स्मार्टफोन को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिलहाल कम्पनी ने इस फोन की सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन शेयर किया है। हाल ही मे लिक हुए रिपोर्ट के मुताबिक टेक्नो पोवा नियो 3 स्मार्टफोन मे MediaTek Helio G85 SoC के साथ 16MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 7000mAh बैटरी लाइफ स्टाइल के साथ मार्केट में लॉन्च करने कि तैयारी में है। कंपनी ने यह खुलासा किया है कि इस स्मार्टफोन को इसी महीने यानी जुलाई में लॉन्च करेंगी। फिलहाल कम्पनी की ओर से लॉन्च डेट को कन्फर्म नही किया है।Tecno Pava Neo 3 स्मार्टफोन के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आगे पढ़ सकते हैं।


tecno pova-neo-3-price-in-india


यह भी पढ़ें >लॉन्च के लिए है, तैयार Tecno Pova Neo 3 4G स्मार्टफोन। मिलेंगी, 7000mAh की दमदार बैटरी लाइफ।tecno pava neo 3 spesificesion


Tecno Pova Neo 3 डिस्प्ले स्क्रीन 

PassionateGeekz की एक रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग Tecno Pova Neo 3 में पिछले साल आए अपने पुराने मॉडल Tecno Pova Neo 2 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जायेगा। डिस्प्ले स्क्रीन पर नजर डालें तो यहां पर कंपनी की ओर अधिकारी तौर पर कोइ जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक फोन मे 6.82-इंच (1640x720 पिक्सेल) एलसीडी डिस्प्ले स्क्रीन और डिस्प्ले को स्मूथ करने के लिए 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का स्पोर्ट दिया जाएगा।फोन के सुरक्षा के लिए फेस रिकॉग्निशन, फिंगरप्रिंट स्कैनर और एनएफसी का सपोर्ट शामिल हैं।


Tecno Pova Neo 3 कैमरा सेंसर 

कैमरा सेटअप कि अगर बात करें तो यहां पर कंपनी की ओर से अपकमिंग स्मार्टफोन मे ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेंगे, जिसने मेन कैमरा सेटअप 16 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर होगा, जो की एलईडी फ्लैश लाइट से लैस होगा। सेल्फी कैमरा के तौर पर फोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जायेगा।


Tecno Pova Neo 3 प्रोसेसर

प्रोसेसर कि जहा तक बात है तो फोन मे MediaTek Helio G85 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आएगा और ब्रांड के अनुकूलित HIOS 13 यूजर इंटरफेस पर चलेगा।Tecno की अपकमिंग स्मार्टफोन Tecno Pova Neo 3 ,8जीबी रैम और 128जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज क्षमता के साथ लॉन्च किया जायेगा। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड है और HiOS 7.6 के स्पोर्ट के साथ काम करता है।

tecno pova-neo-3-price-in-india


यह भी पढ़ें >डिस्काउंट ऑफर : मात्र ₹11,499 रूपए में खरीदे, iPhone 14 स्मार्टफोन।amazon offer iphone 14 ! amazon offer on prime day


Tecno Pova Neo 3 बैटरी लाइफ 

 लिक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन मे दमदार 7,000mAh बैटरी बैकअप दे सकती है जिसको चार्ज करने के लिए 18W की फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया जाएगा। यह बैटरी लैब 3.0 और एसटीएस सिक्योर बैटरी टेक्नोलॉजी जैसे बैटरी फीचर्स को भी सपोर्ट करेगा।फोन का वजन लगभग 201 ग्राम का हो सकता है और डाइमेंशन 170.67x77.6x9.3 एमएम।


Tecno Pova Neo 3 कीमत और कनेक्टिविटी

कंपनी अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन टेक्नो पोवा नियो 3 फोन को तीन आकर्षक कॉलर वेरिएंट में लॉन्च करेगा, ब्लैक,एम्बर गोल्ड और हरिकेन ब्लू, जिससे युजर्स को धासु देखने को मिल सकती है,और डिवाइस बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए पैंथर इंजन 2.0 का स्पोर्ट के साथ कनेक्ट आता है। इसमें गेम स्पेस 2.0 और डीटीएस ऑडियो तकनीक के साथ डुअल-स्पीकर सेटअप देखने को मिलता है। हालाकि की कम्पनी के दौरा दिए गए बयान के मुताबिक फोन इसी महिने यानि जुलाई के अंत तक लॉन्च हो सकती है, जिसकी कीमत लगभग ₹12,000 रुपये से ₹14,000 तक रखा जा सकता है।


 Immediately introduced Tecno Pova Neo 3 in Global 


Introduced August 2023


Short Specifications


6,82 HD+ IPS LCD 90HZ


Mediatek Helio G85 (12nm) 2.0Ghz

LPDDR4X & eMMC 5.1


16MP + 2MP 

8MP Front


7,000mAh + 18W USB C


Android 13 & HiOS 13

tecno pova-neo-3-price-in-india


यह भी पढ़ें >लॉन्च : मात्र ₹5,999 में लॉन्च हुआ,Poco C51 artel Exclusive स्मार्टफोन। जाने क्या कुछ होने वाला है ख़ास फिचर्स।


Dual Stereo Speaker (DTS Sound)

9.3mm Thickness 

201g Weight


Variant:

8GB/128GB 


Estimated Price below IDR 2 Million⬇️


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ