Poco दे रहा है,अपने टॉप पांच स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर।1.POCO F5 2.POCO X5 Pro 5G ।axis bank flipkart credit card

 Poco दे रहा है,अपने टॉप पांच स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर।1.POCO F5 2.POCO X5 Pro 5G ।axis bank flipkart credit card


Poco अपने यूजर्स के लिए एक जबरदस्त ऑफर लेकर आया है। बतादे की फ्लिपकार्ड पर Flipkart Big Saving Days Sale शुरू हो चुकी है।Flipkard पर यह ऑफर 10 जून से लेकर 14 जून तक चलेगा, जिसमे आपको Poco का फाइव धांसू स्मार्टफोन जैसे Poco X5 5G, Poco M5, Poco C55, Poco C51 और Poco C50 जैसे अन्य स्मार्ट फोन पर आपको ₹5000 हज़ार रूपए का डिस्काउंट ऑफर मिल सकता हैं। कम्पनी ने इन सारे स्मार्ट फोन के कीमतों में भारी कटौती की है। इसके अलावा सेल में आईसीआईसीआई, एचडीएफसी और एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी कर हजारों रुपये बचत कर सकते है।सेल के दौरान Xiaomi सब-ब्रांड के हाई-एंड स्मार्टफोन जैसे Poco F5 और Poco X5 Pro 5G कैशबैक और डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं।

axis-bank-flipkart-credit-card


यह भी पढ़े >कम्पनी ने किया,iQOO Neo 7 Pro 5G स्मार्टफोन कि लॉन्च डेट कन्फर्म। इस दिन होगा लॉन्च।


इस Flipkart Big Saving Days Sale मे हम आपके लिए पांच ऐसे स्मार्ट फोन है,जिस पर आपको जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर मिल सकता हैं। 1.POCO F5 2.POCO X5 Pro 5G 3.POCO X5 5G 4.POCO M5 5.POCO C51 6.POCO C50 7.POCO C55 चलिए जानते हैं, किस पर हैं कितना डिस्काउंट ऑफर।


POCO F5: फुल स्पेसिफिकेशन

कम्पनी ने Poco F5 की कीमत लॉन्च के समय ₹29,999 रुपये थी।लेकिन Flipkart Big Saving Days Sale में इसकी कीमत लगभग ₹26,999 रुपये की की हो गई,यानी पूरे 3000 रुपये का फायदा। प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 चिपसेट प्रोसेसर है। फोन एमआईयूआई 14 प्री-इंस्टॉल्ड के साथ एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है।Poco F5 मे ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे 64 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा लेंस, साथ मे 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस है, सेल्फी कैमरा के तौर पर 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी है।


POCO X5 Pro 5G : फुल स्पेसिफिकेशन

हमारे लिस्ट में दुसरे नम्बर पर है,Poco के तरफ से आने वाले POCO X5 Pro 5G स्मार्टफोन, इस स्मार्टफोन कि लॉन्चिंग से कीमत ₹22,999 रुपये थी लेकिन Flipkart Big Saving Days Sale में इसकी कीमत लगभग ₹20,999 रुपये हो गई। इस स्मार्टफोन मे 108 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है दिया गया है और यहां पर 5,000mah की बड़ी बैटरी बैकअप देखने को मिलता है। कम्पनी के तरफ से फोन प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट प्रोसेसर से लैस है, साथ डिस्पले स्क्रीन 6.67 इंच Xfinity एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में डोल्बी विजन और डोल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन पर पूरे ₹2,000 का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर मिलता है।


POCO X5 5G: फुल स्पेसिफिकेशन

हमारे लिस्ट में तीसरे नम्बर पर है,POCO X5 5G इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग समय की कीमत ₹18,999 रुपये थी लेकिन Flipkart Big Saving Days Sale में इसकी कीमत लगभग ₹14,999 हो गई। इस स्मार्टफोन पर आपको ₹4,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर मिल सकता हैं। कम्पनी के तरफ से इस स्मार्टफोन मे 6.67-इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड का बड़ा डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलता है। प्रोसेसर के तौर पर यहां पर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। बैटरी लाइफ कि अगर बात करूं तो यहां पर कंपनी के तरफ से इस POCO X5 5G स्मार्टफोन मे 5000mah की बैटरी बैकअप देखने को मिलता है और साथ फोटोग्राफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया जायेगा।


यह भी पढ़े >Xiaomi लॉन्च किया जबरदस्त स्मार्टफोन।Xiaomi Civi 3 Disney। जाने क्या है, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।



POCO M5: फुल स्पेसिफिकेशन

अब बारी आती है हमारे लिस्ट में चौथे स्थान कि यहां पर Poco के तरफ से आने वाले POCO M5 स्मार्ट फोन इसकी लॉन्चिंग समय की कीमत ₹12,499 रुपये थी लेकिन Flipkart Big Saving Days Sale में इस्की कीमत लगभग ₹8,499 रुपये हों गई। इस स्मार्टफोन पर आपको पूरे ₹4,000 रूपए का एडिसन्ल डिस्काउंट ऑफर दिया जायेगा। इस फोन की डिस्प्ले स्क्रीन कि अगर बात करें तो यहां पर 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के स्पोर्ट और भी 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच का फुल एचडी प्लस स्मार्ट डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलता है। प्रोसेसर के तौर पर यहां पर मीडियाटेर हीलियो G99 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है।POCO M5 स्मार्ट फोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसको मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप दिया गया है और साथ में 5000mah की बड़ी बैटरी बैकअप भी देखने को मिलता है।



POCO C55 : फुल स्पेसिफिकेशन

लॉस्ट में बारी आती है हमारे लिस्ट में पांचवे नम्बर की तो यहां पर है,Poco के तरफ से आने वाले POCO C55 स्मार्टफोन लॉन्च के समय इसकी कीमत ₹9,499 रुपये रखी गई थी,लेकिन Flipkart Big Saving Days Sale में इसकी कीमत लगभग ₹7,749 रुपये हो गई। डिस्प्ले स्क्रीन कि अगर बात करें तो यहां पर कंपनी के तरफ से इस स्मार्टफोन मे 6.71 इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड का एचडी प्लस पैनल डिस्पले दिया गया है। फोन मे 5000mah की बड़ी बैटरी बैकअप देखने को मिलता है। प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा सेटअप कि ओर देखे तो यहां पर POCO C55 स्मार्टफोन मे ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमे मेन कैमरा के तौर पर फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सेल का कैमरा सेटअप है। यह स्मार्ट फोन प्रीमियम लेदर जैसी डिजाइन वाला स्टाइलिश स्मार्टफोन है। यह एक प्रीमियम लेदर जैसी डिजाइन वाला स्टाइलिश स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन पर आपको 2000 रुपया का जबरदस्त ऑफर दिया जायेगा।


यह भी पढ़े >itel ने लॉन्च किया सुरज की रोशनी में रंग बदले वाला स्मार्टफोन।itel S23। कीमत मात्र ₹8,799 रूपए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ