टॉप पांच अपकमिंग स्मार्टफोन जो लॉन्च होगे, अगस्त 2023 में। जाने क्या है फीचर्स और स्पेसिफिकेशन, क़ीमत।

 आज हम बात करेंगे टॉप फाइव कमिंग मोबाइल्स की, जो लॉन्च होंगे अगस्त 2023 में । हमारे लिस्ट में पांच ऐसे स्मार्टफोन जो कि 5G के साथ कनेक्ट है और 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ आती है तो चलिए एक - एक कर जानते हैं कि क्या कुछ ख़ास होने वाली है।

https://mobailinformationotech.blogspot.com/2023/07/Top-five-upcoming-smartphone-in-agastya


हमारी लिस्ट में नंबर वन पे आता है। Oppo K11 11 इस मोबाइल में आता है ऐन्ड्रॉइड 13 चलिए आते हैं। इसके डिस्प्ले की तरफ 6.57 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले है, जिसकी स्क्रीन को स्मूद करेगा। 120Hz का रिफ्रेश रेट है और ये सभी को पावर देगा। स्नैपड्रैगन का 782 G चिपसेट प्रोसेसर। अब बात करते हैं इसके कैमरा की तो इसमें ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो डेप्थ कैमरा सेंसर और फ्रंट कैमरा में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ आता है।ये परफॉर्मेंस के तौर पर फोन मे 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता का स्पोर्ट दिया जाएगा। इन सभी को ऑन रखने के लिए इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जीसको चार्ज करेगा,80 वाट का फास्ट चार्जर ।अब बात करते हैं इसके प्राइस की तो एक्सपेक्टेड प्राइस  26,999 रखा जायेगा। जिसकी एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट 25 अगस्त 2023 को रखा गया है।


यह भी पढ़ें >ऑफ़र ! सस्ते में Stylus,5G स्मार्टफोन। iQOO Z7s 5G जाने क्या है कीमत।iqoo z7s 5g amazon sale today offer


Honor x50 full specifications 

हमारी लिस्ट में नंबर टू पे आता है Honor X50  इस मोबाइल में आता है एडॉयड 13 ।चलिए आते हैं इसके डिस्प्ले की तरफ 6.78 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले है, जिसकी स्क्रीन को स्मूद करेगा, 120Hz का रिफ्रेश रेट, और ये सभी को पावर देगा। स्नैपड्रैगन का सिक्स जन वन प्रोसेसर। बात करते हैं इसके कैमरा की तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है। 108+2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा में 8 मेगापिक्सल का ये मोबाइल आता है। 8 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ सपोर्ट। इन सभी को ऑन रखने के लिए इसमें 5800mAh की बैटरी दी गई है। जिसको चार्ज करेगा 35 वॉट का फास्ट चार्जर। लॉस्ट में बारी आती है, इसके प्राइस की तो उसकी एक्सपेक्टेड प्राइस 15,999 रखा जायेगा। अब बात करे इसके लॉन्च डेट की तो इसकी एक्सपेक्टेड लॉस डेट 16 अगस्त 2023 को रखा गया है।


Top-five-upcoming-smartphone-in-agastya


Motorola Edge 5G full specifications 

हमारी लिस्ट में नंबर थ्री पे आता है Motorola Edge 5जी इस मोबाइल में आता है ऐन्ड्रॉइड वी 13 चलिए आते हैं। इसके डिस्प्ले की तरह 6.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसकी स्क्रीन को स्मूद करेगा 144 आर्स का रिफ्रेश रेट और ये सभी का पावर देगा। मीडियाटेक सिटी 1050। बात करते हैं इसके कैमरा सेटअप कि तो यहां पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता हैं,50+13+2 मेगापिक्सल का और फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर। इन सभी को रखने के लिए इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जीसको चार्ज करेगा का 80 वॉट कि फास्ट चार्जर। बात करते हैं इसके प्राइस की, तो इसकी एक्सपेक्टेड प्राइस 16,999 रखा जायेगा।बात करे इसके की तो इसकी एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट कि तो इस स्मार्टफोन को 20 अगस्त 2023 को लॉन्च किया जायेगा।


यह भी पढ़ें >डिसकाउंट ऑफर ! Flipkart sale मे मिलेंगी,5G स्मार्टफोन पर जबरदस्त ऑफर Realme 10 Pro 5G स्मार्टफोन।flipkart credit card


Vivo V27 E full specifications 

हमारी लिस्ट में नंबर फ़ोर पे आता है। Vivo V27 E इस मोबाइल में आता है ऐन्ड्रॉइड 13। चलिए आते हैं। इसके डिस्प्ले की तरह 6.62 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसकी स्क्रीन को स्मूद करेगा। 120Hz का रिफ्रेश रेट और ये सभी को पावर देगा। मीडियाटेक जी 1909। बात करते हैं इसके कैमरा की तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है 64+2+2 मेगापिक्सल का और सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा सेंसर दिया जायेगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में 8 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता का स्पोर्ट दिया जायेगा। इन सभी को ऑन रखने के लिए इसमें 4600mAh की बैटरी दी गई है। जिसको चार्ज करेगा 66 वॉट का फास्ट चार्जर । बात करते हैं इसके प्राइस की, तो इसकी एक्सपेक्टेड प्राइस है। 19,999। अब बात करे इसकी की तो इसकी एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट कि तो कंपनी इस स्मार्टफोन को 27 अगस्त 2023 को लॉन्च के लिए उतारेगी।


XIAOMI Redmi 12 full specifications 

हमारे नंबर फाइव पे आता है। शाओमी रेडमी 12  इस मोबाइल में आता है एडॉयड 13 चलिए आते हैं इसके डिस्प्ले की तरह 6.9 इंच का फूल एचडी डीपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसकी स्क्रीन को स्मूथ करेगा। 90 आर्ट्स के रेफ्रिज रेट और ये सभी को पावर देगा। मीडियाटेक जी 88।बात करते हैं इसके कैमरा की, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 50+1+2 मेगापिक्सल का और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेंसर दिया जायेगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन मे 6जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा। 

Top-five-upcoming-smartphone-in-agastya


यह भी पढ़ें >अगले महीने लॉन्च होगी, Realme की जबरदस्त स्मार्टफोन। Realme C51 मे मिलेंगी, 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर।realme c51 price in philippines


इन सभी को ऑन रखने के लिए इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जिसको चार्ज करेगा 18 वॉट का फास्ट चार्जर। बात करते हैं इसके प्राइस की, तो उसके एक्सपेक्टेड प्राइस है। 11,999 अब बात करें इसके  लॉन्च डेट कि तो एक्सपेक्टेड लॉस 1 अगस्त 2023।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ