लॉन्च से पहले लिक हो गया, Oppo Reno 9A स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन। जाने क्या कुछ होने वाला है खास।oppo reno 9a price in india full spece hindi

 लॉन्च से पहले लिक हो गया, Oppo Reno 9A स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन। जाने क्या कुछ होने वाला है खास।oppo reno 9a price in india full spece hindi 


स्मार्टफोन की दुनिया में खलबली मचाने वाली कंपनी ओप्पो अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Oppo Reno 9A को लेकर आजकल काफी चर्चा में हैं। जी हां दोस्तो आप सही सुन रहे हैं, Oppo जल्द ही ग्लोबल मार्केट में Oppo Reno 9A स्मार्टफोन को लॉन्च करने कि तैयारी में है। यह स्मार्ट फोन पिछले साल 2022 में लॉन्च हुए Oppo Reno 7A के उत्तराधिकारी के तौर पर लॉन्च कर किया जायेगा। द टेक आउटलुक की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक डिवाइस के सभी स्पेसिफिकेशंस और लुक्स सामने आ चूके है। चलिए जानते हैं क्या कुछ होने वाला है इस Oppo Reno 9A स्मार्टफोन मे।

oppo-reno-9a-price-in-india-full-spece-hindi
Oppo reno 7pictur


यह भी पढ़े >Vivo दे रहा, Vivo Y35 स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर। जाने कीतना मिलेगा डिस्काउंट ऑफर।vivo y35 exchange offer


टेक आउटलुक फंडामेंटल रिसर्च के तौर पर इस स्मार्टफोन मे 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन के साथ एक कॉर्नर पंच-होल डिस्प्ले है, जहां पर सेल्फी कैमरा के तौर पर फ्रंट-फेसिंग कैमरा स्थित है। पीछे की तरफ, शीर्ष पर स्थित एक आयताकार चमकदार खंड है। इस सेक्शन में डुअल एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता हैं।


  • Oppo Reno 9A: डिस्पले स्क्रीन 

सबसे पहले हम बात करेंगे इस स्मार्ट फोन कि डिस्प्ले स्क्रीन कि तो यहां पर कंपनी के तरफ से अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है, हालाकि द टेक आउटलुक के रिपोर्ट के अनुसार इस Oppo Reno 9A स्मार्टफोन मे 6.4 इंच का AMOLED ( FHD + रिज़ॉल्यूशन,) डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिल सकता हैं, और साथ मे 90Hz रिफ्रेश रेट स्पोर्ट दिया जाएगा। security settings के लिए अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ यह स्मार्ट फोन लैस है।


  • Oppo Reno 9A: कैमरा सेटअप 

कैमरा सेटअप कि ओर देखे तो यहां पर कंपनी के तरफ से इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता हैं, जिसमे बैक कैमरा सेटअप 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा साथ मे 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर के साथ यह स्मार्ट फोन आता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है। 


यह भी पढ़े >Redmi Note 12 पर मिल रहा है,₹5,000 हज़ार रूपए तक का डिस्काउंट ऑफर।flipkart big saving days 2023


  • Oppo Reno 9A: प्रोसेसर 

प्रोसेसर कि अगर बात करूं तो यहां पर फिलहाल कम्पनी के तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट प्रोसेसर दिया जायेगा और यह स्मार्ट फोन 8 जीबी रैम, 8 जीबी वर्चुअल रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। यह ColorOS 13 एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड है। कैनेक्टविटी के लिए इस फोन मे ,सिम सपोर्ट, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसी अन्य कैनेक्टविटी के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर लॉन्च किया जायेगा।

oppo-reno-9a-price-in-india-full-spece-hindi
Oppo reno 7पिक्चर्स 


  • Oppo Reno 9A: बैटरी लाइफ 

Oppo Reno 9A स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ स्टाइल की ओर देखे तो यहां पर 4500mah की बडी बैटरी बैकअप दिया जायेगा और साथ मे क्विक चार्ज 2.0/यूएसबी पीडी 2.0 चार्जिंग प्रोटोकॉल को सपोर्ट करेगा। फिलहाल इसके चार्चिन्ग स्पोर्ट के बारे में कोई जानकारी साझा नही किया गया है। इस स्मार्टफोन का वजन लगभग 183 ग्राम का हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इस Oppo Reno 9A स्मार्टफोन को सबसे पहले जापानी बाजार में नाइट ब्लैक और मून व्हाइट जैसे कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जायेगा, क़ीमत और इंडियन मार्केट में कब तक लॉन्च होगा इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।


यह भी पढ़े >लॉन्च से पहले लिक हो गया, Realme GT Neo 5 Pro के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन। जाने कब तक होगा लॉन्च

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ