Nothing Phone के जैसा हो सकता है,infinix GT सीरीज का डिजाइन। अगले महीने है, लॉन्चिंग डेट।infinix gt series lonch in india

 स्मार्टफोन की दुनिया में टेक कंपनियों का दबदबा कायम है। खैर हम बात करने वाले हैं,infinix की अपकमिंग स्मार्टफोन कि, जिसकी खबरे सामने आईं हैं। बताया जा रहा है कि इस बार कंपनी अलग तरीके की स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Infinix GT सीरीज पर काम कर रही है,यूनिक डिजाइन के साथ जल्द लॉन्च हो सकती है।बड़ी बात यह है कि ये है कि infinix ने कम बजट कीमत वाली स्मार्टफोन पेश कर भारतीय यूजर्स को कई अच्छे स्मार्टफोन दिए हैं। जिसके बाद कंपनी अपनी यूनिक और बेहतरीन GT सीरीज अपकमिंग स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर सकती है।infinix अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु आप आगे पढ़ सकते हैं।

infinix-gt-series-lonch-in-india


यह भी पढ़ें >₹6,200 हज़ार रुपए के कीमत पर लॉन्च हुआ itel A60s स्मार्टफोन। जाने क्या कुछ है खास।itel a60s specs and price philippines


Nothing Phone 2 जैसी होगी,GT सीरीज स्मार्टफोन 

infinix की अपकमिंग स्मार्टफोन GT सीरीज को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टिपस्टर मुकुल शर्मा ने पिक्चर्स के साथ जानकारी शेयर किया है। जिसके बाद मार्केट में खलबली मची हुई है। मैं आपको क्लियर कर दू की इस बार कंपनी अलग तरीके की स्मार्टफोन इंडियन यूजर्स को देने वाली है।डिवाइस में यूनिक डिजाइन साफ नजर आ रहा है। पिक्चर्स में साफ दिखाई दे रहा है कि डिवाइस में कुछ यूनिक डिजाइन नजर आ रहा है। अगर आप तीसरे फोन पर नज़र डालें तो यहां पर फोन बिलकुल हाल ही में लॉन्च हुए नथिंग फोन 2 की तरह दिख रही है ,यानी कि कंपनी ट्रांसपेरेंट बैक पैनल वाला स्मार्ट फोन भी जल्द ला सकती है।


GT सीरीज का कैसा होगा डिजाइन और लुक्स 

टिपस्टर मुकुल शर्मा ने यह भी कहा कि डिवाइस गेमिंग लवर्स को देखते हुए बनाएं जायेगा। हालाकि इसके बारे में सोसल मीडिया पर पिक्चर्स शेयर किया गया है।सोसल मीडिया पर सामने आई तस्वीर के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन मे तीन फोन का बैक पैनल दिखाया गया है हालांकि दो फोन एक तरह के हैं और एक फोन यूनिक डिजाइन के साथ नजर आ रहा है। फ़ोटो मे दो फोन एक तरह के दिख रहे हैं, जिसमे कि 2 कैमरे लगे हुए हैं, साथ ही बैक पर N नाम की ब्रांडिंग दी गई है। हुबहु (Nothing Phone 2)की कॉपी है और एक फोन अली तरीके यानि यूनिक डिजाइन के साथ नजर आ रहा है।Nothing Phone 2 के बारे मे अधिक जानकारी के लिए आप यहां पर ( Nothing Phone 2 )क्लीक करे।

infinix-gt-series-lonch-in-india


यह भी पढ़ें >67W की चार्जिग स्पोर्ट के साथ 3सी सर्टिफिकेशन वेबसाइट लिस्ट हुआ।Xiaomi Mix Fold 3 स्मार्टफोन।xiaomi mix fold 3 leaks


Infinix GT सीरीज लॉन्च टाइमलाइन 

infinix की अपकमिंग स्मार्टफोन GT सीरीज की स्मार्टफोन की बात करूं तो कम्पनी यहां पर बैक पैनल पर दो अलग-अलग सर्कुलर कटआउट दे रही हैं। जिसमें डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता हैं। फिलहाल इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई ख़ास जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी ने फिलहाल इंफिनिक्स जीटी सीरीज लॉन्च टाइमलाइन रिपोर्ट सौंपी है। हालाकि टिप्सर के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन को अगले महीने यानि कि अगस्त महिने तक लॉन्च कर सकती है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ