infinix लॉन्च किया, VIP चार्चिंग स्पोर्ट के साथ,108MP कैमरा सेटअप वाली जबरदस्त स्मार्टफोन।infinix Note 30 VIP।infinix note 30 vip launch date
infinix ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन infinix Note 30 सीरीज Infinix Note 30 VIP को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्ट फोन infinix Note 12 VIP स्मार्टफोन सक्सेसर के बाद लॉन्च किया गया है। इस फोन मे खास बात यह है कि यह बाइपास चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले और 12जीबी रैम और 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी का मानना है यह टेक्नोलॉजी फोन के टेंप्रेचर को 7 डिग्री तक कम कर सकता है। चलिए जानते हैं क्या कुछ होने वाला है खास infinix Note 30 VIP स्मार्टफोन मे।
यह भी पढ़े >लॉन्च से पहले लिक हो गया, Oppo Reno 9A स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन। जाने क्या कुछ होने वाला है खास।
infinix Note 30 VIP: डिस्पले स्क्रीन
सब्से पहले हम बात करेंगे इस स्मार्ट फोन डिस्पले स्क्रीन कि तो यहां पर कम्पनी के तरफ से इस स्मार्टफोन मे 6.67 इंच का AMOLED (1080x2400 पिक्सल रेजॉलूश)डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलता है।120Hz का रिफ्रेश रेट और 900 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के तौर पर लॉन्च किया गया है। secrutry के लिए अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
infinix Note 30 VIP: चिपसेट प्रोसेसर
Infinix Note 30 VIP स्मार्टफोन मे प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है और यह स्मार्ट फोन 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मे मौजूद हैं।ओएस की जहा तक बात है तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड हैं और XOS 13 के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस काम करता है। इस Infinix Note 30 VIP स्मार्टफोन को तीन कॉलर मैजिक ब्लैक, ग्लेशियर वाइट और रेसिंग एडिशन कलर ऑप्शन मे लॉन्च किया गया है।
infinix Note 30 VIP: कैमरा क्वालिटी
कैमरा क्वालिटी पर नजर डालें तो यहां पर Infinix Note 30 VIP स्मार्टफोन मे ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमे मेन कैमरा सेटअप 108MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप जी की क्वॉड एलईडी फ्लैश के साथ लेंस है। साथ मे 2MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर के साथ यह स्मार्ट फोन आता है। सेल्फी कैमरा के तौर पर यहां पर ड्यूल एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 32MP का कैमरा सेंसर दिया गया है।
यह भी पढ़े >Vivo दे रहा, Vivo Y35 स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर। जाने कीतना मिलेगा डिस्काउंट ऑफर
infinix Note 30 VIP: बैटरी लाइफ स्टाइल स्टेटमेंट और कीमत
बैटरी पॉवर के तौर पर इस फोन मे 5000mah की बड़ी बैटरी बैकअप देखने को मिलता है जिसको चार्ज करने के लिए 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के 68 वॉट की फास्ट चार्जिग स्पोर्ट देखने को मिलता है।कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं। प्राइस रेंज कि बात करूं Infinix Note 30 VIP स्मार्टफोन कि कीमत ग्लोबल मार्केट में 299 डॉलर इंडियन रुपया में लगभग ₹24,600 रुपये रखा गया था। हालाकि इंडियन मार्केट में कब तक लॉन्च होगा इसके बारे में कोई जानकारी सामने नही आई है।


0 टिप्पणियाँ