केवल 26 मिनट में चार्ज होगी, Oppo की यह 5G स्मार्टफोन। Oppo K11 जाने क्या है कीमत।oppo k11 5g price in india flipkart

 चाइनीज टेक कंपनी Oppo अपनी न्यू अपकमिंग स्मार्टफोन Oppo K11 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। जिसको लेकर खूब चर्चा हो रही है। लिक हुए पिक्चर्स के मुताबिक़ यह फोन OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन के जैसा हुबहु दिखता है। लेकिन फिचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में काफी अलग है। कम्पनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 8GB/12GB रैम और 256GB/512GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता और 100W के चार्जिग स्पोर्ट के साथ आता है।कम्पनी ने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को वैश्विक तौर पर लॉन्च नही किया है। चलिए जानते हैं क्या कुछ होने वाला है K11 सिरीज स्मार्टफोन मे।

oppo-k11-5g-price-in-india-flipkart


यह भी पढ़ें >टॉप पांच अपकमिंग स्मार्टफोन जो लॉन्च होगे, अगस्त 2023 में। जाने क्या है फीचर्स और स्पेसिफिकेशन, क़ीमत।


Oppo K11 स्मार्टफोन डिस्पले स्क्रीन 

डिस्पले स्क्रीन कि अगर बात करूं तो कम्पनी इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जो कि (1080x2412 पिक्सेल) का फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के स्पोर्ट के साथ आता है और साथ में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 2160 हर्ट्ज PWM हाई-फ़्रीक्वेंसी डिमिंग, 500 देखने को मिलता है। फोन की डिस्प्ले डिजाइन की बात करे तो आपको फोन के डिस्प्ले के सेंटर में एक पंच-होल कटआउट दिख सकता हैं।सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।


Oppo K11 कैमरा सेंसर 

बात करें Oppo K11 स्मार्टफोन कि कैमरा सेटअप कि तो यहां पर आपको डुअल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता हैं, जिसमे मेन कैमरा सेटअप 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर जो कि OIS सपोर्ट के साथ सोनी IMX890 और में बैक कैमरा के स्पोर्ट मे 112-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस और 2MP मैक्रो डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरा के तौर पर फोन मे 16MP का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा सेंसर विडियो क्वालिटी के मामले में आपको फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग देखने को मिल सकता हैं।


यह भी पढ़ें >ऑफ़र ! सस्ते में मिलेगा,5G स्मार्टफोन। iQOO Z7s 5G जाने क्या है कीमत।iqoo z7s 5g amazon sale today offer


Oppo K11 प्रोसेसर 

Oppo K11 स्मार्टफोन मे प्रोसेसर के तौर पर कम्पनी इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 782G चिपसेट प्रोसेसर का स्पोर्ट दे रही है। OS की जहा तक बात है तो फोन Android 13 पर बेस्ड है और ColorOS 13.1 के साथ काम करती हैं। यह फोन 8GB/12GB रैम और 256GB/512GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ आती है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर फोन मे डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, एक आईआर ब्लास्टर, एक यूएसबी-सी पोर्ट, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे अन्य फीचर्स दे रही है।


oppo-k11-5g-price-in-india-flipkart


Oppo K11 बैटरी लाइफ 

बैटरी पॉवर की अगर बात करें तो यहां पर ओप्पो के 11 स्मार्टफोन मे 5000mAh की बड़ी बैटरी बैकअप दे रही है जिसको चार्ज करने के लिए 100W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया जाएगा। ख़ास बात ये कि कम्पनी का यह लेटेस्ट डिवाइस केवल 26 मिनट में लगभग 100% प्रतिशत चार्ज हो जाती है। कम्पनी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक फोन 1600 चार्ज-डिस्चार्ज होने के बाद 80 प्रतिशत तक चार्ज बचती हैं। बैटरी के मामले में फोन काफी दगड़ा हैं।यह फोन दो कॉलर मून शैडो ग्रे और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।


Oppo K11 कीमत और इडिया लॉन्च डेट 

लॉस्ट में बारी आती है इस फोन की कीमत और लॉन्च डेट कि तो कंपनी ने फिल्हाल इस स्मार्टफोन को स्थानीय मार्केट चीन में लॉन्च किया है हालाकि कम्पनी के तरफ से वैश्विक लॉन्चिंग की जानकारी नहीं दी है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन को 1 अगस्त 2023 को इंडियन मार्केट में लॉन्च करेंगी। क़ीमत की अगर बात करें तो यह फोन फिल्हाल दो वेरिएंट मॉडल 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट मॉडल मे लॉन्च किया है जिसकी कीमत 1,899 युआन इंडियन रुपया में लगभग ₹22,000 रुपये और 2,499 युआन इंडियन रुपया में लगभग ₹29,000 रुपया रखा गया है। फिल्हाल इस फोन Oppo K11 स्मार्टफोन,इंडियन यूजर्स के लिए कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा।


यह भी पढ़ें >डिसकाउंट ऑफर ! Flipkart sale मे मिलेंगी,5G स्मार्टफोन पर जबरदस्त ऑफर Realme 10 Pro 5G स्मार्टफोन।flipkart credit card


oppo-k11-5g-price-in-india-flipkart


Oppo K11 sort full specifications 


Release :- 2023, July 25

OS :- Android 13, ColorOS 13.1

Chipset :- Qualcomm Snapdragon 782G (6 nm)

Camera :- 50MP/2160p

Ram :- 8/12GB

Battery capacity :- 5000mAh 

Size :- 6.7 inches, 108.4 cm2 (~88.2% screen-to-body ratio)

Internal :- 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM

WLAN :- Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, Wi-Fi Direct

Colors :- Moonshadow Gray; Glacier Blue

Charging :- 100W wired, 100% in 26 min (advertised)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ