लॉन्च के लिए है, तैयार Tecno Pova Neo 3 4G स्मार्टफोन। मिलेंगी, 7000mAh की दमदार बैटरी लाइफ।tecno pava neo 3 spesificesion

 अगर आप कम बजट में एक दमदार रिच ग्रेवी और तगड़ी बैटरी लाइफ वाली स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आप कुछ हफ्ते तक रुक सकते हैं। क्यो Tecno एक जबरदस्त फीचर्स से लैस अपकमिंग स्मार्टफोन Tecno Pova Neo 3 4G को लॉन्च करने कि तैयारी कर रही है। इस फोन मे खास बात यह है कि कंपनी इस फोन 70,00mAh बैटरी लाइफ स्टाइल के साथ मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन के संभावित कीमत के साथ फोन के खास स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं।चलिए जानते हैं क्या कुछ होने वाला है, ख़ास अपकमिंग स्मार्टफोन Tecno Pova Neo 3 4G स्मार्टफोन मे।


tecno-pava-neo-3-spesificesion


यह भी पढ़ें >7 जुलाई को लॉन्च होगी, Sumsung Galaxy M34 स्मार्टफोन। जाने सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।samsung galaxy m34 amazon quiz


Tecno Pova Neo 3 4G डिस्प्ले स्क्रीन 

PassionateGeekz की एक रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग Tecno Pova Neo 3 4G में पिछले साल आए अपने पुराने मॉडल Tecno Pova Neo 2 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जायेगा। डिस्प्ले स्क्रीन पर नजर डालें तो यहां पर कंपनी की ओर अधिकारी तौर पर कोइ जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक फोन मे 6.82-इंच (1640x720 पिक्सेल) एलसीडी डिस्प्ले स्क्रीन और डिस्प्ले को स्मूथ करने के लिए 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का स्पोर्ट दिया जाएगा।फोन के सुरक्षा के लिए फेस रिकॉग्निशन, फिंगरप्रिंट स्कैनर और एनएफसी का सपोर्ट शामिल हैं।


Tecno Pova Neo 3 4G को कैमरा सेंसर 

कैमरा सेटअप कि अगर बात करें तो यहां पर कंपनी की ओर से अपकमिंग स्मार्टफोन मे ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेंगे, जिसने मेन कैमरा सेटअप 16 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर होगा, जो की एलईडी फ्लैश लाइट से लैस होगा। सेल्फी कैमरा के तौर पर फोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जायेगा।


Tecno Pova Neo 3 4G को प्रोसेसर और बैटरी लाइफ 

प्रोसेसर कि जहा तक बात है तो फोन मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर से लैस हो सकता ह। Tecno की अपकमिंग स्मार्टफोन Tecno Pova Neo 3 4G 8जीबी रैम और 128जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज क्षमता के साथ लॉन्च किया जायेगा। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड है और HiOS 7.6 के स्पोर्ट के साथ काम करता है। लिक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन मे दमदार 7,000mAh बैटरी बैकअप दे सकती है जिसको चार्ज करने के लिए 18W की फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया जाएगा। फोन का वजन लगभग 201 ग्राम का हो सकता है और डाइमेंशन 170.67x77.6x9.3 एमएम

tecno-pava-neo-3-spesificesion


यह भी पढ़ें >आ गया,Jio का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन ।Jio Bharat V2 कीमत मात्र ₹999।jio bharat v2 specifications and price


Tecno Pova Neo 3 4G की लॉन्च डेट और कीमत 

लॉस्ट में बारी आती है, लॉन्च डेट और कीमत की तो यहां पर कंपनी की ओर से अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है, हालाकि लिक रिपोर्ट के अनुसार कम्पनी इस स्मार्टफोन को इस महिने के लास्ट या अगस्त के पहले हफ्ते तक लांच कर सकती है। कीमत की अगर बात करें तो यहां पर Tecno Pova Neo 3 4G स्मार्टफोन कि कीमत लगभग ₹12,000 रुपये से ₹14,000 तक रखा जा सकता है। कंपनी इस फोन को तीन कॉलर मेचा ब्लैक और एम्बर गोल्ड कलर ऑप्शन में लॉन्च करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ