20 जुलाई को लॉन्च होगी, नूबिया की जबरदस्त स्मार्टफोन।Nubia Z50S Pro स्मार्टफोन मे क्या कुछ ख़ास बातें।zte nubia z50s pro

 अगर एक प्रीमियम क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी पॉवर वाली स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आप कुछ दिन इंतजार कर सकते हैं, क्यो की चाइनीज टेक कंपनी Nubia अपनी न्यू अपकमिंग स्मार्टफोन नूबिया Z50S प्रो राउंडअप को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसकी जानकारी पहले ही दे दी थी। हाल ही मे इस फोन को हैंडसेट प्रमाणन वेबसाइटों पर भी दिखाई दिया है। जिससे इस डिवाइस की सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सामने आए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन को 20 जुलाई को चाइनीज मार्केट में लॉन्च करेंगी। चलिए जानते हैं नूबिया Z50S प्रो संस्करण स्मार्ट फोन के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।


zte-nubia-z50s-pro


यह भी पढ़ें >डिसकाउंट ऑफर : मात्र ₹9,000 हजार रूपए में मिलेगा, itel S23 स्मार्टफोन। जाने क्या है फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।amazon offer date july 2023


कंपनी के आधिकारिक टीज़र के अलावा, फोन एक वेबसाईट पर देखा गया है लिस्टिंग के अनुसार फोन का डिजाईन आगामी नूबिया Z50S प्रो में भी एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलता है और इसमें एक सपाट फ्रेम और एक गैर-घुमावदार डिस्प्ले है। जो कि Realme झज्जज्ज दिखाई देता है। नूबिया Z50S प्रो स्मार्टफोन मे पिछला हिस्सा चमड़े का दिखाई देता है हालाकी यह एक चमड़े के पैटर्न वाला AG ग्लास है। फोन के साइड में तीन बटन कुंजि दिया गया है जिसमे एक कुजी,कैमरा शटर के रूप में कार्य कर सकता है।पावर कुंजी का रंग लाल देता है, जो की काफी अलग दिखता है।


आधिकारिक टीज के दौरान ये बता चला है कि Nubia की अपकमिंग स्मार्टफोन Nubia Z50S Pro मे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के ओवरक्लॉक्ड संस्करण द्वारा संचालित है। इसके साथ पॉवर के लिए फोन मे 5,100mAh की बैटरी लाइफ स्टाइल देखने को मिल सकता हैं। फोन का लाइव इवेंट चाइना के समय अनुसार दोपहर 2 बजे GMT+8 पर शुरू किया जायेगा। इस इवेंट को वीबो और अन्य प्रमुख चीनी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर लाइव-स्ट्रीम दौरा यूजर्स को दिखाया जाएगा। फोन को दो कॉलर काला और हल्का भूरा ऑप्शन में लॉन्च किया जायेगा।

zte-nubia-z50s-pro


Nubia Z50S Pro डिस्पले स्क्रीन और कैमरा सेटअप 

Nubia Z50S Pro स्मार्टफोन मे डिस्पले स्क्रीन कि अगर बात करें तो यहां पर कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन मे 6.78 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिल सकता हैं जो कि (1.5K रिज़ॉल्यूशन) 452 पीपीआई और 93.89% स्क्रीन-टू-बॉडी के साथ कनेक्ट आता है।यह डीसी डिमिंग के साथ-साथ 2160 हर्ट्ज पीडब्लूएम डिमिंग के साथ - साथ 1000Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग को भी स्पोर्ट करता है। कैमरा सेटअप के तौर पर फोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया जायेगा। जो कि 50MP (1/1.49") 35mm आउटसोल मेन कैमरा (1G+6P) + 50MP+50MP अल्ट्रावाइड 13mm + टेलीफोटो सेंसर 80mm हैं।


यह भी पढ़ें >Noise ने लॉन्च किया, लड़कियों के लिए बेहद खूबसूरत और धांसू फीचर्स वाली स्मार्टवोच।noisefit smart watch price


Nubia Z50S Pro प्रोसेसर और बैटरी लाइफ 

परफॉर्मेंस की जहा तक बात है तो कम्पनी इस डिवाइस Nubia Z50S Pro स्मार्टफोन मे इक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के ओवरक्लॉक्ड संस्करण द्वारा संचालित है और 4nm TSMC) 3,36Ghz. LPDDR5X & UFS 4.0 के साथ आता है। फोन Android 13 पर बेस्ड है और MyOS के साथ काम करता हैफ़िलहाल यह फोन के रैम और स्टोरेज ऑप्शन के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। बैट्री पावर की बात करूं तो कम्पनी इस स्मार्टफोन मे 5100mAh की बड़ी बैटरी बैकअप दे रही हैं जिसको चार्ज करने के लिए 80W की फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया जाएगा।


zte-nubia-z50s-pro


Nubia Z50S Pro कीमत और लॉन्च डेट 

लॉस्ट में हम बात करेंगे इस नूबिया Z50S प्रो संस्करण स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और प्राइस रेंज की तो कम्पनी इस स्मार्टफोन को 20 जुलाई (गुरुवार) को दोपहर 2 बजे GMT+8 को अपने साथनीय मार्केट चीन में लॉन्च करेंगी। कीमत की जहा पर बात करें तो यहां पर Nubia Z50S Pro स्मार्टफोन कि कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है हालाकि रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन कि कीमत ¥3,399 (~$475) इंडियन रूपये मे लगभग ₹35,600 रूपये रखा जायेगा।


Inidia Penampilan Asli Nubia Z50s Pro, mengerikan 👇🏻


🗓️ 20 Juli 2023


6,7 1,5K FLAT OLED 144Hz (VISIONOX)

1920Hz high frequency PWM dimming


Snapdragon 8 Gen2 Leading Version (4nm TSMC) 3,36Ghz. LPDDR5X & UFS 4.0


5,100mAh + 80W Fast Charging

Android 13 & MyOS


50MP (1/1.49") 35mm outsole main camera (1G+6P) + 50MP + 50MP UltraWide 13mm + Telephoto 80mm


यह भी पढ़ें >डिस्काउंट ऑफर : सिर्फ ₹10,000 में खरीदे 5G स्मार्टफोन। Lava Blaze 5G। Amazon प्राइम सेल एक्स्क्लूसिव डिस्काउंट ऑफर।amazon offer date july 2023


5.21mm effective clear aperture, blue glass spin-coated IR filter

80mm upright medium Telephoto

Sony IMX 800, Omnivision OV50D, Hynix Hi847

OIS + EIS 


ZTE Consonance Performance Engine

Super large area VC heat sink (9 NTC sensors)


In Display Fingerprint Dual Speaker, 2 Microphone 


Frame Metal, Back Glass. 



 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ