₹6,200 हज़ार रुपए के कीमत पर लॉन्च हुआ itel A60s स्मार्टफोन। जाने क्या कुछ है खास।itel a60s specs and price philippines

 अगर आप कम बजट में एक जबरदस्त 5000mAh वाली स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो यह फोन आपके लिए लाभदायक हो सकता है। कम बजट पेश स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी itel इस स्मार्टफोन दो धासु फोन itel P40+ और itel A60s को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इससे पहले itel P40+ स्मार्टफोन को 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया था।itel P40+ स्मार्टफोन के बारे में जानने के लिए आप (यहां पर क्लीक करे)। लेकिन अब खबर मिली है कि कंपनी एक और कम बजट वाली स्मार्टफोन itel A60s पेश किया है।itel A60s के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु आप आगे पढ़ सकते हैं।


itel-a60s-specs-and-price-philippines


यह भी पढ़ें >67W की चार्जिग स्पोर्ट के साथ 3सी सर्टिफिकेशन वेबसाइट लिस्ट हुआ।Xiaomi Mix Fold 3 स्मार्टफोन।xiaomi mix fold 3 leaks


कंपनी ने इसी साल दो जबरदस्त स्मार्टफोन itel P40+ और itel A60s को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है। पहले फोन itel P40+ की कीमत लगभग ₹8,999 रूपये रखा गया था। फिलहाल कम्पनी ने अपनी न्यू फोन itel A60s को दो बेस वेरिएंट 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज ऑप्शन और बड़ा वेरिएंट 4जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है। वेरिएंट्स का प्राइस क्रमश: 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत लगभग ₹6,299 रुपये और 4जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन की कीमत लगभग ₹6,999 रुपये रखा गया है।


itel A60s डिस्पले स्क्रीन 

डिस्पले स्क्रीन कि अगर बात करूं तो कम्पनी इस स्मार्टफोन मे 6.6 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया है, जो कि 720 x 1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन के स्पोर्ट के साथ आता है।आईपीएस स्क्रीन है जिसपर 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सहित 267पीपीआई देखने को मिलती है।सिक्योरिटी सिस्टम के लिए itel A60s स्मार्ट फोन में बैक पैनल पर जहां रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है साथ मे कम्पनी फोन मे फेस अनलॉक तकनीक का सपोर्ट दिया है।


itel-a60s-specs-and-price-philippines


itel A60s कैमरा सेटअप 

कैमरा सेटअप कि ओर देखे तो यहां पर कंपनी इस itel A60s स्मार्ट फोन में ड्यूल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमे बैक कैमरा सेटअप 8 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर + क्यूवीजीए लेंस दिया गया है। जो कि एलईडी फ्लैश लाइट से लैस किया गया है।सेल्फी कैमरा के तौर पर फोन में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट दिया गया है, जिसको आप विडियो कॉलिंग और फोटोग्राफी के लिए यूज कर सकते हो।


itel A60s प्रोसेसर 

itel A60s स्मार्टफोन मे प्रोसेसर के तौर पर कंपनी के दौरा यहां पर Unisoc SC9863A1 आक्टाकोर चिपसेट प्रोससर देखने को मिल सकता हैं। फोन दो वेरिएंट 4जीबी रैम के साथ 64जीबी कि इंटरनल स्टोरेज और जिसकी वचुर्अल रैम दी गई है जो मिलकर 8जीबी रैम की ताकत बड़ा करती है। इसमें 128जीबी तक इंटरनल स्टोरेज तथा 1टीबी कार्ड स्लॉट का सपोर्ट मौजूद है। फोन कको तीन कॉलर Glacier Green, Moonlit Violet और Shadow Black कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।


यह भी पढ़ें >50MP कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च हुआ, Vivo Y27 5G स्मार्टफोन। जाने कितनी है कीमत।vivo y27 5g camera quality


itel-a60s-specs-and-price-philippines


itel A60s बैटरी लाइफ 

फोन कि बैटरी लाइफ स्टाइल स्टेटमेंट की जहा तक बात है तो कम्पनी इस itel A60s स्मार्टफोन मे 5000mAh की बड़ी बैटरी बैकअप दिया गया है जिसको चार्ज करने के लिए यहां पर 10W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा। जिसकी कीमत इंडियन मार्केट में लगभग ₹6,999 रखा गया है। इसकी पहली सेल 14 जुलाई 2023 को लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजन पर शुरू किया जायेगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ