Nokia लॉन्च किया,4G स्मार्टफोन। कीमत लगभग ₹25,00।Nokia 110 4G और Nokia 110 2G

 इससे पहले रिलायंस जीओ ने UPI वाली 4G स्मार्टफोन लॉन्च की थी, फिलहाल ख़बर मिली है कि स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Nokia दो जबरदस्त स्मार्टफोन Nokia 110 4G और Nokia 110 2G को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है। ख़ास बात यह है कि इस फोन मे भी UPI वाली फिचर्स दिए गए हैं।2021 मॉडल की तुलना में, नोकिया 110 4जी/2जी (2023) मॉडल में डिज़ाइन में छोटे बदलाव हैं।कंपनी दो नए फीचर फोन Nokia 110 4G और Nokia 110 2G लेकर आई है, जिनकी कीमत 2500 रुपये से कम रखी गई है। इन डिवाइसेज में बिल्ट-इन UPI पेमेंट ऐप दी गई है, जिसके जरिए यूजर्स को फटाफट ऑनलाइन भुगतान करने का विकल्प मिलेगा। इस स्मार्टफोन कि जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आगे पढ़ सकते हैं।



यह भी पढ़ें >लॉन्च के लिए है, तैयार Tecno Pova Neo 3 4G स्मार्टफोन। मिलेंगी, 7000mAh की दमदार बैटरी लाइफ।tecno pava neo 3 spesificesion


Nokia 110 4G (2023) फुल स्पेस

Nokia की दोनो कीवॉड फ़ोन की डिस्प्ले स्क्रीन कि अगर बात करें तो यहां पर कंपनी Nokia 110 4G (2023) में 1.8″ QQVGA डिस्प्ले, QVGA रेजोल्यूशन वाला एक रियर कैमरा और 1450mAh की बैटरी है जो 12 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम और 8 घंटे का टॉकटाइम (4G) प्रदान करती है। यह ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी 2.0 प्रदान करता है। फोन 32GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है और S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसका बैक पैनल नैनो टेक्सचर के साथ पॉलीकार्बोनेट से बना है और इसमें IP52 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग है। Nokia 110 4G मिडनाइट ब्लू और आर्कटिक पर्पल रंग विकल्पों में आता है, जिसका वजन 94.5 ग्राम है और माप 50 मिमी x 121.5 मिमी x 14.4 मिमी है।


Nokia 110 2G (2023)  फुल स्पेस 

दूसरी ओर, Nokia 110 2G (2023) में 1.8″ QQVGA डिस्प्ले, QVGA रियर कैमरा और 1000mAh की बैटरी है जो 12 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। इसमें माइक्रो-यूएसबी (1.1) कनेक्टिविटी है, यह 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है और S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन वायर्ड और वायरलेस एफएम रेडियो रिसेप्शन के साथ आता है और डुअल सिम क्षमता के साथ 2जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसका बैक पैनल नैनो टेक्सचर के साथ पॉलीकार्बोनेट से बना है और इसमें IP52 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग है। नोकिया 110 2जी चारकोल और क्लाउडी ब्लू रंगों में उपलब्ध है, जिसका वजन 79.6 ग्राम और माप 49.4 मिमी x 115.07 मिमी x 14.4 मिमी है।


दोनों स्मार्टफोन्स में बड़ा अंतर कनेक्टिविटी का है और यह नाम से ही साफ है। Nokia 110 4G में 4G कनेक्टिविटी का फायदा मिल जाता है और इसमें 1450mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। वहीं दूसरे Nokia 110 2G मॉडल में 1000mAh की बैटरी मिलती है। इनमें सिंगल स्पीकर और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है और Bluetooth 5.0 सपोर्ट दिया गया है। चार्जिंग और कनेक्टिविटी के लिए इनमें माइक्रो-USB पोर्ट मिलता है। 


यह भी पढ़ें >7 जुलाई को लॉन्च होगी, Sumsung Galaxy M34 स्मार्टफोन। जाने सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।samsung galaxy m34 amazon quiz


Nokia 110 रेंज की कीमत 1,699 रुपये से शुरू होती है और इसे डार्क शेड्स में लॉन्च किया गया है। दोनों ही ने स्मार्टफोन्स में छोटा डिस्प्ले और टैक्टाइल कीबोर्ड दिया गया है। Nokia 110 4G को 2499 रुपये में खरीदा जा सकता है और इसे दो कलर ऑप्शंस- मिडनाइट ब्लू और आर्कटिक पर्पल में खरीदा जा सकता है। वहीं, Nokia 110 2G को चारकोल और क्लाउडी ब्लू कलर ऑप्शंस में 1699 रुपये में खरीदने का विकल्प मिल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ