Huawei लॉन्च करने जा रहा है, धमकेदार स्मार्टफोन।Huawei Nova Y91। जाने क्या कुछ होने वाला है खास। huawei nova y91 price in india hindi full specifications

 Huawei लॉन्च करने जा रहा है, धमकेदार स्मार्टफोन।Huawei Nova Y91। जाने क्या कुछ होने वाला है खास।huawei nova y91 price in india hindi full specifications 


स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Huawei अपने नए अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर आजकल काफी चर्चा में है। जी हां दोस्तो आप सही सुन रहे हैं,Huawei अपनी जबरदस्त अपकमिंग स्मार्टफोन Huawei Nova Y91 को लॉन्च करने कि तैयारी में है। इस फोन मे दमदार 7000mah की बैटरी बैकप दिया जायेगा। कम्पनी के तरफ से इस स्मार्टफोन Huawei Nova Y91 के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकीन इसकी जो स्पेसिफिकेशन है।फोन के दो स्टोरेज ऑप्शन- 128GB और 256GB के साथ 8GB रैम के साथ अपने अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। क्या कुछ होने वाला है खास चलिए जानते हैं।

huawei-nova-y91-price-in-india-hindi-full-spesificesion


यह भी पढ़े >25 मई को लॉन्च होगा,Vivo का जबरदस्त स्मार्टफोन। Vivo Y36 5G। जाने स्पेसिफिकेशन और फीचर्स।


Huawei Nova Y91: डिस्पले 

सबसे पहले हम बात करेंगे इस फोन के डिस्पले स्क्रीन कि तो यहां पर कम्पनी के तरफ से इस स्मार्टफोन मे 6.95-इंच फुल-एचडी+ (2376 x 1080 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले। साथ मे डिसप्ले पैनल 90 हर्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करता है,और 270 हर्ट्ज़ के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है।फोन में सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है।


Huawei Nova Y91: प्रोसेसर 

प्रोसेसर की अगर हम बात करे तो कम्पनी यहां पर प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया जा सकता है। जिसे 8जीबी रैम और 256जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर देखने को मिल सकता है। यह स्मार्टफोन Huawei Nova Y91 Android 13 बेस्ड है, EMUI 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स बैक पैनल पर एक आकर्षक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल स्पोर्ट देखने को मिल सकता है।


Huawei Nova Y91: कैमरा सेटअप 

Huawei Nova Y91 स्मार्टफोन कि कैमरा सेटअप कि अगर बात करें तो यह पर आपको मेन कैमरा सेटअप 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जो कि LED फ्लैश लाइट के साथ कनेक्ट आता है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। सेल्फी कैमरा 8-मेगापिक्सल सेंसर से लैस है।फोन का वजन लगभग 214 ग्राम वजनी हो सकता है।इस फोन का डाइमेंशन 171.6mm x 79.9mm x 8.9mm है। फोन के कलर की अगर देखे तो मूनलाइट सिल्वर और स्टाररी ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

huawei-nova-y91-price-in-india-hindi-full-spesificesion


Huawei Nova Y91: बैटरी बैकप 

बैटरी बैकअप लाइफ स्टाइल स्टेटमेंट की अगर हम बात करे तो कम्पनी यहां पर Huawei Nova Y91 फोन मे 7000mAh की बैटरी बैकप देखने को मिल सकता है जिसको चार्ज करने के लिए 22.5 वॉट कि फास्ट चार्जिग स्पोर्ट के साथ आता है। फोन की सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। यह डुअल-सिम, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 801.एसी, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। 


यह भी पढ़े >टॉप फाइव Realme अपकमिंग स्मार्टफोन जो लॉन्च होगे जून 2023 में,जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।


Huawei Nova Y91: लॉन्च डेट और कीमत 

लॉस्ट में हम बात करेगे लॉन्च डेट और प्राइस रेंज कि तो यहां पर कम्पनी ने अभी तक कोई ऑफिसियल तौर पर कोई खुलासा नहीं किया गया है। हालाकि कम्पनी ने  Huawei Nova Y91 स्मार्टफोन को सोमवार को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। लेकीन कम्पनी इस फोन इंडियन मार्केट में कब तक लॉन्च करेगी। इसकी कोई जानकारी नहीं है। माना जा रहा है कि इस फोन को अगले महीने यानी जून तक इंडियन मार्केट में देखने को मिल सकता है। अब बात करते हैं, इसकी एक्सपेक्टेड प्राइस रेंज के बारे मे भी कोई जानकारी चाहते नहीं आया है।


    Huawei Nova Y91 : फुल स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.95-इंच फुल-एचडी+ (2376 x 1080 पिक्सल) एलसीडी,90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्पोर्ट और 270 हर्ट्ज़ के टच सैंप्लिंग रेट


प्रोसेसर: ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट ,EMUI 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स बैक पैनल


रैम: 8 जीबी


स्टोरेज: 256 जीबी


रियर कैमरा: 50 मेगापिक्सल प्राथमिक कैमरा+LED फ्लैश लाइट,2 मेगापिक्सल का डेप्थ शूटर कैमरा सेटअप


फ्रंट कैमरा: 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेटअप 


बैटरी: 7000mah बैटरी बैकप,22.5 WAT की फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट,टाइप सी पोर्ट,


ओएस: डिवाइस आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 बेस्ड 


लॉच: जून 2023 अनुमानित 


प्राइस:.... अनुमानित 


अन्य: फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक, डुअल सिम, बुलुथुथ 4G,5G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, USB,टाइप सी पोर्ट,



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ