29 जून को लॉन्च होगी, Asus Zenfone 10 स्मार्टफोन। कंपनी ने किया लॉन्च डेट का खुलासा।asus zenfone 10

 लॉन्च से पहले लिक हो गए,ASUS Zenfone 10 स्मार्टफोन कि फिचर्स और स्पेसिफिकेशन। लिक हुए रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्ट फोन पिछले साल लॉन्च हुए Zenfone 9 स्मार्टफोन का डाउन वर्जन होगा।ताइवानी ब्रांड ने इस ASUS Zenfone 10 स्मार्टफोन कि लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है।Asus 29 जून को Zenfone 10 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगा।

asus-zenfone-10


यह भी पढ़ें>OnePlus 10T Vs Vivo V27 फुल कंपैरिजन। जाने कोन है, धांसू स्मार्टफोन।


टिप्सर Evan Blass के रिपोर्ट के अनुसार Zenfone 10 अपने पूर्ववर्ती के समान डिज़ाइन के साथ देखा जा सकता है।डिवाइस में दायीं तरफ वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैं। बैक पैनल में दो पारंपरिक कैमरा रिंग हैं। अपसमिंग स्मार्ट फोन Asus Zenfone 10 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC चिपसेट प्रोसेसर के साथ, इसमें 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट दिया जायेगा। और 5,000mAh की बैटरी बैकअप के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर लॉन्च किया जायेगा। कम्पनी खुलासा किया है कि Asus Zenfone 10 स्मार्टफोन को सबसे पहले ताइपे, बर्लिन और न्यूयॉर्क मार्केट में लॉन्च किया जायेगा। फोन चार कॉलर काले, नीले , लाल और सफेद रंगों में उपलब्ध होगा।


Asus ZenFone 10: चिपसेट प्रोसेसर 

Asus ज़ेनफोन 10 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर चिपसेट के साथ लॉन्च किया जायेगा। डिस्पले स्क्रीन के भाग मे बाएँ कोने में एक पंच-होल कटआउट के साथ 5.9 इंच की स्क्रीन है तो यह बरकरार रहेगा। स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ भी आएगा।यह स्मार्ट फोन Android 13 बेस्ड है। इस फोन को फिलहाल 16GB तक LPDDR5X रैम और 256GB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जायेगा। गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, फोन मे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है।  


Asus ZenFone 10: बैटरी बैकअप 

बैटरी पॉवर की अगर बात है तो यहां पर 5000mah की बैटरी बैकअप देखने को मिलती है जिसको चार्ज करने के लिए 67 वॉट कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा।कनेक्टिविटी के लिए स्टीरियो स्पीकर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और आईपी68 रेटिंग से लैस हो सकता है। फोन में 5G, 4G, GPS, NFC, वाई-फाई 802.11ax 6E और ब्लूटूथ 5.3 का जबरदस्त स्पोर्ट देखने को मिलता है।


यह भी पढ़ें >OnePlus Nord 3 Vs Nothing phone 2 फुल स्पेसिफिकेशन।

asus-zenfone-10


Asus ZenFone 10: कीमत और लॉन्च डेट 

लॉस्ट में हम बात करेंगे स्मार्ट फोन कि प्राइसिंग और लॉन्च डेट के बारे में तो कम्पनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के रिपोर्ट के मुताबिक Asus ZenFone 10 स्मार्टफोन को 29 जून 2023 को ताइवान टाइम सुबह 9:00 बजे ET 06:30 PM IST पर लॉन्च किया जायेगा। हालाकि इंडियन मार्केट में कब तक लॉन्च होगा इसके बारे मे अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।Asus ZenFone 10 स्मार्टफोन कि कीमत $749 इंडियन रुपया में लगभग ₹69,000 रूपये के क़रीब रखा गया है। हालाकि यह कीमत कन्फर्म नही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ