Tecno लॉन्च कर दिया अपना, प्रिमियम स्मार्टफोन Camon 20 Premier 5G।tecno camon 20 premier 5g amazon

 टेक्नो ने पिछले महीने इंडियन मार्केट में अपने तीन जबरदस्त स्मार्टफोन COMON सिरीज के स्मार्टफोन जैसे Tecno Camon 20 ,  Camon 20 Pro 5G और  Camon 20 Premier 5G लॉन्च किया था,उस समय कंपनी ने Camon 20 Premier 5G स्मार्टफोन के बिना मूल्य निर्धारित किए बीना उतरी थी। लेकिन अब खबर मिली है कि, कंपनी Camon 20 Premier 5G स्मार्टफोन के कीमत की जानकारी दे दी गई है। फोन 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिवाइस में डाइमेंशन 8050 SoC, 50MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप, 32MP सेल्फी कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। कई सारे अन्य फीचर्स दिया गया है।Camon 20 Premier 5G स्मार्टफोन के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु आप आगे पढ़ सकते हैं।




यह भी पढ़ें >कंपनी ने किया, Oppo Reno 10 सिरीज स्मार्टफोन को,JioMart पर लिस्ट।oppo reno 10 expected price in india


Camon 20 Premier की कीमत 

Camon 20 Premier 5G स्मार्टफोन की कीमत की अगर बात करूं तो कम्पनी इस स्मार्टफोन कि कीमत लगभग ₹29,000 हज़ार रुपए रखा है। फोन को अगले सप्ताह लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफार्म एमेजॉन पर खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन को को दो कॉलर सेरेनिटी ब्लू और डार्क वेल्किन ऑप्शन में आता है।ग्राहक इस फोन को अमेज़न प्राइम डे किकस्टार्टर सेल के दौरान खरीद सकते हैं।




Camon 20 Premier डिस्पले स्क्रीन 

Tecno Camon 20 Premier 5G स्मार्टफोन की डिस्पले स्क्रीन 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलता है,जिसमें FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट का स्पोर्ट दिया गया है।स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्पीकर भी हैं।




Camon 20 Premier कैमरा सेटअप 

कैमरा सेटअप कि अगर बात करें तो यहां पर कंपनी की ओर से Tecno Camon 20 Premier 5G स्मार्टफोन मे ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसने बैक कैमरा सेटअप रियर-फेसिंग कैमरे में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 108MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा एगल और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरा की बात करू तो विडियो कॉलिंग और फोटोग्राफी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है।




Camon 20 Premier प्रोसेसर 

अब बारी आती है,Tecno Camon 20 Premier 5G स्मार्टफोन कि चिपसेट प्रोसेसर की तो डिवाइस में ऑक्टा-कोर डाइमेंशन 8050 चिपसेट प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे ARM G77 MC9 GPU के साथ जोड़ा गया है। फोन में 8GB LPDDR4X रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। सॉफ्टवेयर के लिए, हैंडसेट शीर्ष पर HiOS 13 स्किन के साथ बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड है।



Camon 20 Premier बैटरी लाइफ स्टाइल 

Tecno Camon 20 Premier बैटरी परफॉर्मेंस की जहां तक बात है तो कम्पनी इस स्मार्टफोन मे 5,000mAh की बड़ी बैटरी लाइफ स्टाइल से लैस है जो 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।Camon 20 Premier फोन की कनेक्टिविटी के के तौर पर, डिवाइस में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी-सी पोर्ट ब्लेयर अन्य फीचर्स दिया गया हैं।


यह भी पढ़ें >26 जुलाई को लॉन्च होगी, Sumsung की फोल्डर स्मार्टफोन।Galaxy Z Flip 5 और Fold 5।samsung galaxy z fold 5 specs




Tecno CAMON 20 Premier 5G full specs


Specs:

• 6.67-inch Full HD+ AMOLED display with 120Hz refresh rate

• TSMC N6 (6nm) Mediatek Dimensity 8050

• 8GB RAM/512GB ROM

• 50MP f/1.77 RGBW-Pro, OIS (main) + 108MP f/2.2 (ultrawide/macro) + 2MP f/2.4 (portrait) with LED flash + Laser autofocus, triple rear camera

• 32MP f/2.45 punch hole front camera with Dual LED flash

• Android 13 OS

• 5,000mAh battery + 45W Super Charger

• usb type-c port, stereo dual speakers, in-display fingerprint scanner


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ