लिक हो गया, Vivo की अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo V29e की सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन, क़ीमत।vivo v29e expected price

 स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका मचाने वाली चाइनीज टेक कंपनी Vivo फिर से अपनी न्यू अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर चर्चा में बना हुआ है। जी हां दोस्तो आप सही सुन रहे हैं Vivo अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V29e को लॉन्च करने कि तैयारी में जुटा हुआ हैं। जिसको लेकर कई लिक्स निकल कर सामने आया है। कुछ दिन पहले Vivo ने अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन को अपने आधिकारिक वीवो इंडिया वेबसाइट पर पर टीज किया है। जिसमे आगामी वीवो V29e स्मार्टफोन की एक झलक देखने को मिला है। फिल्हाल कंपनी ने लॉन्च डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Vivo V29e स्मार्टफोन को अगस्त महिने के अंत तक इंडियन मार्केट में लॉन्च कर सकती है। चलिए जानते हैं एक एक करके इस फोन के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।


vivo-v29e-expected-price


यह भी पढ़ें >लॉन्च ! 24GB रैम के साथ लॉन्च हुआ, Redmi K60 Ultra स्मार्टफोन। जाने क्या है, क़ीमत।redmi k60 ultra china


Vivo V29e डिस्पले स्क्रीन 

सबसे पहले हम बात करेंगे इस अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo V29e कि डिस्पले स्क्रीन कि तो कम्पनी दौरा टीज किए गए रिपोर्ट के अनुसार फोन मे 6.73 inches (17.09 cm); AMOLED

1080x2400 px (391 PPI)

120 Hz Refresh Rate के साथ डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिल सकता हैं।कंपनी ने इसकी जानकारी अपने विवो इण्डिया के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए शेयर किया है। फिल्हाल कंपनी इस फोन को दो कॉलर ऑप्शन मे लॉन्च करेंगी।


Vivo V29e कैमरा सेटअप 

कैमरा सेटअप कि अगर आप करे कंपनी अपनी अपकमिंग डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप का ऑफ़र दे रही है।जो डिवाइस के डिज़ाइन को प्रभावी ढंग से सत्यापित करता है। लिक्स रिपोर्ट के अनुसार कम्पनी Vivo V29e फोन मे डुअल रियल कैमरा सेटअप के तौर पर फोन मे मेन कैमरा 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर का ऑफ़र दे रही है। जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) का स्पोर्ट दिया जाएगा। कम्पनी का दावा है कि उनका यह लेटेस्ट स्मार्टफोन रात के पोर्ट्रेट कैप्चर करने में सक्षम प्रदर्शन करता है। सेल्फी लवर्स के लिए फोन के डिवाइस में ऑटोफोकस क्षमताओं के साथ 50MP का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता हैं।


vivo-v29e-expected-price


Vivo V29e प्रोसेसर 

परफॉरमेंस कि अगर बात करूं तो कम्पनी ने कुछ खास जानकारी शेयर नही किया है हालाकि 91मोबाइल्स ने अपने एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि अपकमिंग Vivo V29e फोन मे स्नैपड्रैगन 480 5G या स्नैपड्रैगन 480+ 5G चिपसेट प्रोसेसर के साथ आ सकता है। हालाकि रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि डिवाइस में क्वालकॉम के एंट्री-लेवल 5G चिपसेट का स्पोर्ट दिया जाएगा। लिक हुए रिपोर्ट के मुताबिक कम्पनी अपकमिंग Vivo V29e सीरीज स्मार्टफोन को दो वेरिएंट मॉडल 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ लॉन्च करेगी। फिलहाल फोन के बारे में कोई ख़ास जानकारी सामने नहीं आई है।


यह भी पढ़ें >लॉन्च ! 68W फास्ट चार्जिंग और दमदार परफॉरमेंस के साथ लॉन्च हुआ, Xiaomi Mix Fold 3 स्मार्टफोन।xiaomi mi mix fold 3 release date


Vivo V29e बैटरी लाइफ और प्राइस 

इन सभी को ऑन (On) रखने के लिए अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo V29e मे 4600mAh की बड़ी बैटरी बैकअप देखने को मिल सकता हैं जिसको चार्ज करने के लिए फोन में 80W की(Fast Charging) फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है। चार्जिग पॉट USB Type-C port के साथ कनेक्ट आता है। फोन एडॉयड v14 पर बेस्ड है।क़ीमत कि अगर बात करूं तो कम्पनी अपकमिंग स्मार्टफोन विवो V29e की अनुमानित कीमत लगभग ₹30,000 रुपये के क़रीब रख सकती है


vivo-v29e-expected-price


       Vivo V29E full specifications 


Android v14

Performance

Qualcomm Snapdragon 480 Plus

Octa core (2.2 GHz, Dual Core + 1.9 GHz, Hexa Core)

8 GB RAM

Display

6.73 inches (17.09 cm); AMOLED

1080x2400 px (391 PPI)

120 Hz Refresh Rate

Rear Camera

Dual Camera Setup

64 MP Wide Angle Primary Camera

2 MP Macro Camera

LED Flash

4k @30fps Video Recording

Front Camera

50 MP Wide Angle Lens

Battery

4600 mAh

80W Fast Charging; USB Type-C port

General

SIM1: Nano, SIM2: Nano

5G Not Supported in India

128 GB internal storage, expandable upto 512

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ