दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन हुआ लॉन्च!Jelly Star। फोन मे है अनोखा फिचर्स।jelly star smartphone lonch in india

 


स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Unihertz ने एक और गज़ब का कारनामा किया है। इस कंपनी दुनियां की सबसे छोटी मोबाइल फोन बनाया है जिसको हाल ही मे लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम Jelly Star है, और इसका ट्रांसपेरेंट डिजाइन Nothing phone 1 के जैसा मिलता जुलता है। यह फोन सिर्फ 3 इच का जो कि एक ATM कार्ड के बराबर है। जिसको लेकर दुनियां की सारी टेक कंपनियां हैरान हैं वहीं फोन का वजन सिर्फ 116 ग्राम है और चौड़ाई 49.6एमएम और मोटाई 18.7एमएम का है। चलिए जानते हैं विस्तार से।

unihertz-jelly-star-release-date


यह भी पढ़ें >Honor को मिला IMDA अथॉरिटी से अप्रूवल।ग्लोबल मार्केट में जल्द होगा लॉन्च।


Nothing phone 1 के बेस है यह अनोखा फोन 

Jelly Star एक स्मार्टफोन है जो कि Unihertz कंपनी ने बनाया है। इसका मॉडल डिजाइन Nothing phone 1 के बेस बनाया गया है, एक तरह से यह कह सकते हैं कि यह स्मार्ट फोन Nothing phone 1 के जैसा दिखता है। इस फोन के बाहरी हिस्से से ही फोन के इंटरनल पार्ट्स दिखाई देता है। Jelly Star एलईडी नोटिफिकेशन लाईट भी है। इस फोन को आसानी से कहीं छुपाया जा सकता है। यह फोन माचिस की डिब्बी से हल्का बड़ा है।


Jelly Star डिस्पले स्क्रीन 

यह फोन दुनियां की सबसे छोटी मोबाइल फोन है, जिसके बाबजूद इस फोन मे सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन उपलब्ध हैं। इस फोन का डिस्पले की स्क्रीन की अगर बात करूं तो यहां पर 3 इंच की (480 x 854 पिक्सल रेज्लूशन ) स्क्रीन दी गई है जो एलसीडी पैनल पर बनी है।


Jelly Star कैमरा सेंसर 

कैमरा सेटअप के तौर पर इस Jelly Star फोन मे सिंगल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है, जी की 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आता है और सेल्फी कैमरा वयस्क के तौर पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेंसर से लैस है जो वीडियोचेटिंग के तौर पर काम करेगा।


unihertz-jelly-star-release-date


Jelly Star प्रोसेसर और बैटरी लाइफ 

प्रोसेसर कि अगर बात करूं तो कम्पनी इस Jelly Star फोन मे खास प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो जी99 आक्टाकोर चिपसेट प्रोसेसर के साथ कनेक्ट है।यह स्मार्ट फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है और ओएस के साथ कनेक्ट होकर काम करता है। इस स्मार्टफोन को 8जीबी रैम के साथ 256जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। कमाल कि बात यह है कि इस छोटे डिवाइस में 2000mah की बैटरी बैकअप दिया गया है।


यह भी पढ़ें >iQQO 9 Pro 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा है, ₹30000 हज़ार रुपए का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर।amazon sale


Jelly Star कीमत 

फिलहाल इस छोटे से डिवाइस को हांगकांग के मार्केट में लॉन्च किया गया। यह फोन दो वेरिएंट कॉलर रेड और ब्लू कलर ऑप्शन मे लॉन्च हुआ है। जिसकी कीमत इंडियन रूपये के हिसाब से 17,000 हज़ार रुपए के क़रीब रखा गया है। हालाकि इंडियन मार्केट में कब तक लॉन्च होगा इसके बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ