7 जुलाई को लॉन्च होगी, Sumsung Galaxy M34 स्मार्टफोन। जाने सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।samsung galaxy m34 amazon quiz

 अगर आप एक न्यू स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आप कुछ दिन बेट किजिए। क्यो Sumsung ले कर आ रहा है एक जबरदस्त स्मार्टफोन,Sumsung Galaxy M34 ।स्मार्टफोन का लैंडिंग पेज, जो पहले से ही अमेज़न पर लाइव है।टिपस्टर इशान अग्रवाल ने अपने twitter हेंडल के जरिए M34 की सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को शेयर किया है।टिपस्टर के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन को इसी हफ्ते 7 जुलाई को इंडियन मार्केट में लॉन्च करेंगी। इस फोन कि जानकारी के लिए आप आगे पढ़ सकते हैं।

samsung-galaxy-m34-amazon-quiz


यह भी पढ़ें >आ गया,Jio का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन ।Jio Bharat V2 कीमत मात्र ₹999।jio bharat v2 specifications and price


Sumsung Galaxy M34 5G फुल एचडी डिस्प्ले 

लिक्स रिपोर्ट के अनुसार इस Sumsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन कि डिस्पले स्क्रीन 6.5 इंच का AMOLED फुल एचडी डिस्प्ले और डिस्पले प्रोटेक्शन के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट स्पोर्ट दिया जाएगा।लीक हुए स्पेसिफिकेशन के आधार पर संभावना है कि गैलेक्सी M34 5G, गैलेक्सी A34 5G का रीबैज्ड वर्जन होगा । प्रोटेक्शन के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जायेगा।गैलेक्सी M34 5G स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में दो वेरिएंट कॉलर- ब्लू और ग्रीन रगों में लॉन्च किया जायेगा।


Sumsung Galaxy M34 5G डिवाइस की कैमरा सेटअप 

Sumsumg Galaxy M34 5G स्मार्टफोन कि कैमरा सेटअप कि ओर देखे तो यहां पर टिप्सटर इशान अग्रवाल के रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस डिवाइस में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता हैं, जिसका बैक कैमरा सेटअप 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और सेल्फी कैमरा के तौर पर 13MP का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा सेंसर दिया जायेगा।सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।


Sumsung Galaxy M34 5G चिपसेट प्रोसेसर 

प्रोसेसर के तौर पर Sumsung Galaxy M34 5G डिवाइस में Exynos 1280 चिपसेट, दिया गया है जिसे डाइमेंशन 7050 SoC के रूप में रीब्रांड किया गया है। यह फोन 6/8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। फोन एडॉयड 13 आधारित है और शीर्ष पर वन यूआई 5.1 की एक परत चढ़ाई गई है।कनेक्टिविटी के लिए Sumsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन मे वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी, यूएसबी 2.0 टाइप-सी पो जैसे अन्य फीचर्स दिया गया है।


Sumsung Galaxy M34 5G डिवाइस की बैटरी लाइफ स्टाइल 

Sumsung Galaxy M34 5G फोन की बैटरी पॉवर की अगर बात करूं तो यहां पर कंपनी की ओर से Sumsung Galaxy M34 5G डिवाइस में 6000mAh बड़ी बैटरी बैकअप दिया जायेगा और इसको चार्ज करने के लिए 25 वॉट कि फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया जाएगा। फोन का वजन लगभग 199 ग्राम और मोटाई 8.2 मिमी का है।

samsung-galaxy-m34-amazon-quiz


यह भी पढ़ें। >लिक हो गया, Google Pixel 8 Pro की पिक्चर्स।google pixel 8 pro liks


Sumsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन कि कीमत 

कीमत की अगर बात करूं तो कम्पनी इस स्मार्टफोन को 6/8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च करेंगी। जिसकी कीमत 6जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत ₹21,000 , जबकि 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन की कीमत लगभग ₹24,000  रूपये रखा गया है। बतादे दे की यह Sumsung Galaxy M34 स्मार्टफोन 7 जुलाई को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जायेगा और यूजर्स इस स्मार्टफोन को लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफार्म एमेजॉन से खरीद सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ